ETV Bharat / state

'बिहार में न्याय के साथ विकास पर जोर', झंडोत्तोलन के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का संबोधन - REPUBLIC DAY 2025

गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया. उन्होंने कहा कि न्याय के साथ विकास पर सरकार का जोर है.

Arif Mohammed Khan
आरिफ मोहम्मद खान ने झंडोत्तोलन किया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 26, 2025, 7:01 AM IST

Updated : Jan 26, 2025, 11:08 AM IST

पटना: भारत गणराज्य के आज 75 वर्ष पूरे हो गए हैं. आज देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. देशभर में तिंरगा फहराया जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने झंडोत्तोलन किया. सुबह 9 बजे गवर्नर ने तिरंगा फहराया. इस दौरान 15 विभागों की झाकियां निकाली गई. गांधी मैदान में होने वाले मुख्य कार्यक्रम को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव हुआ है. साथ ही सुरक्षा की कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

'बिहार में न्याय के साथ विकास पर जोर': वहीं, झंडोत्तोलन के बाद राज्यवासियों को संबोधित करते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि बिहार सरकार ने न्याय के साथ विकास पर जोर दिया है. राज्य में कानून का राज है और इसे बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि पुलिस बल की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. थानों की संख्या बढ़ाई गई है. पुलिस के लिए संसाधन बेहतर किया जा रहा है. अब तक 20 लाख से अधिक लोग आपातकालीन सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं.

गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह (ETV Bharat)

गांधी मैदान में 15 झांकियों का प्रदर्शन: गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान में 15 झांकियों का प्रदर्शन हुआ. झांकियों में पहले स्थान पर उद्योग विभाग की झांकी रही. दूसरे स्थान पर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग और जीविका की झांकी रही, जबकि तीसरे स्थान पर खेल विभाग की झांकी रही.

गांधी मैदान में 15 झांकियों का प्रदर्शन (ETV Bharat)

सीएम ने फहराया तिरंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास में राष्ट्रध्वज फहराया. इसके बाद वह गांधी मैदान के लिए निकल गए. जहां मुख्य समारोह आयोजित किया गया है.

हाईकोर्ट में भी झंडोत्तोलन: 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना हाइकोर्ट के पश्चिमी लान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार ने सुबह दस बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान तिरंगे को सलामी दी गई और राष्ट्रगान गाया गया. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर सभी जज, अधिवक्तागण, अधिकारी और सेवानिवृत जज समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

क्या है कार्यक्रम का शेड्यूल?: गांधी मैदान में सुबह 8:45 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य विशिष्ट अतिथि गांधी मैदान पहुंचेंगे. 8:47 बजे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का आगमन होगा. 8:51 बजे सलामी दी जाएगी. 9 बजे गवर्नर झंडोत्तोलन करेंगे. 9:02 बजे मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी. 9:19 बजे पुरस्कार और शौर्य प्रशंसा पत्र के वितरण के बाद राज्यपाल 9:35 बजे अभिभाषण देंगे. वहीं 9:47 बजे परेड का समापन और झांकियों का प्रदर्शन होगा.

Arif Mohammed Khan
मार्च पास्ट की सलामी लेते राज्यपाल (ETV Bharat)

पटना की यातायात व्यवस्था में बदलाव: गणतंत्र दिवस पर पटना की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. सुबह 7 बजे से गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम की समाप्ति तक डाक बंगला चौराहे से गांधी मैदान के लिए चिल्ड्रव पार्क तक वाहनों का परिचालन नहीं होगा. डाक बंगला रोड और एसपी वर्मा रोड में भी आज वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. इसके अलावे कोतवाली थाने से पुलिस लाइन बुद्ध मार्ग जाने वाले तमाम रास्ते आज आम लोगों के लिए बंद रहेंगे. वहीं वोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग होते हुए पुलिस लाइन तिराहा तक जा सकेंगे.

ये भी पढे़ं:

गांधी मैदान में रिपब्लिक डे की तैयारी पूरी, 20 टुकड़ियां लेंगी भाग, यहां देखें तस्वीरें

कर्तव्य पथ पर 8 साल बाद आकर्षण का केंद्र बनेगी बिहार की झांकी, जानें क्या कुछ होगा खास

26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर दिखेगा बिहार का देसी गरबा 'झिझिया नृत्य', जानें इसकी खासियत

पटना: भारत गणराज्य के आज 75 वर्ष पूरे हो गए हैं. आज देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. देशभर में तिंरगा फहराया जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने झंडोत्तोलन किया. सुबह 9 बजे गवर्नर ने तिरंगा फहराया. इस दौरान 15 विभागों की झाकियां निकाली गई. गांधी मैदान में होने वाले मुख्य कार्यक्रम को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव हुआ है. साथ ही सुरक्षा की कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

'बिहार में न्याय के साथ विकास पर जोर': वहीं, झंडोत्तोलन के बाद राज्यवासियों को संबोधित करते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि बिहार सरकार ने न्याय के साथ विकास पर जोर दिया है. राज्य में कानून का राज है और इसे बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि पुलिस बल की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. थानों की संख्या बढ़ाई गई है. पुलिस के लिए संसाधन बेहतर किया जा रहा है. अब तक 20 लाख से अधिक लोग आपातकालीन सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं.

गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह (ETV Bharat)

गांधी मैदान में 15 झांकियों का प्रदर्शन: गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान में 15 झांकियों का प्रदर्शन हुआ. झांकियों में पहले स्थान पर उद्योग विभाग की झांकी रही. दूसरे स्थान पर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग और जीविका की झांकी रही, जबकि तीसरे स्थान पर खेल विभाग की झांकी रही.

गांधी मैदान में 15 झांकियों का प्रदर्शन (ETV Bharat)

सीएम ने फहराया तिरंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास में राष्ट्रध्वज फहराया. इसके बाद वह गांधी मैदान के लिए निकल गए. जहां मुख्य समारोह आयोजित किया गया है.

हाईकोर्ट में भी झंडोत्तोलन: 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना हाइकोर्ट के पश्चिमी लान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार ने सुबह दस बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान तिरंगे को सलामी दी गई और राष्ट्रगान गाया गया. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर सभी जज, अधिवक्तागण, अधिकारी और सेवानिवृत जज समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

क्या है कार्यक्रम का शेड्यूल?: गांधी मैदान में सुबह 8:45 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य विशिष्ट अतिथि गांधी मैदान पहुंचेंगे. 8:47 बजे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का आगमन होगा. 8:51 बजे सलामी दी जाएगी. 9 बजे गवर्नर झंडोत्तोलन करेंगे. 9:02 बजे मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी. 9:19 बजे पुरस्कार और शौर्य प्रशंसा पत्र के वितरण के बाद राज्यपाल 9:35 बजे अभिभाषण देंगे. वहीं 9:47 बजे परेड का समापन और झांकियों का प्रदर्शन होगा.

Arif Mohammed Khan
मार्च पास्ट की सलामी लेते राज्यपाल (ETV Bharat)

पटना की यातायात व्यवस्था में बदलाव: गणतंत्र दिवस पर पटना की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. सुबह 7 बजे से गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम की समाप्ति तक डाक बंगला चौराहे से गांधी मैदान के लिए चिल्ड्रव पार्क तक वाहनों का परिचालन नहीं होगा. डाक बंगला रोड और एसपी वर्मा रोड में भी आज वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. इसके अलावे कोतवाली थाने से पुलिस लाइन बुद्ध मार्ग जाने वाले तमाम रास्ते आज आम लोगों के लिए बंद रहेंगे. वहीं वोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग होते हुए पुलिस लाइन तिराहा तक जा सकेंगे.

ये भी पढे़ं:

गांधी मैदान में रिपब्लिक डे की तैयारी पूरी, 20 टुकड़ियां लेंगी भाग, यहां देखें तस्वीरें

कर्तव्य पथ पर 8 साल बाद आकर्षण का केंद्र बनेगी बिहार की झांकी, जानें क्या कुछ होगा खास

26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर दिखेगा बिहार का देसी गरबा 'झिझिया नृत्य', जानें इसकी खासियत

Last Updated : Jan 26, 2025, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.