नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोजगार के मिशन को साकार करने के लिए एमएसएमई विभाग ने नई योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान शुरू की है. इस योजना के तहत युवाओं को चार साल के लिए बिना ब्याज और गारंटी के 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा, ताकि वे अपना कारोबार शुरू कर सकें. आवेदन से लेकर हर जिले में आर्थिक विशेषज्ञ, सीए और सेवानिवृत्त बैंक अधिकारियों की तैनाती की गई है. 24 जनवरी को यूपी दिवस के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ इस योजना का औपचारिक शुभारंभ करेंगे.
आवेदन और बिजनेस आइडिया
अगर आप उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट https://msme.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वहीं, अगर आप तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा बिजनेस शुरू करें तो विभाग ने इसका भी समाधान बताया है. युवाओं की मदद के लिए वेबसाइट पर 400 प्रोजेक्ट रिपोर्ट और करीब 600 बिजनेस आइडिया दिए गए हैं. आप भी इन आइडिया पर बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
प्रदेश में यह पहला मौका है जब युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए विशेषज्ञों की तैनाती की जा रही है.
दो चरणों में लागू की गई योजना
विभाग ने इस योजना को दो चरणों में लागू किया है. पहले चरण में लिए गए मूलधन/पैनल ब्याज की पूरी अदायगी करने पर लाभार्थी दूसरे चरण के लिए पात्र हो जाएगा. इसके बाद वह 10 लाख तक का प्रोजेक्ट लगाने के लिए लोन ले सकेगा. 7.5 लाख रुपये तक के लोन पर 3 वर्ष तक 50 फीसदी ब्याज अनुदान दिया जाएगा.