उत्तराखंड: राष्ट्रीय खेलों के चल रहे 38वें संस्करण में पहले से ही कुछ प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच सोमवार को बेंगलुरु के एक 15 वर्षीय लड़के ने ओलंपिक मेडलिस्ट को हराकर खेल जगत में हलचल मचा दी.
उत्तराखंड नेशनल गेम्स में ओलंपिक मेडलिस्ट को हार का सामना
बेंगलुरु के जोनाथन एंटनी ने उत्तराखंड नेशनल गेम में शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता सरबजोत सिंह और प्रसिद्ध निशानेबाज सौरभ चौधरी को 10 मीटर एयर पिस्टल में हराकर स्वर्ण पदक जीता है.
सरबजोत सिंह नेशनल गेम्स में चौथे स्थान पर रहे
नेशनल गेम्स में सरबजोत सिंह भी शामिल थे जिन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम मुकाबले में मनु भाकर के साथ पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. लेकिन वह प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर रहे. जोनाथन एंटनी ने फाइनल में कर्नाटक के लिए शानदार 240.7 अंक हासिल किए, जबकि रविंदर सिंह 240.3 अंक के साथ दूसरे और गुरप्रीत सिंह 220.1 अंक के साथ तीसरे स्थान पर थे.
Finally us Jonathan's getting the recognition we deserve. Jonathan Antony, 15, beats Olympic bronze medallist Sarabjot Singh and Saurabh Choudhary to become youngest National Games champion in 10m air pistol. pic.twitter.com/Bzd5qWZVUs
— jonathan selvaraj (@jon_selvaraj) February 3, 2025
गोल्ड जीतने के बाद एंटनी ने क्या कहा?
नेशनल गेम्स में गोल्ड जीतने के बाद एंटनी ने कहा, 'मैं इस जीत से रोमांचित हूं, ऐसे प्रतिभाशाली निशानेबाजों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करना जिन्होंने उच्चतम स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है, इस जीत को और भी सार्थक बनाता है. आज मेरा दिन था और मुझे इस बात पर गर्व है कि यह सब कैसे हुआ.'
उत्तराखंड नेशनल गेम्स में मेडल टैली
38वें नेशनल गेम में पदक तालिका की बात करें तो अब तक कर्नाटक 22 गोल्ड, 10 सिल्वर और 10 कांस्य के साथ टोटल 42 मेडल जीतकर शीर्ष पर बना हुआ है. जबकि सर्विसेज 38, महाराष्ट्र 61, मणिपूर 26 और मध्यप्रदेश 20 मेडल के साथ क्रमश दूसरे तीसरे चौथे और पांचवें नंबर पर हैं.