ETV Bharat / entertainment

WATCH: सोनू निगम ने पद्म पुरस्कारों पर कसा तंज, किशोर कुमार-अलका याग्निक समेत इन सिंगर्स के लिए मांगा इंसाफ - SONU NIGAM ON PADMA AWARDS

पद्म अवॉर्ड्स की घोषणा के बाद सिंगर सोनू निगम निराश नजर आए. वीडियो शेयर कर उन्होंने कुछ कलाकारों के लिए न्याय की मांग की.

Sanu Nigam dissatisfy with Padma Award
सोनू निगम ने पद्म अवॉर्डज पर जताई निराशा (ANI/IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 27, 2025, 6:06 PM IST

मुंबई: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म अवॉर्ड्स घोषित किए गए जिसके बाद सिंगर सोनू निगम ने इस पर अपनी निराशा व्यक्त की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए भारतीय सिनेमा के कुछ लीजेंडरी और टैलेंटेड कलाकारों और सिंगर्स को पुरस्कार ना मिलने पर तंज कसा है. जिसमें उन्होंने किशोर कुमार, यलका याग्निक, श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान के लिए इंसाफ की मांग की.

पद्म अवॉर्ड पर सिंगर ने उठाए सवाल

सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए भारत के लीजेंडरी सिंगर किशोर कुमार को लेकर कहा कि अब उन्हें पद्म श्री भी नसीब नहीं हुआ है. वहीं मोहम्मद रफी के बारे में कहा कि उन्हें सिर्फ पद्म श्री तक ही समेत कर रख दिया. इनके अलावा उन्होंने श्रेया घोषाल समेत कला के अलग-अलग क्षेत्रों में अतुलनीय योगदान देने वाले कलाकारों के लिए भी इंसाफ की मांग की.

दो ऐसे सिंगर्स जिन्होंने पूरी दुनिया के सिंगर्स को इंस्पायर किया. जिनमें से एक तो हमने पद्म श्री पर ही सिमटा दिया है वो हैं- मोहम्मद रफी साहब और एक हैं जिन्हें पद्म श्री भी नसीब नहीं हुआ है वो हैं- किशोर कुमार जी. मरणोपरांत अवॉर्ड्स मिल रहे हैं ना? इनके अलावा यलका याग्निक जी का इतना लंबा और कमाल का करियर रहा है, उन्हें कुछ नहीं मिला अभी तक. श्रेया घोषाल, बहुत समय से वो भी अपनी कला का लोहा मनवा रही हैं, उनको भी मिलना चाहिए. सुनिधि चौहान, उन्होंने भी एक पूरी जनरेशन को अपनी आवाज से इंस्पायर किया है उन्हें भी कुछ नहीं मिला अभी तक. ऐसे कौन से नाम हैं जो किसी भी फील्ड के हों चाहें वो गायन हो या एक्टिंग हो या साइंस हो या लिटरेचर, जिन्हें आपको लगता है कि इंसाफ नहीं मिला. कमेंट्स में लिखो और हमारा ज्ञान बढ़ाओ'.

सोनू निगम (सिंगर)

इन सिगंर्स को मिले पद्म अवॉर्ड्स

1. शारदा सिन्हा (प्रसिद्ध लोक गायिका)- पद्म विभूषण से सम्मानित

2. पंकज उदास (लीजेंडरी गजल गायक)- पद्म भूषण से सम्मानितट

3. अरिजीत सिंह (प्लेबैक सिंगर)- पद्म श्री से सम्मानित

4. जसपिंदर नरुला (प्लेबैक सिंगर)- पद्म श्री से सम्मानित

इन पुरस्कारों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मार्च-अप्रैल 2025 में राष्ट्रपति भवन में विजेताओं को प्रदान करेंगी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म अवॉर्ड्स घोषित किए गए जिसके बाद सिंगर सोनू निगम ने इस पर अपनी निराशा व्यक्त की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए भारतीय सिनेमा के कुछ लीजेंडरी और टैलेंटेड कलाकारों और सिंगर्स को पुरस्कार ना मिलने पर तंज कसा है. जिसमें उन्होंने किशोर कुमार, यलका याग्निक, श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान के लिए इंसाफ की मांग की.

पद्म अवॉर्ड पर सिंगर ने उठाए सवाल

सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए भारत के लीजेंडरी सिंगर किशोर कुमार को लेकर कहा कि अब उन्हें पद्म श्री भी नसीब नहीं हुआ है. वहीं मोहम्मद रफी के बारे में कहा कि उन्हें सिर्फ पद्म श्री तक ही समेत कर रख दिया. इनके अलावा उन्होंने श्रेया घोषाल समेत कला के अलग-अलग क्षेत्रों में अतुलनीय योगदान देने वाले कलाकारों के लिए भी इंसाफ की मांग की.

दो ऐसे सिंगर्स जिन्होंने पूरी दुनिया के सिंगर्स को इंस्पायर किया. जिनमें से एक तो हमने पद्म श्री पर ही सिमटा दिया है वो हैं- मोहम्मद रफी साहब और एक हैं जिन्हें पद्म श्री भी नसीब नहीं हुआ है वो हैं- किशोर कुमार जी. मरणोपरांत अवॉर्ड्स मिल रहे हैं ना? इनके अलावा यलका याग्निक जी का इतना लंबा और कमाल का करियर रहा है, उन्हें कुछ नहीं मिला अभी तक. श्रेया घोषाल, बहुत समय से वो भी अपनी कला का लोहा मनवा रही हैं, उनको भी मिलना चाहिए. सुनिधि चौहान, उन्होंने भी एक पूरी जनरेशन को अपनी आवाज से इंस्पायर किया है उन्हें भी कुछ नहीं मिला अभी तक. ऐसे कौन से नाम हैं जो किसी भी फील्ड के हों चाहें वो गायन हो या एक्टिंग हो या साइंस हो या लिटरेचर, जिन्हें आपको लगता है कि इंसाफ नहीं मिला. कमेंट्स में लिखो और हमारा ज्ञान बढ़ाओ'.

सोनू निगम (सिंगर)

इन सिगंर्स को मिले पद्म अवॉर्ड्स

1. शारदा सिन्हा (प्रसिद्ध लोक गायिका)- पद्म विभूषण से सम्मानित

2. पंकज उदास (लीजेंडरी गजल गायक)- पद्म भूषण से सम्मानितट

3. अरिजीत सिंह (प्लेबैक सिंगर)- पद्म श्री से सम्मानित

4. जसपिंदर नरुला (प्लेबैक सिंगर)- पद्म श्री से सम्मानित

इन पुरस्कारों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मार्च-अप्रैल 2025 में राष्ट्रपति भवन में विजेताओं को प्रदान करेंगी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.