ETV Bharat / state

बनारस में कूड़ा उठाने के लिए अब दोगुना शुल्क, पुरानी दुकानों का बढ़ा किराया सितंबर से लागू, नगर निगम के अहम फैसले जानिए - VARANASI NEWS

वाराणसी नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव को दी गई मंजूरी.

up varanasi municipal corporation nagar nigam old shops rent increased.
वाराणसी नगर निगम ने दिया झटका. (photo credit: etv bharat archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 12 hours ago

वाराणसी: बनारस के लोगों को अब कूड़ा उठाने के लिए डबल शुल्क देना होगा. बुधवार को नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बैठक महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान कई बड़े फैसले लिए गए. इसमे सबसे महत्वपूर्ण कॉमर्शियल कूड़ा उठान की दरों को दोगुना करने के फैसले को मंजूरी दी गई. वहीं, नगर निगम के स्वामित्व वाली दुकानों के किराये में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है.

इन इलाकों की दुकानों का किराया बढ़ाः विशेश्वरगंज मंडी में 8 रुपये प्रति वर्गफीट, संजय गांधी मार्केट में 781 रुपये प्रतिमाह, भदैनी मार्केट, शास्त्री नगर मार्केट में सर्किल रेट का 50 प्रतिशत वर्गमीटर, मलदहिया मार्केट का 1900 रुपये प्रतिमाह तथा दलहट्टा, चेतगंज का 9 रुपये प्रति वर्गफीट की दर से किराया लेने को स्वीकृति दी गई. कार्यकारणी ने यह बढ़ी दरें सितंबर 2024 से लागू की है. इसके बाद व्यापारियों को तब से लेकर अब तक का बैकलॉग भी देना होगा.

ये फैसला भी हुआः नगर निगम मुख्यालय में महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई निर्णय लिए गए. करीब छह घंटे चली बैठक में काशी विश्वनाथ मंदिर की दो किमी की परिधि में मीट की दुकानें खुली होने पर विक्रेता पर मुकदमा दर्ज कराने का फैसला लिया गया है. साथ ही निगम की दुकानों के किराए में भी बढ़ोतरी को भी कार्यकारिणी ने स्वीकृति दे दी है.

मॉल-होटल का शुल्क बढ़ाः डोर टू डोर कूड़ा उठान के लिए तीन सितारा होटल में अभी 4500 रुपये शुल्क है जिसे 20 हजार किया गया है. मॉल पर 4500 रुपये की जगह 10 हजार रुपये, कोचिंग संस्थानों से 1500 और 2500 रुपये तय किया गया है.

पार्षदों ने उठाई ये मांगः पार्षद श्यामआसरे मौर्य ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में मीट की दुकानों को बंद कराने में विभाग गंभीर नहीं है. हनुमान प्रसाद ने जेपी मेहता कॉलेज के पास खाली जमीन पर बास्केटबॉल, बैटमिंटन कोर्ट बनाने का प्रस्ताव दिया है. सूजाबाद डोमरी में वन क्षेत्र बनाने को स्वीकृति दी गई है. महाकुंभ के दौरान घाटों एवं प्रमुख क्षेत्रों में रात में सफाई का भी प्रस्ताव दिया गया है. महापौर ने 24 घंटे में बीटवार सफाईकर्मियों का निर्धारण करने का निर्देश दिया.

आउटसोर्स कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने को मंजूरीः निगम के आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई. जिसमें प्रतिदिन 410 रुपये दिए जाने को स्वीकार किया गया. तय दर पर सेप्टिक टैंक साफ करा सकेंगे: जीएम जलकल अनूप कुमार सिंह ने सेप्टिक टैंकों की सफाई के लिए प्रस्ताव रखा। जिसे कार्यकारिणी ने मंजूर किया. इसमें निश्चित दर पर शहरवासी सेप्टिक टैंक की सफाई करा सकेंगे. 384 तालाबों में मत्स्य पालन निगम शुरू करवाएगा.

प्रस्तावित कूड़ा उठान शुल्क

ये भी पढ़ेंः अथ श्री महाकुंभ कथा; प्रयागराज कुंभ का क्या है महत्व, तीर्थों में इसे क्यों माना जाता सर्वश्रेष्ठ?

वाराणसी: बनारस के लोगों को अब कूड़ा उठाने के लिए डबल शुल्क देना होगा. बुधवार को नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बैठक महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान कई बड़े फैसले लिए गए. इसमे सबसे महत्वपूर्ण कॉमर्शियल कूड़ा उठान की दरों को दोगुना करने के फैसले को मंजूरी दी गई. वहीं, नगर निगम के स्वामित्व वाली दुकानों के किराये में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है.

इन इलाकों की दुकानों का किराया बढ़ाः विशेश्वरगंज मंडी में 8 रुपये प्रति वर्गफीट, संजय गांधी मार्केट में 781 रुपये प्रतिमाह, भदैनी मार्केट, शास्त्री नगर मार्केट में सर्किल रेट का 50 प्रतिशत वर्गमीटर, मलदहिया मार्केट का 1900 रुपये प्रतिमाह तथा दलहट्टा, चेतगंज का 9 रुपये प्रति वर्गफीट की दर से किराया लेने को स्वीकृति दी गई. कार्यकारणी ने यह बढ़ी दरें सितंबर 2024 से लागू की है. इसके बाद व्यापारियों को तब से लेकर अब तक का बैकलॉग भी देना होगा.

ये फैसला भी हुआः नगर निगम मुख्यालय में महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई निर्णय लिए गए. करीब छह घंटे चली बैठक में काशी विश्वनाथ मंदिर की दो किमी की परिधि में मीट की दुकानें खुली होने पर विक्रेता पर मुकदमा दर्ज कराने का फैसला लिया गया है. साथ ही निगम की दुकानों के किराए में भी बढ़ोतरी को भी कार्यकारिणी ने स्वीकृति दे दी है.

मॉल-होटल का शुल्क बढ़ाः डोर टू डोर कूड़ा उठान के लिए तीन सितारा होटल में अभी 4500 रुपये शुल्क है जिसे 20 हजार किया गया है. मॉल पर 4500 रुपये की जगह 10 हजार रुपये, कोचिंग संस्थानों से 1500 और 2500 रुपये तय किया गया है.

पार्षदों ने उठाई ये मांगः पार्षद श्यामआसरे मौर्य ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में मीट की दुकानों को बंद कराने में विभाग गंभीर नहीं है. हनुमान प्रसाद ने जेपी मेहता कॉलेज के पास खाली जमीन पर बास्केटबॉल, बैटमिंटन कोर्ट बनाने का प्रस्ताव दिया है. सूजाबाद डोमरी में वन क्षेत्र बनाने को स्वीकृति दी गई है. महाकुंभ के दौरान घाटों एवं प्रमुख क्षेत्रों में रात में सफाई का भी प्रस्ताव दिया गया है. महापौर ने 24 घंटे में बीटवार सफाईकर्मियों का निर्धारण करने का निर्देश दिया.

आउटसोर्स कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने को मंजूरीः निगम के आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई. जिसमें प्रतिदिन 410 रुपये दिए जाने को स्वीकार किया गया. तय दर पर सेप्टिक टैंक साफ करा सकेंगे: जीएम जलकल अनूप कुमार सिंह ने सेप्टिक टैंकों की सफाई के लिए प्रस्ताव रखा। जिसे कार्यकारिणी ने मंजूर किया. इसमें निश्चित दर पर शहरवासी सेप्टिक टैंक की सफाई करा सकेंगे. 384 तालाबों में मत्स्य पालन निगम शुरू करवाएगा.

प्रस्तावित कूड़ा उठान शुल्क

ये भी पढ़ेंः अथ श्री महाकुंभ कथा; प्रयागराज कुंभ का क्या है महत्व, तीर्थों में इसे क्यों माना जाता सर्वश्रेष्ठ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.