ETV Bharat / state

किसानों के लिए अच्छी खबर, सीएम ने राज्य की विभिन्न कृषि उपज मंडियों में विकास कार्यों को दी मंजूरी - AGRICULTURAL MARKETS DEVELOPMENT

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान की कृषि मंडियों में 27 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को मंजूरी दी.

कृषि उपज मंडियों में विकास कार्यों को मंजूरी
कृषि उपज मंडियों में विकास कार्यों को मंजूरी (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 2, 2025, 9:41 PM IST

जयपुर : किसानों के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राज्य की विभिन्न कृषि उपज मंडियों में विकास कार्यों को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने डीग-कुम्हेर-भरतपुर क्षेत्र में पर्यटन विकास के लिए केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री को पत्र लिखा है.

विकास कार्यों को मंजूरी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार कृषकों के कल्याण एवं कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है. अन्नदाता किसानों की आय बढ़ाने और उनका जीवन खुशहाल बनाने के लिए सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए हैं. सरकार की ओर से कृषि क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी क्रम में वित्तीय वर्ष 2024-25 की राज्य बजट घोषणा की अनुपालना में प्रदेश की विभिन्न कृषि उपज मंडियों में 27 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की मंजूरी दी है.

इन कार्यों में कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) बीकानेर में 3.08 करोड़ रुपए एवं कृषि उपज मंडी समिति (विशिष्ट श्रेणी) अलवर में 5.40 करोड़ रुपए के नवीन निर्माण कार्य, कृषि उपज मंडी समिति (फल एवं सब्जी) जयपुर के जमवारामगढ़ सब यार्ड में 9.02 करोड़ रुपए के नवीन निर्माण एवं विद्युत कार्य तथा कृषि उपज मंडी समिति (विशिष्ट श्रेणी) बारां में 9.49 करोड़ रुपए के नवीन निर्माण, विद्युत व ऑयल टेस्टिंग मशीन के कार्य शामिल हैं. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से प्रदेश में कृषि आधारभूत ढांचे को मजबूती मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- भामाशाह कृषि उपज मंडी को 8 साल से एक्सटेंशन का इंतजार, माल बेचने के लिए परेशान होते हैं किसान

केंद्रीय पर्यटन मंत्री को पत्र : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्वी राजस्थान के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व वाले डीग-कुम्हेर-भरतपुर क्षेत्र में पर्यटन विकास के लिए 250 करोड़ रुपए की परियोजना को स्वदेश दर्शन योजना 2.0 में शामिल करने के संबंध में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को पत्र लिखा है. सीएम ने बताया कि डीग-कुम्हेर-भरतपुर बृज संस्कृति का लोकप्रिय क्षेत्र है. यहां के किले, महल, जल-कुंड, स्मारक एवं मंदिरों आदि का एकीकृत पर्यटन सर्किट विकसित किए जाने से बृज लोककला व संस्कृति का संरक्षण होगा. इससे पूर्वी राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी.

जयपुर : किसानों के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राज्य की विभिन्न कृषि उपज मंडियों में विकास कार्यों को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने डीग-कुम्हेर-भरतपुर क्षेत्र में पर्यटन विकास के लिए केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री को पत्र लिखा है.

विकास कार्यों को मंजूरी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार कृषकों के कल्याण एवं कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है. अन्नदाता किसानों की आय बढ़ाने और उनका जीवन खुशहाल बनाने के लिए सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए हैं. सरकार की ओर से कृषि क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी क्रम में वित्तीय वर्ष 2024-25 की राज्य बजट घोषणा की अनुपालना में प्रदेश की विभिन्न कृषि उपज मंडियों में 27 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की मंजूरी दी है.

इन कार्यों में कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) बीकानेर में 3.08 करोड़ रुपए एवं कृषि उपज मंडी समिति (विशिष्ट श्रेणी) अलवर में 5.40 करोड़ रुपए के नवीन निर्माण कार्य, कृषि उपज मंडी समिति (फल एवं सब्जी) जयपुर के जमवारामगढ़ सब यार्ड में 9.02 करोड़ रुपए के नवीन निर्माण एवं विद्युत कार्य तथा कृषि उपज मंडी समिति (विशिष्ट श्रेणी) बारां में 9.49 करोड़ रुपए के नवीन निर्माण, विद्युत व ऑयल टेस्टिंग मशीन के कार्य शामिल हैं. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से प्रदेश में कृषि आधारभूत ढांचे को मजबूती मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- भामाशाह कृषि उपज मंडी को 8 साल से एक्सटेंशन का इंतजार, माल बेचने के लिए परेशान होते हैं किसान

केंद्रीय पर्यटन मंत्री को पत्र : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्वी राजस्थान के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व वाले डीग-कुम्हेर-भरतपुर क्षेत्र में पर्यटन विकास के लिए 250 करोड़ रुपए की परियोजना को स्वदेश दर्शन योजना 2.0 में शामिल करने के संबंध में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को पत्र लिखा है. सीएम ने बताया कि डीग-कुम्हेर-भरतपुर बृज संस्कृति का लोकप्रिय क्षेत्र है. यहां के किले, महल, जल-कुंड, स्मारक एवं मंदिरों आदि का एकीकृत पर्यटन सर्किट विकसित किए जाने से बृज लोककला व संस्कृति का संरक्षण होगा. इससे पूर्वी राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.