नालंदा: बिहार के राजगीर में हॉकीइंडिया के कोच हरेंद्र सिंह और भारतीय महिला हॉकी की कप्तान सलीमा टेटे ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. दोनों ने हॉकी इंडिया एवं राज्य सरकार की तारीफ़ की. बता दें कि नालंदा के राजगीर स्थित 'बिहार खेल अकादमी' सह 'हॉकी स्टेडियम' पूरी तरह से सज धजकर तैयार हो चुका है. जहां कल 11 नवंबर से एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है.
नए हॉकी स्टेडियम की सराहना : इस टूर्नामेंट में भारत सहित 6 एशियाई देशों की टीमें अपना हिस्सा ले रही हैं. आज मैच से पहले भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह और कप्तान सलीमा टेटे ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने अपने अंदाज़ में कोच हरेंद्र सिंह ने बिहार सरकार द्वारा हॉकी के लिए विश्वस्तरीय स्टेडियम के निर्माण की सराहना की.
हरेन्द्र सिंह, कोच, महिला हॉकी टीम, भारत (ETV Bharat) ''बिहार सरकार, हॉकी इंडिया और पूरी टीम इंडिया का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने इस भव्य आयोजन को संभव बनाया है. हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है और हर मैच के लिए रणनीति बनाई जा चुकी है. खिलाड़ियों के साथ मैच की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई है. हम किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं.''- हरेन्द्र सिंह, कोच, महिला हॉकी टीम, भारत
11 नवंबर को टीम मलेशिया से टक्कर : कप्तान सलीमा टेटे ने इस टूर्नामेंट को आगामी विश्व कप की तैयारी के लिहाज से महत्वपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान हर मैच पर है, नतीजों पर नहीं. टीम में युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो 2026 के विश्व कप के लिए एक सुनहरा अवसर है. उन्होंने आगे कहा कि टीम जीत के लिए पूरी तरह से तैयार है और पहले मैच में मलेशिया से कड़ी टक्कर की उम्मीद है.
''आज के दौर में कोई भी टीम कमज़ोर नहीं होती. हर मैच एक चुनौती है. युवा खिलाड़ियों को मैदान पर खुलकर खेलने की आज़ादी दी गई है, ताकि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें. देश के इतिहास में ऐसा बहुत कम देखने को मिला होगा कि भारतीय टीम कोच के तौर पर बतौर अपने घर में मैच कराई हो. ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है.''-सलीमा टेटे, कप्तान, महिला हॉकी टीम, भारत
'जीत के लिए मैदान में उतरेगी टीम इंडिया' : आईएए नालंदा का राजगीर जिस तरह से आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का हब बना था, वो दिन दूर नहीं कि अब यहां से विभिन्न खेलों में खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. इसके लिए राज्य सरकार और खेल मंत्रालय का तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं. इसके साथ ही भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा ने कहा कि टीम का लक्ष्य इस टूर्नामेंट में जीत हासिल करना है और वे इसके लिए पूरी कोशिश करेंगी.
ये भी पढ़ें-