ETV Bharat / state

लखनऊ ग्रीन कॉरिडोर जैसी दूसरी एलिवेटेड रोड, 500 करोड़ से बनेगी, कहां से कहां तक होगी जानिए? - LUCKNOW NEWS

नगर निगम और लोक निर्माण विभाग ने शुरू किया काम. 16 किलोमीटर लंबा होगा नया रास्ता.

gh canal corridor built like lucknow green corridor.
लखनऊ में बन रहा नया कॉरीडोर. (photo credit: etv bharat archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 16, 2025, 11:54 AM IST

Updated : Feb 16, 2025, 12:05 PM IST

लखनऊ: जिस तरह से लखनऊ ग्रीन कॉरिडोर (Lucknow Green Corridor) शहर के एक कोने से दूसरे कोने को गोमती के दोनों ओर से जोड़ रहा है वैसे ही गयासुद्दीन हैदर कैनाल (GH Canal) से एलिवेटेड रोड का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा. यह सड़क राजाजीपुरम को समता मूलक चौराहे से जोड़ेगी. इस सड़क की कुल लंबाई करीब 16 किलोमीटर होगी. इस सड़क की लागत करीब 500 करोड़ रुपए आएगी. इससे शहर के मध्य से आगरा एक्सप्रेस वे तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा. इस सड़क के निर्माण की भी घोषणा की है. इसको लेकर नगर निगम और लोक निर्माण विभाग ने अपना काम शुरू कर दिया है.


कहां बनेगी नई रोडः मोहान रोड पर नाला शुरू होता है. 1090 के पास गोमती में फिलहाल तो सीधे ही मिल रहा है. कुछ दिन बाद यहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शुरू हो जाएगा. इससे जीएच कैनाल के पानी को साफ करके गोमती में छोड़ा जाएगा. इसी कैनाल के सहारे एक पूरी सड़क राजाजीपुरम से होते हुए ऐशबाग के रास्ते 1090 चौराहे तक पहुंच जाएगी. इस वजह से लोहिया पर आवागमन के लिए एक और वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा. इसकी वजह से अब तक जो रास्ता सवा घंटे में तय होता है. वह मात्र 15 मिनट में पूरा हो जाएगा.


क्या तैयारी चल रहीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर नगर निगम और लोक निर्माण विभाग मिलकर काम करेंगे. नगर निगम यहां रास्ते की बाधाएं हटाएगा और लोक निर्माण विभाग सड़क का निर्माण करेगा लगभग 500 करोड रुपए का शुरुआती इस्टीमेट बनाया जा रहा है.


नाले के किनारे अवैध कब्जे हुए चिन्हित: नगर निगम पारा स्थित शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय से 1090 चौराहे तक बहने वाले हैदर कैनाल नाले का ड्रोन सर्वे करवा चुका है. इसके जरिए नाले के 16 किलोमीटर लंबे रूट पर हुए अवैध कब्जे चिह्नित किए गए हैं. इसके साथ इस दायरे में हैदर कैनाल में गिरने वाले नालों की स्थिति भी जांची जाएगीm सर्वे के बाद इन नालों की टैपिंग की जा रही है. इसके साथ हैदर कैनाल से अतिक्रमण हटाने की भी योजना बनाई जाएगी. 16 किलोमीटर हैदर कैनाल नाला की लम्बाई है. 40 से 70 मीटर तक चौड़ा है. 8.26 किलोमीटर हिस्से में राजाजीपुरम से गोल चौराहे तक नाले किनारे आबादी बसी हुई है. 243 नाले-नालियों का पानी इसमें गिरता है. हैदर कैनाल में, 1090 चौराहे के पास बना एसटीपी शुरू होने से इनका पानी सीधे गोमती में नहीं गिरेगा.


आसानी से जा सकेंगे आगरा एक्सप्रेसवेः जिन लोगों को आगरा एक्सप्रेसवे की ओर यात्रा करनी है वह इस सड़क के बनने के बाद शहर के बीच से मात्र 15 से 20 मिनट में आगरा एक्सप्रेस वे तक पहुंच जाएंगे. अभी इसमें करीब डेढ़ घंटे का समय लग जाता है. इस तरह से यह सड़क सीधे एक हाईवे से भी जुड़ेगी. इससे आगरा से लखनऊ तक का सफर काफी आसान हो जाएगा.


ये भी पढ़ेंः आगरा में 100 दिन बाद मिली लापता डॉगी; गोद में उठाकर भावुक हुए पति-पत्नी, 50 हजार इनाम था घोषित, जानिए कैसे मिली?

लखनऊ: जिस तरह से लखनऊ ग्रीन कॉरिडोर (Lucknow Green Corridor) शहर के एक कोने से दूसरे कोने को गोमती के दोनों ओर से जोड़ रहा है वैसे ही गयासुद्दीन हैदर कैनाल (GH Canal) से एलिवेटेड रोड का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा. यह सड़क राजाजीपुरम को समता मूलक चौराहे से जोड़ेगी. इस सड़क की कुल लंबाई करीब 16 किलोमीटर होगी. इस सड़क की लागत करीब 500 करोड़ रुपए आएगी. इससे शहर के मध्य से आगरा एक्सप्रेस वे तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा. इस सड़क के निर्माण की भी घोषणा की है. इसको लेकर नगर निगम और लोक निर्माण विभाग ने अपना काम शुरू कर दिया है.


कहां बनेगी नई रोडः मोहान रोड पर नाला शुरू होता है. 1090 के पास गोमती में फिलहाल तो सीधे ही मिल रहा है. कुछ दिन बाद यहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शुरू हो जाएगा. इससे जीएच कैनाल के पानी को साफ करके गोमती में छोड़ा जाएगा. इसी कैनाल के सहारे एक पूरी सड़क राजाजीपुरम से होते हुए ऐशबाग के रास्ते 1090 चौराहे तक पहुंच जाएगी. इस वजह से लोहिया पर आवागमन के लिए एक और वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा. इसकी वजह से अब तक जो रास्ता सवा घंटे में तय होता है. वह मात्र 15 मिनट में पूरा हो जाएगा.


क्या तैयारी चल रहीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर नगर निगम और लोक निर्माण विभाग मिलकर काम करेंगे. नगर निगम यहां रास्ते की बाधाएं हटाएगा और लोक निर्माण विभाग सड़क का निर्माण करेगा लगभग 500 करोड रुपए का शुरुआती इस्टीमेट बनाया जा रहा है.


नाले के किनारे अवैध कब्जे हुए चिन्हित: नगर निगम पारा स्थित शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय से 1090 चौराहे तक बहने वाले हैदर कैनाल नाले का ड्रोन सर्वे करवा चुका है. इसके जरिए नाले के 16 किलोमीटर लंबे रूट पर हुए अवैध कब्जे चिह्नित किए गए हैं. इसके साथ इस दायरे में हैदर कैनाल में गिरने वाले नालों की स्थिति भी जांची जाएगीm सर्वे के बाद इन नालों की टैपिंग की जा रही है. इसके साथ हैदर कैनाल से अतिक्रमण हटाने की भी योजना बनाई जाएगी. 16 किलोमीटर हैदर कैनाल नाला की लम्बाई है. 40 से 70 मीटर तक चौड़ा है. 8.26 किलोमीटर हिस्से में राजाजीपुरम से गोल चौराहे तक नाले किनारे आबादी बसी हुई है. 243 नाले-नालियों का पानी इसमें गिरता है. हैदर कैनाल में, 1090 चौराहे के पास बना एसटीपी शुरू होने से इनका पानी सीधे गोमती में नहीं गिरेगा.


आसानी से जा सकेंगे आगरा एक्सप्रेसवेः जिन लोगों को आगरा एक्सप्रेसवे की ओर यात्रा करनी है वह इस सड़क के बनने के बाद शहर के बीच से मात्र 15 से 20 मिनट में आगरा एक्सप्रेस वे तक पहुंच जाएंगे. अभी इसमें करीब डेढ़ घंटे का समय लग जाता है. इस तरह से यह सड़क सीधे एक हाईवे से भी जुड़ेगी. इससे आगरा से लखनऊ तक का सफर काफी आसान हो जाएगा.


ये भी पढ़ेंः आगरा में 100 दिन बाद मिली लापता डॉगी; गोद में उठाकर भावुक हुए पति-पत्नी, 50 हजार इनाम था घोषित, जानिए कैसे मिली?

Last Updated : Feb 16, 2025, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.