श्रावस्तीः/उन्नाव:जिले में शनिवार को भीषण सड़का हादसा हो गया. इकौना थाना क्षेत्र में मोहनीपुर तिराहे पर टेंपो और कार की हुई जोरदार भिड़ंत में 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को संयुक्त जिला चिकित्साल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सीएम योगी ने जताया शोकःवहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है. इसके साथ ही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश हैं. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
10 फीट गहरे गड्ढे में गिरे दोनों वाहनःपुलिस के अनुसार, थाना इकौना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर ग्राम मोहंनीपुर के पास बहराइच की ओर से आ रहे महेंद्रा एक्सीयूवी वाहन ने आगे जा रहे टेंपो को ज़ोरदार ठोकर मार दी. जिसमें दोनों वाहन सड़क के बगल बने नाले को पार कर करीब 10 फिट गहरे गड्ढे में गिर कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. घायलों को पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना लाया गया. इलाज के दौरान डॉक्टर द्वारा टेंपो सवार ललन पुत्र सूबेदार, रफ़ीक पुत्र इद्रीस, ननके यादव पुत्र मंगल प्रसाद को मृत घोषित कर दिया.
अन्य घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें संयुक्त ज़िला चिकित्सालय रेफर कर दिया. इनमें से दो लोगों की और मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी इकौना सतीश शर्मा व प्रभारी निरीक्षक इकौना अश्वनी दुबे ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को वाहन से बाहर निकलवाया. अश्वनी दुबेप्रभारी निरीक्षकने बताया कि पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
हादसे में इनकी हुई मौत
1 -लल्लन(44) पुत्र सूबेदार निवासी पांडेय पुरवा, थाना इकौना.
2- ननके यादव(30) पुत्र मंगल प्रसाद निवासी बरईपुर, थाना इकौना.
4 अयोध्या प्रसाद (50) पुत्र चूड़ामणि निवासी मोहम्मदापुर थाना गिलौला.
2- रफीक (40) पुत्र इद्रीस निवासी वीरपुर सेनवाहे थाना पयागपुर जिला बहराइच.