ETV Bharat / entertainment

एक्शन से थ्रिलर और रोमांस से कॉमेडी तक, 2025 में OTT पर छाएंगी नेटफ्लिक्स की ये धांसू सीरीज-फिल्में - NEXT ON NETFLIX INDIA 2025

नेटफ्लिक्स ने 2025 में रिलीज होने वाले नए सीरीज-फिल्मों का जबरदस्त प्रीव्यू जारी किया है, जिसे देख दर्शकों का एक्साइटमेंट लेवल हाई हो गया है.

Next On Netflix India 2025
नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स इंडिया 2025 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 4, 2025, 1:08 PM IST

हैदराबाद: नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोमवार को 2025 के लिए अपने प्रोजेक्ट की लिस्ट का एलान किया. इस स्टार-स्टडेड इवेंट में फैमिली संग शाहरुख खान, सैफ अली खान, आर माधवन, राजकुमार राव, सिद्धार्थ, ईशान खट्टर, भूमि पेडनेकर, सान्या मल्होत्रा, वेंकटेश दग्गुबाती और कई मशहूर फिल्मी हस्तिया शामिल हुईं.

फिल्में
ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स
सिद्धार्थ आनंद के डिजिटल डेब्यू की घोषणा की, जो सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की निर्देशित 'ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स' का निर्देशन कर रहे हैं. 2018 में सेक्रेड गेम्स के के बाद यह सैफ की स्ट्रीमर में वापसी होगी. यह एक थ्रिलर स्टोरी है. इस फिल्म में सैफ के साथ जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में हैं. जारी किए गए ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स के टीजर में सैफ और जयदीप को रेड सन नाम के एक कीमती हीरे को चुराने के लिए टीम बनाते हुए दिखाया गया है.

नादानियां
शाउना गौतम की निर्देशित नादानियां से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. उनके साथ जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर भी नजर आएंगी. इस फिल्म में फेक डेटिंग के बारे में बताया गया है. इस रोमांटिक-कॉमेड में महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज भी हैं.

आप जैसा कोई
नेटफ्लिक्स ने धर्माटिक एंटरटेनमेंट की निर्मित हिंदी फिल्म आप जैसा कोई का अनाउंसमेंट किया है. इसमें दो विपरीत किरदारों को एक साथ दिखाया गया है, जिसमें आर माधवन ने श्रीरेणु त्रिपाठी और फातिमा सना शेख ने मधु बोस का किरदार निभाया है. इस रोमांटिक ड्रामा का निर्देशन विवेक सोनी ने किया है.

धूम धाम
ऋषभ सेठ की निर्देशित धूम धाम एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें यामी गौतम और प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में हैं. यह 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी. इस फिल्म में यामी और प्रतीक न्यूली वेड कपल की भूमिका निभा रहे हैं जो अपनी शादी की रात गुंडों से भाग रहे हैं.

टेस्ट
टेस्ट एक साउथ स्पोर्ट ड्रामा है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर आर माधवन, साउथ सुपरस्टार लेडी नयनतारा, सिद्धार्थ और मीरा जैस्मीन मुख्य भूमिका में है. यह स्पोर्ट्स ड्रामा एक ऐतिहासिक क्रिकेट मैच के इर्द-गिर्द घूमता है जो उन सभी की जिंदगी बदल देगा.

टोस्टर
राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ टोस्टर में नजर आने वाले हैं. इस अनोखी कॉमेडी में प्रोड्यूर की भूमिका में हैं. यह एक कंजूस व्यक्ति की कहानी है, जो महंगे तोहफे को भी नहीं छोड़ सकता. इस फिल्म को विवेक दास चौधरी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा, अर्चना पूरन सिंह, अभिषेक बनर्जी और फराह खान मुख्य भूमिका में हैं.

सीरीज

मंडला मर्डर्स
नेटफ्लिक्स ने कई सीरीज का अनाउंसमेंट किया है. जिसमें सबसे पहले मंडला मर्डर्स का नाम शामिल रहा. वाईआरएफ की यह सीरीज गोपी पुथ्रन द्वारा बनाई गई है, जिसमें वाणी कपूर, वैभव राज गुप्ता और सुरवीन चावला अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. कहानी की बात करें तो इसमें दो जासूसों को सदियों पुराने गुप्त समाज से जुड़ी हत्याओं की साजिश का पता लगाने का जिम्मा मिला है.

सारे जहां से अच्छा
मंडला मर्डर्स के बाद नेटफ्लिक्स ने अगले सीरीज के नाम से पर्दा उठाया. इस साल नेटफ्लिक्स पर गौरव शुक्ला की निर्मित सारे जहां से अच्छा स्ट्रीम होगी. यह पीरियड सीरीज एक सीमा पार की कहानी है जिसमें जासूस और परमाणु जैसे सीन की झलक देखने को मिलेगी. इस थ्रिलर में प्रतीक गांधी, सनी हिंदुजा, सुहैल नैय्यर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर और अनूप सोनी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.

डब्बा कार्टेल
शबाना आजमी स्टारर डब्बा कार्टेल इस साल नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. एक्सेल एंटरटेनमेंट की निर्मित इस ड्रामा सीरीज में डब्बा डिलीवरी सेवा के बारे में बताया गया है. इस सीरीज में ज्योतिका, निमिषा सजयन, शालिनी पांडे, गजराज राव, अंजलि आनंद जैसे कई कलाकार शामिल है, जो वास्तव में एक ड्रग कार्टेल है.

सुपर सुब्बू
मल्लिक राम की निर्देशित सुपर सुब्बू फर्स्ट तेलुगू सीरीज है, जिसमें संदीप किशन, मिथिला पालकर, मुरली शर्मा और मानसा चौधरी जैसे तेलुगू स्टार शामिल है. यहएक बहुत ही बदकिस्मत लड़के, जिसका नाम सुब्बू है, की कहानी है. सुब्बू को एक गांव में एडल्ट सेक्स एजुकेशन टीजर के रूप में नौकरी मिलती है, जिसे वह अपने सख्त पिता से छिपाने की कोशिश करता है.

द रॉयल्स
प्रियंका घोष और नुपुर अस्थाना की निर्देशित द रॉयल्स में बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर अहम किरदार निभाते दिखेंगे. राजस्थान में स्थापित इस रोमांटिक सीरीज में साक्षी तंवर, जीनत अमान, नोरा फतेही, मिलिंद सोमन, डिनो मोरिया, चंकी पांडे जैसे कई कलाकार शामिल हैं.

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के साथ डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं. इस सीरीज में बॉलीवुड के बारे में बताया गया है. इसमें एक खास शख्स और उसके दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है. अभी तक किसी कलाकार का नाम नहीं बताया गया है, लेकिन कई स्टार-स्टडेड कैमियो का वादा किया गया है.

राणा नायडू सीजन 2
नेटफ्लिक्स ने अपने दूसरे सीजन के साथ राणा नायडू की वापसी की घोषणा की है. तेलुगु सीरीज स्ट्रीमर के सबसे टॉप टाइटल में से एक हैं. राणा नायडू में राणा दग्गुबाती, वेंकटेश दग्गुबाती के अलावा अर्जुन रामपाल, सुरवीन चावला, कृति खरबंदा, सुशांत सिंह, अभिषेक बनर्जी और डिनो मोरिया के साथ एक फिक्सर की भूमिका निभाते हैं.

अक्का
नेटफ्लिक्स साउथ सिनेमा से एक धांसू सीरीज अपने प्लेटफॉर्म पर लेकर आया है. गैंगस्टर रानियों के बारे में इस वाईआरएफ सीरीज में कीर्ति सुरेश, राधिका आप्टे और तन्वी आजमी ने अहम किरदार में हैं. साउथ इंडिया के एक काल्पनिक शहर में 1980 के दशक के मातृसत्तात्मक समाज पर आधारित है. इस थ्रिलर सीरीज का निर्देशन न्यूकॉमर धर्मराज शेट्टी ने किया है.

नेटफ्लिक्स स्पेशल

द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने टॉक शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीजन के लिए तैयार हैं. कपलि शर्मा, अर्चना पूरन सिंह और बाकी लोगों के साथ बातचीत करने के लिए नए मेहमान और सितारे नजर आएंगे.

डाइनिंग विद द कपूर्स
अरमान जैन की निर्मित डाइनिंग विद द कपूर्स इस साल ओटीटी पर धमाल मचाने वाली है. नेटफ्लिक्स स्पेशल में कपूर परिवार की कई पीढ़ियां अपने फैमिली डिनिंग, मौज-मस्ती और फिल्में के बारे में बात करती दिखेंगी. इस मुख्य प्रोजेक्ट में ढेर सारी मस्ती, हंसी और किस्से होने की उम्मीद है.

द बिगेस्ट राइवलरी इंडिया वर्सेस पाकिस्तान
नेटफ्लिक्स के सबसे शानदार शो लिस्ट में द बिगेस्ट राइवलरी इंडिया वर्सेस पाकिस्तान को शामिल किया है. वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, शोएब अख्तर, सुनील गावस्कर, इंजमाम-उल-हक जैसे दिग्गज क्रिकेटरों को एक साथ देखने का मौका मिलने वाला है. 7 फरवरी को रिलीज होने वाली यह ड्रामा डॉक्यूमेंट्री, मैदान के अंदर और बाहर, पड़ोसी देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही प्रतिद्वंद्विता पर आधारित है.

द रोशन्स
नेटफ्लिक्स के स्पेशल शो लिस्ट में शशि रंजन की निर्देशित द रोशन्स भी शामिल है. नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री-सीरीज का प्रीमियर 17 जनवरी को हुआ और इसमें रोशन परिवार के चार पुरुष, संगीतकार रोशन लाल नागरथ से लेकर उनके पोते ऋतिक रोशन तक शामिल थे.

ये भी पढ़ें:

हैदराबाद: नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोमवार को 2025 के लिए अपने प्रोजेक्ट की लिस्ट का एलान किया. इस स्टार-स्टडेड इवेंट में फैमिली संग शाहरुख खान, सैफ अली खान, आर माधवन, राजकुमार राव, सिद्धार्थ, ईशान खट्टर, भूमि पेडनेकर, सान्या मल्होत्रा, वेंकटेश दग्गुबाती और कई मशहूर फिल्मी हस्तिया शामिल हुईं.

फिल्में
ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स
सिद्धार्थ आनंद के डिजिटल डेब्यू की घोषणा की, जो सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की निर्देशित 'ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स' का निर्देशन कर रहे हैं. 2018 में सेक्रेड गेम्स के के बाद यह सैफ की स्ट्रीमर में वापसी होगी. यह एक थ्रिलर स्टोरी है. इस फिल्म में सैफ के साथ जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में हैं. जारी किए गए ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स के टीजर में सैफ और जयदीप को रेड सन नाम के एक कीमती हीरे को चुराने के लिए टीम बनाते हुए दिखाया गया है.

नादानियां
शाउना गौतम की निर्देशित नादानियां से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. उनके साथ जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर भी नजर आएंगी. इस फिल्म में फेक डेटिंग के बारे में बताया गया है. इस रोमांटिक-कॉमेड में महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज भी हैं.

आप जैसा कोई
नेटफ्लिक्स ने धर्माटिक एंटरटेनमेंट की निर्मित हिंदी फिल्म आप जैसा कोई का अनाउंसमेंट किया है. इसमें दो विपरीत किरदारों को एक साथ दिखाया गया है, जिसमें आर माधवन ने श्रीरेणु त्रिपाठी और फातिमा सना शेख ने मधु बोस का किरदार निभाया है. इस रोमांटिक ड्रामा का निर्देशन विवेक सोनी ने किया है.

धूम धाम
ऋषभ सेठ की निर्देशित धूम धाम एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें यामी गौतम और प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में हैं. यह 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी. इस फिल्म में यामी और प्रतीक न्यूली वेड कपल की भूमिका निभा रहे हैं जो अपनी शादी की रात गुंडों से भाग रहे हैं.

टेस्ट
टेस्ट एक साउथ स्पोर्ट ड्रामा है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर आर माधवन, साउथ सुपरस्टार लेडी नयनतारा, सिद्धार्थ और मीरा जैस्मीन मुख्य भूमिका में है. यह स्पोर्ट्स ड्रामा एक ऐतिहासिक क्रिकेट मैच के इर्द-गिर्द घूमता है जो उन सभी की जिंदगी बदल देगा.

टोस्टर
राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ टोस्टर में नजर आने वाले हैं. इस अनोखी कॉमेडी में प्रोड्यूर की भूमिका में हैं. यह एक कंजूस व्यक्ति की कहानी है, जो महंगे तोहफे को भी नहीं छोड़ सकता. इस फिल्म को विवेक दास चौधरी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा, अर्चना पूरन सिंह, अभिषेक बनर्जी और फराह खान मुख्य भूमिका में हैं.

सीरीज

मंडला मर्डर्स
नेटफ्लिक्स ने कई सीरीज का अनाउंसमेंट किया है. जिसमें सबसे पहले मंडला मर्डर्स का नाम शामिल रहा. वाईआरएफ की यह सीरीज गोपी पुथ्रन द्वारा बनाई गई है, जिसमें वाणी कपूर, वैभव राज गुप्ता और सुरवीन चावला अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. कहानी की बात करें तो इसमें दो जासूसों को सदियों पुराने गुप्त समाज से जुड़ी हत्याओं की साजिश का पता लगाने का जिम्मा मिला है.

सारे जहां से अच्छा
मंडला मर्डर्स के बाद नेटफ्लिक्स ने अगले सीरीज के नाम से पर्दा उठाया. इस साल नेटफ्लिक्स पर गौरव शुक्ला की निर्मित सारे जहां से अच्छा स्ट्रीम होगी. यह पीरियड सीरीज एक सीमा पार की कहानी है जिसमें जासूस और परमाणु जैसे सीन की झलक देखने को मिलेगी. इस थ्रिलर में प्रतीक गांधी, सनी हिंदुजा, सुहैल नैय्यर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर और अनूप सोनी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.

डब्बा कार्टेल
शबाना आजमी स्टारर डब्बा कार्टेल इस साल नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. एक्सेल एंटरटेनमेंट की निर्मित इस ड्रामा सीरीज में डब्बा डिलीवरी सेवा के बारे में बताया गया है. इस सीरीज में ज्योतिका, निमिषा सजयन, शालिनी पांडे, गजराज राव, अंजलि आनंद जैसे कई कलाकार शामिल है, जो वास्तव में एक ड्रग कार्टेल है.

सुपर सुब्बू
मल्लिक राम की निर्देशित सुपर सुब्बू फर्स्ट तेलुगू सीरीज है, जिसमें संदीप किशन, मिथिला पालकर, मुरली शर्मा और मानसा चौधरी जैसे तेलुगू स्टार शामिल है. यहएक बहुत ही बदकिस्मत लड़के, जिसका नाम सुब्बू है, की कहानी है. सुब्बू को एक गांव में एडल्ट सेक्स एजुकेशन टीजर के रूप में नौकरी मिलती है, जिसे वह अपने सख्त पिता से छिपाने की कोशिश करता है.

द रॉयल्स
प्रियंका घोष और नुपुर अस्थाना की निर्देशित द रॉयल्स में बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर अहम किरदार निभाते दिखेंगे. राजस्थान में स्थापित इस रोमांटिक सीरीज में साक्षी तंवर, जीनत अमान, नोरा फतेही, मिलिंद सोमन, डिनो मोरिया, चंकी पांडे जैसे कई कलाकार शामिल हैं.

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के साथ डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं. इस सीरीज में बॉलीवुड के बारे में बताया गया है. इसमें एक खास शख्स और उसके दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है. अभी तक किसी कलाकार का नाम नहीं बताया गया है, लेकिन कई स्टार-स्टडेड कैमियो का वादा किया गया है.

राणा नायडू सीजन 2
नेटफ्लिक्स ने अपने दूसरे सीजन के साथ राणा नायडू की वापसी की घोषणा की है. तेलुगु सीरीज स्ट्रीमर के सबसे टॉप टाइटल में से एक हैं. राणा नायडू में राणा दग्गुबाती, वेंकटेश दग्गुबाती के अलावा अर्जुन रामपाल, सुरवीन चावला, कृति खरबंदा, सुशांत सिंह, अभिषेक बनर्जी और डिनो मोरिया के साथ एक फिक्सर की भूमिका निभाते हैं.

अक्का
नेटफ्लिक्स साउथ सिनेमा से एक धांसू सीरीज अपने प्लेटफॉर्म पर लेकर आया है. गैंगस्टर रानियों के बारे में इस वाईआरएफ सीरीज में कीर्ति सुरेश, राधिका आप्टे और तन्वी आजमी ने अहम किरदार में हैं. साउथ इंडिया के एक काल्पनिक शहर में 1980 के दशक के मातृसत्तात्मक समाज पर आधारित है. इस थ्रिलर सीरीज का निर्देशन न्यूकॉमर धर्मराज शेट्टी ने किया है.

नेटफ्लिक्स स्पेशल

द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने टॉक शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीजन के लिए तैयार हैं. कपलि शर्मा, अर्चना पूरन सिंह और बाकी लोगों के साथ बातचीत करने के लिए नए मेहमान और सितारे नजर आएंगे.

डाइनिंग विद द कपूर्स
अरमान जैन की निर्मित डाइनिंग विद द कपूर्स इस साल ओटीटी पर धमाल मचाने वाली है. नेटफ्लिक्स स्पेशल में कपूर परिवार की कई पीढ़ियां अपने फैमिली डिनिंग, मौज-मस्ती और फिल्में के बारे में बात करती दिखेंगी. इस मुख्य प्रोजेक्ट में ढेर सारी मस्ती, हंसी और किस्से होने की उम्मीद है.

द बिगेस्ट राइवलरी इंडिया वर्सेस पाकिस्तान
नेटफ्लिक्स के सबसे शानदार शो लिस्ट में द बिगेस्ट राइवलरी इंडिया वर्सेस पाकिस्तान को शामिल किया है. वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, शोएब अख्तर, सुनील गावस्कर, इंजमाम-उल-हक जैसे दिग्गज क्रिकेटरों को एक साथ देखने का मौका मिलने वाला है. 7 फरवरी को रिलीज होने वाली यह ड्रामा डॉक्यूमेंट्री, मैदान के अंदर और बाहर, पड़ोसी देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही प्रतिद्वंद्विता पर आधारित है.

द रोशन्स
नेटफ्लिक्स के स्पेशल शो लिस्ट में शशि रंजन की निर्देशित द रोशन्स भी शामिल है. नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री-सीरीज का प्रीमियर 17 जनवरी को हुआ और इसमें रोशन परिवार के चार पुरुष, संगीतकार रोशन लाल नागरथ से लेकर उनके पोते ऋतिक रोशन तक शामिल थे.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.