फर्रुखाबाद : जिले के कंपिल थाना क्षेत्र के एक गांव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. चटनी खाते वक्त चूड़ी का एक टुकड़ा किशोरी के गले में फंस गया. इसके बाद किशोरी की अचानक तबियत बिगड़ने लगी. सांस लेने व गले में दिक्कत होने पर स्वजन सीएचसी लाए. गंभीर हालत में उसे लोहिया अस्पताल रेफर किया गया.
कंपिल थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली मां मीरा देवी ने बताया कि किशोरी (16) अपनी भाभी के साथ घर पर खाना खा रही थी. इस दौरान उसकी चटनी में कांच की चूड़ी का टुकड़ा टूटकर गिर गया. जिसे वह जान नहीं सकी. टूटा चूड़ी का टुकड़ा चटनी के साथ खाने से उसके गले में जाकर फंस गया. सांस लेने में दिक्कत होने व गले में चुभने से परेशान किशोरी को स्वजन सीएचसी लाए.
वहां डाॅक्टर जितेंद्र बहादुर ने उपचार के बाद गंभीर हालत में उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया. सीएचसी पर मौजूद किशोरी की मां ने बताया कि नंद व भौजाई खाना खा रहे थे, हंसी मजाक में भाभी ने उसके सिर पर हाथ मारा, जिससे हाथ में पहनी चूड़ी का टुकड़ा टूटकर चटनी में गिर गया, जिसे वह लोग जान नहीं पाए.
सीएचसी पर तैनात डॉक्टर जितेंद्र बहादुर ने बताया कि किशोरी के साथ आई उसकी मां ने बताया कि चटनी में चूड़ी का टुकड़ा गिर गया था, जिससे वह गले में फंस गया. उन्होंने बताया कि किशोरी के गले में देखा गया तो वह टुकड़ा दिखाई नहीं दिया. सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में गुब्बारा फुलाते समय गले में फंसा, ढाई साल के बच्चे की मौत - LUCKNOW NEWS