ETV Bharat / bharat

बड़ा हादसा : उदयपुर में ट्रेलर ने टेंपो को मारी टक्कर, 5 की मौत और 8 की हालत गंभीर - ACCIDENT IN UDAIPUR

राजस्थान के गोगुंदा में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 4 महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं.

ट्रेलर ने टेंपो को मारी टक्कर
ट्रेलर ने टेंपो को मारी टक्कर (फोटो ईटीवी भारत उदयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2025, 2:13 PM IST

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा गोगुंदा थाना इलाके के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर हुआ. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि एक बेकाबू ट्रेलर ने एक टेंपो को टक्कर मार दी. टेंपो में कुछ लोग सवार थे, जिनमें से 5 की मौत हो गई. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है और हादसे में घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें: घने कोहरे के कारण आपस में टकराए तीन ट्रेलर, हाईवे पर लगा लंबा जाम

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा ट्रेलर के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हो सकता है. हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

उदयपुर एसपी योगेश गोयल (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर एसपी ने दी पूरे मामले की जानकारी : घटनाक्रम को लेकर उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि 8 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी योगेश गोयल ने बताया कि इस हादसे में टेंपो सवार लोगों को चोट लगी है, जिसमें 8 लोगों का घायल होना सामने आया है और सभी के बेहतर इलाज के लिए प्रयास किया जा रहा है.

सभी घायलों को उदयपुर रेफर किया गया है. इस हादसे में अब तक कुल 5 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें चार महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं. देवला चौराहे से पिंडवाड़ा की ओर जाने वाले रास्ते पर ढलान में या हादसा हुआ. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि ट्रेलर चालक ट्रेलर से अपना नियंत्रण खो बैठा और आगे जा रहे टेंपो को चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि टेंपो भी ओवरलोड था और कुल 13 सवारियां टेंपो में सवार थीं.

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा गोगुंदा थाना इलाके के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर हुआ. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि एक बेकाबू ट्रेलर ने एक टेंपो को टक्कर मार दी. टेंपो में कुछ लोग सवार थे, जिनमें से 5 की मौत हो गई. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है और हादसे में घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें: घने कोहरे के कारण आपस में टकराए तीन ट्रेलर, हाईवे पर लगा लंबा जाम

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा ट्रेलर के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हो सकता है. हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

उदयपुर एसपी योगेश गोयल (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर एसपी ने दी पूरे मामले की जानकारी : घटनाक्रम को लेकर उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि 8 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी योगेश गोयल ने बताया कि इस हादसे में टेंपो सवार लोगों को चोट लगी है, जिसमें 8 लोगों का घायल होना सामने आया है और सभी के बेहतर इलाज के लिए प्रयास किया जा रहा है.

सभी घायलों को उदयपुर रेफर किया गया है. इस हादसे में अब तक कुल 5 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें चार महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं. देवला चौराहे से पिंडवाड़ा की ओर जाने वाले रास्ते पर ढलान में या हादसा हुआ. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि ट्रेलर चालक ट्रेलर से अपना नियंत्रण खो बैठा और आगे जा रहे टेंपो को चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि टेंपो भी ओवरलोड था और कुल 13 सवारियां टेंपो में सवार थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.