अमरावती: अपने मानवीय कार्यों के लिए मशहूर एक्टर सोनू सूद ने एक बार फिर अपने सूद चैरिटी फाउंडेशन के माध्यम से आंध्र प्रदेश राज्य सरकार को चार एम्बुलेंस दान करके जन सेवा में कदम आगे बढ़ाया है. सोमवार को सचिवालय में आयोजित दान समारोह में बोलते हुए, सोनू सूद ने इस बात पर जोर दिया कि लोगों की मदद करने की उनकी यह भावना कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू हुई और अब वे इसे आगे भी जारी रखना चाहेंगे. उन्होंने तेलुगु लोगों के प्रति अपने गहरे प्यार को व्यक्त किया और उन्हें अपनी इस यात्रा का अभिन्न हिस्सा बताया.
सोनू ने आंध्र प्रदेश को बताया अपना दूसरा घर
सोनू सूद ने मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की तारीफ करते हुए उन्हें एक दूरदर्शी नेता बताया. सूद ने कहा, 'उन्होंने हमेशा आम आदमी के कल्याण को प्राथमिकता दी है. चंद्रबाबू नायडू कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं. वह हमेशा जन कल्याण के लिए आगे रहेंगे. मैं किसी भी तरह से आंध्र प्रदेश के विकास में योगदान देना चाहता हूं. आधुनिक मेडिकल सुविधाओं से लैस ये एम्बुलेंस नेल्लोर और चित्तूर जिलों के दूरदराज के इलाकों में सेवा प्रदान करेंगी, जहां स्वास्थ्य सेवा की पहुंच बहुत कम है'.
'इसमें कोई राजनीतिक फायदा नहीं'- सोनू सूद
सोनू सूद ने कहा, 'मैं एक आम आदमी हूं और आंध्र प्रदेश मेरा दूसरा घर है. मेरी पत्नी भी इसी क्षेत्र से हैं, तेलुगु लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है और मैं इसके लिए उनका आभारी हूं” उन्होंने यह भी बताया कि वे जल्द ही उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण से मिलेंगे.
Thank you so much @ncbn sir, for your kind words. It was a pleasure meeting you too. I am glad our initiative resonates with you. I truly appreciate your support as we continue our efforts in uplifting communities through our organisation. @XiaomiIndia https://t.co/aJ139dzyDQ
— sonu sood (@SonuSood) February 4, 2025
चंद्रबाबू नायडू ने सोनू सूद को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सोनू सूद को प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा, 'सोनू सूद की उदारता दूरदराज के क्षेत्रों में समय पर मेडिकल इमरजेंसी में सहायता प्रदान करेगी. सोनू के दूसरों के लिए काम करने के इस जज्बे की मैं सराहना करता हूं'. इस पहल से इमरजेंसी मेडिकल सर्विस के आम लोगों तक पहुंचने में आसानी होगी.