नई दिल्ली: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में होने वाले मैच से पहले प्रेस को संबोधित किया. इसके साथ ही रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने इरादे जाहिर कर दिया हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'चैंपियंस ट्रॉफी हमारे लिए एक बड़ा टूर्नामेंट है और हम इसे जीतना चाहते हैं. हम इसे उसी तरह खेलेंगे जैसे सभी टूर्नामेंट खेलते आए हैं'.
दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच 20 फरवरी, गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे से चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मैच खेला जाने वाला है. इससे पहले आज यानी बुधवार (19 फरवरी) को दुबई में रोहित शर्मा ने मीडिया से बात की है. इस दौरान रोहित ने कई अहम सवालों का जवाब दिया है.
Rohit Sharma said " champions trophy is a very important tournament for us". pic.twitter.com/LkOzkRxXDf
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 19, 2025
रोहित ने बताया गिल को क्यों बनाया गया कप्तान
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल के बारे में भी बात की है. उन्होंने गिल के बारे में बात करते हुए कहा, 'शुभमन गिल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उनके आंकड़े अद्भुत हैं. यही कारण है कि उन्हें उप-कप्तान बनाया गया है'.
Rohit Sharma said " gill is a classy player, numbers are crazy - there is a reason why he has been moved as the vice-captain". pic.twitter.com/NXImHnRxyf
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 19, 2025
टीम में पांच स्पिनर्स के होने पर क्या बोले रोहित शर्मा
इसके अलावा रोहित शर्मा से टीम में शामिल किए गए पांच स्पिन गेंदबाजों के बारे में भी सवाल किया गया. रोहित ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं 5 स्पिनरों के बारे में नहीं सोचता हूं, बल्कि ये सोचता हूं कि हमारे पास 2 स्पिनर और बाकी 3 ऑलराउंडर हैं, ये सभी हमें टीम में गहराई देते हैं'.
Rohit Sharma said " i don't see as 5 spinners, it's 2 spinners and the rest are all-rounders, they give us the depth". pic.twitter.com/LMW4z6YvqI
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 19, 2025
इसके साथ ही रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया की जीत का फॉर्मूला भी बातों ही बातों में शेयर किया है. उन्होंने कहा है कि, 'किसी भी टूर्नामेंट में जीत हासिल करने के लिए आपके टॉप 4 बल्लेबाजों का चलना जरूरी है. अगर वह रन बनाते हैं, तो आपको लिए मैच में जीत हासिल करना आसान हो जाता है'.