उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

यूपी में बड़ा हादसा; श्रावस्ती में टेंपो-कार की टक्कर में 5 की मौत 6 घायल, सड़क पर बिखरीं लाशें

ROAD ACCIDENT IN SHRAVASTI; मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला अधिकारियों को समुचित उपचार के दिए निर्देश

Etv Bharat
श्रावस्ती में सड़क हादसा. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 2:52 PM IST

Updated : Nov 30, 2024, 5:06 PM IST

श्रावस्तीः/उन्नाव:जिले में शनिवार को भीषण सड़का हादसा हो गया. इकौना थाना क्षेत्र में मोहनीपुर तिराहे पर टेंपो और कार की हुई जोरदार भिड़ंत में 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को संयुक्त जिला चिकित्साल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सीएम योगी ने जताया शोकःवहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है. इसके साथ ही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश हैं. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

10 फीट गहरे गड्ढे में गिरे दोनों वाहनःपुलिस के अनुसार, थाना इकौना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर ग्राम मोहंनीपुर के पास बहराइच की ओर से आ रहे महेंद्रा एक्सीयूवी वाहन ने आगे जा रहे टेंपो को ज़ोरदार ठोकर मार दी. जिसमें दोनों वाहन सड़क के बगल बने नाले को पार कर करीब 10 फिट गहरे गड्ढे में गिर कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. घायलों को पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना लाया गया. इलाज के दौरान डॉक्टर द्वारा टेंपो सवार ललन पुत्र सूबेदार, रफ़ीक पुत्र इद्रीस, ननके यादव पुत्र मंगल प्रसाद को मृत घोषित कर दिया.

अन्य घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें संयुक्त ज़िला चिकित्सालय रेफर कर दिया. इनमें से दो लोगों की और मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी इकौना सतीश शर्मा व प्रभारी निरीक्षक इकौना अश्वनी दुबे ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को वाहन से बाहर निकलवाया. अश्वनी दुबेप्रभारी निरीक्षकने बताया कि पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

हादसे में इनकी हुई मौत

1 -लल्लन(44) पुत्र सूबेदार निवासी पांडेय पुरवा, थाना इकौना.

2- ननके यादव(30) पुत्र मंगल प्रसाद निवासी बरईपुर, थाना इकौना.

4 अयोध्या प्रसाद (50) पुत्र चूड़ामणि निवासी मोहम्मदापुर थाना गिलौला.

2- रफीक (40) पुत्र इद्रीस निवासी वीरपुर सेनवाहे थाना पयागपुर जिला बहराइच.

5 मुरलीधर (60)पुत्र जोखू निवासी धरसवा, थाना कोतवाली देहात बहराइच.

घायलों की लिस्ट

1 सूबेदार (70) पुत्र हीरालाल निवासी पांडेय पुरवा थाना इकौना.

2 नागेश्वर प्रसाद (48) पुत्र सतगुर निवासी धरसवा, थाना कोतवाली देहात जिला बहराइच .

3 शाकिराबानों (35)पत्नी सलमान निवासी, वीरपुर सेनवाहे थाना पयागपुर जिला बहराइच.

4 विजय चौधरी(32) पुत्र रामअचल निवासी नोवागांव थाना सोरहा जिला बस्ती (चालक एक्सयूवी वाहन)।

5 सोहराब (42) पुत्र सफ़ीउलाह नौवा गाँव थाना सोरहा जिला बस्ती.

6 शिवराम (22)पुत्र पाटनदीन निवासी, पांडेयपुरवा थाना इकौना जिला श्रावस्ती.

उन्नाव में सड़क हादसे में दो की मौत, एक की हालत गंभीर:(Unnao Road Accident) उन्नाव जिले के थाना पुरवा क्षेत्र में पुरवा-मौरावां रोड पर पिकअप वाहन (UP35 T 6953) को पीछे से मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी. इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गयी. घायलों में अंशू त्रिपाठी (21 वर्ष) पुत्र विनय त्रिपाठी निवासी रैपुरवा थाना असोहा और शुभ्रा पाण्डेय (20 वर्ष), पुत्री जय शंकर पाण्डेय निवासी असेहरू थाना पुरवा की मौत हो गयी. वहीं गुड़िया गौतम (17 वर्ष) पुत्री रमेश चंद्र निवासी पश्चिमटोला थाना पुरवा की हालत गंभीर है.

इसे भी पढ़ें-रायबरेली में सड़क हादसा; बोलेरो ने मारी ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर, 3 की मौत

Last Updated : Nov 30, 2024, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details