राजगढ़।जिले के खिलचीपुर में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. मंदिर में पुजारी व उसके बेटे ने एक मासूम को निर्मम तरीके से पीटा. मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित परिवार ने खिलचीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. खिलचीपुर में प्राथमिक उपचार के बाद मासूम को राजगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पीड़ित परिवार ने अपनी पीड़ा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को सुनाई है. मासूम के पिता गोवर्धन ने बताया"खिलचीपुर नगर में स्थित बड़े महाराज मंदिर में उसके बेटे के साथ मारपीट की गई."
मंदिर परिसर में बालक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
पीड़ित के पिता ने बताया "इस मंदिर में टाइफाइड से पीड़ित लोगों का इलाज करने का दावा किया जाता है. यहां पर बालक मंदिर में प्रसाद लेकर गया था. बालक ने पंडित जी के प्रसाद को हाथ लगा दिया. इससे बौखलाए पंडित ने लोहे की रॉड से बालक के सिर पर हमला किया. उसके सिर में 10 टांके आए हैं. बालक को मंदिर परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. हमने इसे खिलचीपुर अस्पताल में भर्ती किया, जहां से राजगढ़ जिला अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया है. मेरे बेटे के साथ मंदिर के पंडित और उसके पुत्र ने मारपीट की है."
ALSO READ: |