कन्नौज : छिबरामऊ के दिलू नगला स्थित धान मिल में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. मिल में काम करते समय पल्लेदारों पर बोरी का ढेर गिर गया. जिसमें दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है. इधर, जानकारी पर पहुंचे नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
बताते हैं कि जब हादसा हुआ, उस समय मिल में बोरियां काफी ऊंचाई तक लगी हुई थीं. कुछ मजदूर वहीं काम कर रहे थे. जैसे ही मजदूरों ने बोरी हटाने का प्रयास किया तो कई बोरियां एक साथ नीचे आ गिरीं. इससे वहां काम कर रहे वहवलपुर निवासी ब्रजेश (25), कांशीराम कालोनी निवासी राजेंद्र (50) की बोरियों के नीचे दब गए. दोनों की वहीं मौत हो गई. जबकि बरेली के भोजीपुर गांव निवासी बुद्दू (25) को घायल अवस्था में निकाल लिया गया. उसे छिबरामऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, दो मजदूरों की मौत पर मिल के कर्मचारी ताला डालकर फरार हो गए.
बताते हैं कि जब मजदूरों की मौत की जानकारी उनके परिजनों को हुई तो वे मिल पहुंच गए. परिजनों ने हंगामा काटते हुए मिल मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर कर शांत कराया. पुलिस ने नाराज परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पुलिस इस मामले में पड़ताल कर ही है.