सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक घर के सेप्टिक टैंक से पुलिस ने 4 शव बरामद किए हैं. बताया जा रहा है जब उस घर के आसपास से दुर्गंध आने लगी तब स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि सेप्टिक टैंक में 4 शव पड़े हैं. पुलिस ने दो मृतकों की पहचान कर ली है, वहीं दो लोगों की शिनाख्त में जुट गई है और घटना की जांच भी की जा रही है. लेकिन इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है.
सेप्टिक टैंक से दुर्गंध आने पर हुआ खुलासा
बरगवां पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार, घटना सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ोखर ग्राम की है. हरि प्रसाद प्रजापति का यह मकान है, जिसे करीब 1 वर्ष पूर्व निर्मित किया गया था. हरि प्रसाद प्रजापति का 30 वर्षीय पुत्र सुरेश प्रजापति कुछ लोगों के साथ 1 जनवरी को जहां पार्टी करने में जुटा था. हालांकि लोगों की माने तो अगली सुबह लोगों द्वारा सुरेश को घर पर देखा गया था. घटना की जानकारी आज तब पता चली जब सेप्टिक टैंक से दुर्गंध आने लगी.
घटना स्थल पर पहुंचे कलेक्टर सहित आला अधिकारी
पास में ही रहने वाले उसके रिश्तेदार बिहारी प्रजापति ने इस घटना की सूचना बरगवां पुलिस को दी गई. जिसके बाद बरगवां निरीक्षक शिव पूजन मिश्रा सदल बल घटना स्थल पर पहुंच गए. इस बड़ी घटना को लेकर सिंगरौली कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अला अधिकारी भी घटना स्थल पहुंच गए हैं. मुख्यालय से टीम भी बुलाई गई, जिसके बाद शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है.
- IIT इंदौर में बीटेक के छात्र की मौत, तेलंगाना के स्टूडेंट का हॉस्टल में मिला शव
- पत्नी का ग्वालियर में मर्डर, मुरैना में जलाया शव और चंबल में बहा दी अस्थियां, फिर बोला गायब हो गई
दो लोगों की शिनाख्त, जांच जारी
मामले में सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि, ''सुरेश प्रजापति के रिश्तेदार उसके यहां आए थे. लेकिन जब उन्हें घर में कोई नहीं दिखा तो शंका हुई. उन्होंने देखा कि सेप्टिक टैंक के ऊपर घास रखी हुई है. जिसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया. सेप्टिक टैंक के अंदर देखा तो एक शव दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस को सेप्टिक टैंक में 4 शव पड़े दिखाई दिए. दो शवों की पहचान सुरेश प्रजापति और करण साहू के रूप में हो चुकी है. किन परिस्थितियों में मौत हुई है इसको लेकर चार टीमें बनाई गई हैं, जो मामले की जांच कर रही हैं.''