दतिया: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के बंगले माई कृपा भवन पहुंचे. जहां नरोत्तम मिश्रा ने गर्मजोशी के साथ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भेंट की. साथ ही पूर्व गृहमंत्री ने धीरेंद्र शास्त्री का अपने द्वार पर शॉल श्रीफल देकर स्वागत किया. इसके अलावा उनकी आरती उतारी और स्मृति चिन्ह के रूप में तलवार भी भेंट की.
बंद कमरे में करीब 40 मिनट चली चर्चा
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं का अभिवादन किया. इसके बाद नरोत्तम मिश्रा और बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बंद कमरे में करीब 40 मिनट तक चर्चा चली. जिसको लेकर लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिए हैं. हर कोई जानने का प्रयास कर रहा है कि दोनों के बीच क्या बातें हुई हैं.
पीतांबरा पीठ पर की पूजा-अर्चना
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सड़क मार्ग से शाम 4 बजे दतिया पहुंचे. पूर्व गृहमंत्री से मुलाकात करने के बाद बाबा पीतांबरा पीठ के लिए रवाना हुए. वहीं, पीतांबरा पीठ पर उन्होंने मां बगलामुखी की पूजा अर्चना की. पीठ के पुजारियों ने विधि विधान के साथ मां बगलामुखी की पूजा अर्चना संपन्न कराई. इसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्राचीन वनखण्डेश्वर महादेव पर जलाभिषेक किया. वहीं बाबा के आगमन की खबर सुनते ही श्रद्धालुओं की पीतांबरा पीठ पर भीड़ उमड़ पड़ी.
संत बिसुद्ध मिलहिं परि तेही।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 5, 2025
चितवहिं राम कृपा करि जेही।।
राम कृपा तव दरसन भयऊ।
तव प्रसाद सब संसय गयऊ।
विश्व भर में सुविख्यात संत, हनुमान जी महाराज के विशेष कृपा पात्र परम पूज्य पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज " बागेश्वर धाम सरकार" के आज दतिया स्थित निवास "माई कृपा"… pic.twitter.com/XAno5mr2jI
- होटल ढाबों की जगह मंदिर से युवा कर रहा नये साल की शुरुआत, बाबा बागेश्वर ने बताई बड़ी वजह
- बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने बताया "जब इंसान के पुण्य उदय होते तो क्या-क्या होता है"
पांच दिन में दूसरी बार पहुंचे पीतांबरा पीठ
पांच दिनों के अंदर बाबा बागेश्वर दूसरी बार पीतांबरा पीठ पहुंचे. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नव वर्ष के पहले दिन भी पीतांबरा पीठ पहुंचकर मां बगलामुखी के दर्शन किए थे. इसके बाद शनिवार को पूर्व गृहमंत्री से मुलाकात के बाद पीतांबरा पीठ पहुंचे. जहां उन्होंने मां बगलामुखी की पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया. बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री मां बगलामुखी के दरबार में अक्सर आते रहते हैं.