रोहतास:रांची में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में बिहार के लाल आकाशदीप सिंह को मौका मिला है. आकाशदीप के लिए रांची टेस्ट ड्रीम डेब्यू साबित हुआ है. बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आकाशदीप ने रांची टेस्ट में लंच से पहले अपनी धारदार गेंदबाजी की बदौलत तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.
आकाशदीप के लिए ड्रीम डेब्यू साबित हुआ रांची टेस्ट : बिहार के रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड के बड्डी गांव के रहने वाले आकाशदीप सिंह (27) को रांची टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीम बुमराह की जगह खेलने का मौका मिला. लेकिन आकाशदीप ने इस टेस्ट में बुमराह की कमी खलने नहीं दी और टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई. उन्होंने अपने पहले ही स्पेल में 24 रन देकर तीन विकेट झटके.
पहले स्पेल में झटके तीन विकेट :आकाशदीप सिंह ने अपनी आग उलगती गेंद से पहले दोनों सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (11) और जैक क्रॉली (42) को पवेलियन भेजा. इसके बाद अगले बल्लेबाज ओली पोप को शून्य के स्कोर पर चलता किया. इससे पहले आकाशदीप ने अपने दूसरे ही ओवर में जैक क्राली को बोल्ड किया था, लेकिन अंपायर ने उसे नो बॉल करार दिया था.
बड्डी गांव में जश्न का माहौल :रांची टेस्ट में आकाशदीप की धारदार गेंदबाजी से उनके बड्डी गांव में जश्न का माहौल है. गांव के खेत-खलिहानों में क्रिकेट खेलने वाले लड़कों में काफी खुशी है. क्योंकि इन्हीं खेत-खलिहानों में आकाशदीप क्रिकेट खेलकर आज उस मुकाम पर पहुंचे हैं. उनके दोस्तों का कहना है कि उन्होंने भारतीय टीम में स्थान बनाकर और पहले ही मैच में ऐसा प्रदर्शन कर गांव का नहीं देश का नाम रोशन किया है.
''पहले विश्वास था कि आकाश भैया जरूर देश का नाम रोशन करेंगे. अब उन लोगों के बीच भी आशा की किरण जगी है कि वह लोग भी कभी ना कभी उनकी तरह मुकाम हासिल करेंगे. रांची में हो रहे इंडिया और इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज में आकाश भैया को आज मैच खेलते देखा उन्होंने तीन विकेट झटके, देख कर बहुत खुशी हुई. हम लोगों को मलाल है कि रांची नहीं जा सके, अगली बार मौका मिला तो जरूर जाएंगे.''- चंदन कुमार, आकाशदीप के दोस्त
''उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास था कि आकाशदीप भैया रांची में होने वाले टेस्ट सीरीज में अपनी कामयाबी का झंडा जरूर गाड़ेंगे, और हुआ कुछ ऐसा ही, पूरे गांव में खुशी की लहर है. हम लोग जश्न मना रहे हैं, यहां क्रिकेट खेलकर खुशी का इजहार कर रहे हैं.''- बिपिन सिंह, बचपन के दोस्त
दाएं हाथ के मिडियम पेसर हैं आकाशदीप : बता दें कि दाएं हाथ के पेसर आकाशदीप सिंह को एशियन गेम्स और साउथ अफ्रिका टूर (वनडे) के लिए चुना गया था, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला था. इससे पहले आकाशदीप ने इंडिया ए की ओर से खेलते हुए इंग्लैड लॉयंस के खिलाफ टेस्ट मैच में सर्वाधिक 13 विकेट चटकाए थे और सेलेक्टर्स को प्रभावित किया था. आकाशदीप आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रह चुके हैं.