पटना: पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी से बिहार में ठंड बढ़ गई है. सुबह 11 बजे की सैटेलाइट तस्वीर सामने आई है. जिसमें ज्यादातर जिलों में घना कोहरा पसरा हुआ देखा गया. राजधानी पटना समेत लगभग 38 जिलों में कोहरा छाने से दृश्यता 100 से 200 मीटर तक रह गई. इस बीच मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
कोल्ड डे का अलर्ट: पछुआ हवा भी लोगों की परेशानी बढ़ाने लगी है. पटना में पिछले कुछ दिनों से अत्यधिक ठंड और घना कोहरा देखने को मिला है. इसी बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 34 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है.
ताजा सैटेलाइट तस्वीरों के मुताबिक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा देखा जा रहा है । pic.twitter.com/ecrLBzqdxY
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 5, 2025
इन जिलों में छाएगा घना कोहरा: गोपालगंज, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, गया, नालंदा, शेखपुरा, जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, और फारबिसगंज जिले में मौसम विभाग ने आज घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. इसके अलावा खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है.
मोतिहारी जिला रहा सबसे ठंडा: मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में मोतिहारी जिला सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा पटना का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. वहीं किशनगंज में सबसे अधिक 25 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/wjKJZlb0WS
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 5, 2025
कोसी-सीमांचल गलन वाली ठंड: बिहार के कोसी-सीमांचल के इलाकों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है. बर्फीली हवा से गलन वाली ठंड महसूस हो रही है. लोग सड़कों किनारे अलाव तापते दिख रहे हैं. ऐसे में लोगों को ठंड से सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/23uFspP8Nb
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 5, 2025
पटना में प्राइमरी स्कूल 11 जनवरी तक बंद: अत्यधिक ठंड के कारण जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों के संचालन पर जिला पदाधिकारी पटना ने 11 जनवरी तक पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. यह आदेश आंगनवाड़ी और प्ले स्कूलों पर भी लागू होगा.
ये भी पढ़ें
पटना में प्राइमरी स्कूल 11 जनवरी तक बंद, कड़ाके की ठंड के चलते DM का निर्देश
नालंदा में ठंड ने रोकी जिंदगी की रफ्तार, लो विजिबिलिटी बनी मुसीबत