हाथरस/लखनऊ/रायबरेली: यूपी में 3 अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 4 युवकों की मौत हो गई. पहला हादसा हाथरस में हुआ. जहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद कंटेनर से भिड़ गई. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं, दूसरा हादसा लखनऊ में हुआ, जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया. तीसरी दुर्घटना रायबरेली में हुई जहां एक ट्रक चालक की मौत हो गई.
हाथरस में दुर्घटना: शनिवार की देर शाम एक कार सिकंदराराऊ की ओर से एटा जा रही थी. जब राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव टोली के पास कार पहुंची तो अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी साइड में चली गई. यहां उसकी टक्कर एटा की ओर से आते कंटेनर से हो गई. हादसे में कार सवार एटा के रहने वाले दो युवकों सचिन 27 साल पुत्र रामशरण और राहुल 26 साल पुत्र आनंद की मौत हो गई. हादसे की जानकारी पर सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस के अलावा सीओ श्यामवीर सिंह, एसडीएम धर्मेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे।दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए.
सीओ श्यामवीर सिंह ने बताया कि बताया कि एटा जा रही स्विफ्ट कार डिवाइडर पार कर दूसरी साइड में चली गई जहां उसकी सामने से आ रहे ट्रक से टक्करा गई. हादसे में दो युवकों की मौत हुई है जो एटा के रहने वाले थे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
लखनऊ में युवक की मौतः दूसरा हादसा लखनऊ में हुआ. प्रयागराज जनपद के नैनी निवासी पीयूष मौर्या कार से दोस्त उज्ज्वल शुक्ला (30) व रमन चतुर्वेदी (32) के साथ नोएडा से लौट रहे थे. तीनों लखनऊ के रास्ते प्रयागराज जा रहे थे. तीनों की कार निगोहां थाना क्षेत्र के शेरपुर लवल के जियो पेट्रोल पम्प के पास पहुंची तो रोडवेज बस को ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक में पीछे से जा घुसी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को कार से निकलवाकर सीएचसी भिजवाया गया. डॉक्टरों ने उज्जवल शुक्ला को मृत घोषित कर दिया. वहीं पीयूष मौर्य व रमन चतुर्वेदी का इलाज चल रहा है. थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.
रायबरेली में दो ट्रकों में भिड़ंतः जिले में गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के पोराई के पास सड़क पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में ट्रक चालक अमेठी निवासी रामू (30) की मौत हो गई. दूसरा ट्रक चालक कानपुर का सुभाष (40) घायल हो गया है. गुरुबख्शगंज थाना इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि हादसा देर रात हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.