कोटा: देश में लगभग सभी रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और स्टेशनों का उन्नयन किया जा रहा है. इसी क्रम में जम्मूतवी स्टेशन पर भी पुनर्विकास कार्य के लिए जम्मूतवी यार्ड में 8 से 14 जनवरी तक ब्लॉक लिया गया है. कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि जम्मू स्टेशन पर काम के चलते कोटा से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर के लिए चलने वाली दो ट्रेनों को रद्द किया गया है.
ट्रेन नंबर 20985 कोटा मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) एक्सप्रेस 8 जनवरी को कोटा से जाते समय रद्द रहेगी. इसी तरह से 20986 मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) कोटा एक्सप्रेस 9 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रदद् रहेगी. इसी तरह से ट्रेन नंबर 19803 कोटा श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 11 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन कोटा से ही रद्द रहेगी. जबकि वापसी में ट्रेन नंबर 19804 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से कोटा एक्सप्रेस 12 जनवरी को निरस्त रहेगी.
हैदराबाद के काचीगुड़ा से बीकानेर के बीच चलेगी वीकली स्पेशल : रेलवे हैदराबाद के काचीगुड़ा स्टेशन से बीकानेर के बीच वीकली स्पेशल ट्रेन का संचालन कर रहा है. हर शनिवार को काचीगुड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन कोटा होकर गुजरेगी. वहीं, बीकानेर चाहिए हर मंगलवार को रवाना होगी. काचीगुड़ा से पहले फेरा 4 जनवरी को देर रात 10:00 बजे रवाना होगा. ट्रेन हर सोमवार को तड़के 3:35 पर कोटा पहुंचेगी.
इसी तरह से सोमवार दोपहर 3:00 बजे यह बीकानेर पहुंच जाएगी, जबकि वापसी में यह ट्रेन नंबर 07054 बीकानेर से 7 जनवरी मंगलवार दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी. यह देर रात 11:50 पर कोटा पहुंचेगी. जबकि गुरुवार सुबह 7:40 पर काचीगुड़ा पहुंच जाएगी. इस ट्रेन में स्लीपर थर्ड और सेकंड एसी के मिलाकर 22 कोच होंगे. ट्रेन में दोनों तरफ से रिजर्वेशन शुरू हो गया है और कन्फर्म टिकट भी मिल रहा है.