गया: भारत ने बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में हुए महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल में चीन को 1-0 से हरा दिया. गोल्डन गर्ल दीपिका के टूर्नामेंट में 11वें गोल की मदद से भारत ने ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन को हराकर महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी खिताब बरकरार रखा. वहीं, गुरुवार को गया एयरपोर्ट पर दिल्ली रवाना से पहले महिला खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया.
महिला हॉकी टीम दिल्ली रवाना: भारतीय महिला हॉकी की 15 सदस्यीय टीम के 8 खिलाड़ी आज दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि आठ खिलाड़ी गया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं जबकि बचे और खिलाड़ी पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए है. भारतीय हॉकी फेडरेशन के सदस्यों के साथ कप्तान और दूसरे खिलाड़ी ट्राफी के साथ पटना से रवाना हुए हैं.
खिलाड़ियों ने वादा किया पूरा: भारतीय टीम ने देश और बिहार वासियों से किए हुए वादे को पूरा कर दिया है. दरअसल, जब एशियाई चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 4 नवंबर 2024 को भारतीय महिला टीम गया एयरपोर्ट पहुंची थी, तब भव्य स्वागत के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम के साथ कप्तान सलीमा टेटे ने कहा था कि ट्रॉफी जीत कर बिहार वासियों को तोहफा देंगे. आज जब एयरपोर्ट पर भारतीय टीम पहुंची सभी खिलाड़ियों के सम्मान में ताली बजाकर बधाई दी.
चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मुकाबला भारत नहीं हारा: सलीमा टेटे की अगुवाई में भारत महिला टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में दबदबा कायम रखा और पूरे टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारा. सेमीफाइनल में भारत ने जापान को मात दी थी. भारत ने तीसरी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर साउथ कोरिया की बराबरी कर ली है.
गया एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों को देकर लोग उत्साहित: गया एयरपोर्ट पर भारतीय टीम को देखते ही लोग उत्साहित हो गए. भारत माता की जयकारे लगे. हॉकी टीम के सदस्यों को गया एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों के साथ एयरपोर्ट पहुंचे. विभिन्न देशों के यात्रियों ने भी स्वागत किया और एशियाई चैंपियन ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी.
ये भी पढ़ें
भारतीय महिला हॉकी टीम की जीत से गदगद हुए नीतीश, खिलाड़ियों को 10-10 लाख देगी बिहार सरकार
भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों को मिलेगा 10 लाख रुपये का इनाम, बिहार सरकार ने किया ऐलान
भारत ने जीता एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी, चीन को 1-0 से दी शिकस्त
हॉकी का महा मुकाबला आज, 8 साल बाद फाइनल में चीन से भिड़ेगी भारत की टीम