जोधपुर : प्रदेश भर में आयकर विभाग ने एक नामी कोचिंग संस्थान के ब्रांच पर बड़ी छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. गुरुवार सुबह से ही कोचिंग संस्थान के जयपुर, जोधपुर, दिल्ली समेत अन्य ब्रांच पर आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई की जा रही है. टैक्स चोरी को लेकर कोचिंग संस्थान पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है. आयकर विभाग की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी उजागर होने की संभावना है. करीब 150 से अधिक आयकर कर्मी छापेमारी में शामिल हैं.
जयपुर, जोधपुर समेत अन्य राज्यों में कोचिंग संस्थान के ब्रांच पर आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई से अन्य कोचिंग संस्थानों में भी हड़कंप मच गया. टैक्स चोरी और काले धन की गुप्त सूचना पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई के दौरान कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है. बड़े पैमाने पर अघोषित आय और टैक्स चोरी उजागर होने की संभावना जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : जयपुर की निजी कोचिंग में अचानक बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, सांस फूलने पर कराया अस्पताल में भर्ती, मचा हड़कंप
सूत्रों की मानें तो काफी समय से आयकर विभाग को कोचिंग संस्थान की ओर से टैक्स चोरी और अघोषित आय की सूचनाएं मिल रही थी. आयकर विभाग की ओर से निगरानी रखी जा रही थी. इसके बाद आयकर विभाग ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग के अधिकारी संस्थान के आय-व्यय ब्यौरे के अलावा अन्य दस्तावेजों को भी खंगाल रहे हैं. करीब 150 से अधिक आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम कार्रवाई को अंजाम दे रही है. इसके साथ ही पुलिस कर्मियों की टीम भी आयकर विभाग के अधिकारियों को सहयोग कर रही है.
आयकर विभाग की टीमें संस्थान के बैंक लॉकर्स को भी खंगालने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही संस्थान के ठिकानों पर दस्तावेजों की भी जांच पड़ताल की जा रही है. आयकर विभाग की जांच पड़ताल में बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी, अघोषित आय के साथ ही बेनामी संपत्तियों के राज खुलने की भी संभावना है. आयकर विभाग की टीमें संस्थान के सभी ठिकानों पर भी सर्च कर रही है. आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा दस्तावेजों की भी जांच पड़ताल कर रही है. बता दें कि कोचिंग संस्थान का देश के एक बड़े एजुकेशन प्लेटफार्म स्टार्टअप के साथ टाइअप हुआ है, जिसके तहत बड़ी डील हुई थी. इसके बाद दोनों का कोचिंग के कुछ भागों में मर्जर हुआ है.