राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

जब 'राणा' के इलाके में दाखिल हुआ श्वान, देखिए वीडियो - Jhalana Leopard Park - JHALANA LEOPARD PARK

Jhalana Leopard Safari, जयपुर के झालाना में लेपर्ड सफारी के दौरान देश-विदेश से सैलानी यहां तेंदुओं का दीदार करने के लिए पहुंचते हैं. इस दौरान कई बार यहां से रोचक तस्वीरें भी सामने आती हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीर शुक्रवार शाम को सफारी के दौरान जंगलों में देखने को मिली, जिन्हें पर्यटकों ने अपने कमरे में कैद कर लिया.

Jhalana Leopard Park
Jhalana Leopard Park (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 4, 2024, 3:37 PM IST

Updated : May 4, 2024, 3:53 PM IST

जब 'राणा' के इलाके में दाखिल हुआ श्वान (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर.अघोषित रूप से लेपर्ड कैपिटल कहे जाने वाले जयपुर के झालाना डूंगरी के जंगलों में श्वान के शिकार का एक वीडियो सामने आया है. झालाना में लेपर्ड 'राणा' के घर में डॉग को घुसना भारी पड़ गया. सफारी के ट्रैक 2 पर अर्जुन तलाई के पास लेपर्ड राणा ने श्वान का शिकार किया, जिसे कैमरे पर कैद कर लिया गया. इस दौरान श्वान को सम्भलने का मौका तक नहीं मिला.

नेचर गाइड हेमंत डाबी ने इस दृश्य को अपने कैमरे पर शूट कर लिया. जंगल के इस नजारे को देखने के बाद पर्यटक भी खासा रोमांचित नजर आए.शहर के इतने करीब जंगल के ऐसे नजारों को देखने के लिए हर साल लगातार झालाना डूंगरी लेपर्ड सफारी में घूमने आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

पढ़ें. पैंथर ने किया युवक पर हमला, देखिए कैसे जांबाज ने दी मौत को मात - Panther Attack

शर्मिला के शावक भी आए नजर :झालाना लेपर्ड सफारी में इंटरनेशनल लेपर्ड डे के दिन एक और तस्वीर ने सफारी के दौरान पर्यटकों को रोमांचित कर दिया. यहां फूटा बंधा पर पानी पीते दो नन्हे शावकों की सुखद तस्वीर नजर आई, जहां जरा सी आहट से डर कर नन्हा शावक भाग खड़ा होता है. मदर लेपर्ड शर्मीली ने पिछले दिनों यहां दो शावकों को जन्म दिया था. अब यह दोनों शावक फूटा बंधा क्षेत्र में उछल कूद करते नजर आते हैं. सफारी के दौरान असलम खान और परमेश ने इस दृश्य को कैमरे में कैद किया. लेपर्ड सफारी में रूट नंबर 3 पर कल शाम की सफारी के दौरान वाहन चालक असलम खान और परवेश मीणा के साथ सफारी कर रहे पर्यटकों ने लेपर्ड के 2 शावक देखे थे.

Last Updated : May 4, 2024, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details