ETV Bharat / state

बना नया वेदर सिस्टम, मध्य प्रदेश में बारिश, कोहरे के साथ सताएगी गलन वाली ठंड - MP NEW WEATHER SYSTEM

अगले 7 से 10 दिनों में मध्य प्रदेश का मौसम तेजी से बदलेगा. तेज ठंड के तीसरे दौर के बाद दूसरी बार मावठा गिरेगा.

MP RAINFALL ALERT weather prediction IMD
11 से 12 जनवरी के बीच फिर एक्टिव होगा बारिश का सिस्टम (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 10:56 AM IST

Updated : Jan 6, 2025, 11:08 AM IST

Mp Weather Update : मध्यप्रदेश में फिलहाल कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. अगले 7 से 10 दिनों में मध्यप्रदेश के मौसम का मिजाज कई बार बदलेगा. अगले 24 घंटों में जहां तेज ठंड का तीसरा दौर शुरू होगा तो वहीं सप्ताह के अंत में प्रदेश में एक बार फिर बारिश होने की संभावना है. ऐसे में माना जा रहा है कि जनवरी के पूरे महीने में प्रदेश में तेज ठंड रहेगी.

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस फिर बढ़ाएगा ठंड

प्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिनों से न्यूनतम तापमान में 2 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई थी लेकिन अगले 48 घंटों में पारा फिर बड़ा गोता लगाने वाला है. दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के असर के साथ उतरी से आ रही हवाओं को गति मिली है, जिस वजह से तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट देखने मिलेगी. ऐसे में एक बार फिर मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में कड़ाके की ठंड़ पड़ेगी. हालांकि, 11 से 12 जनवरी को तापमान फिर बढ़ेगा.

panna temp today
पन्ना में घने कोहरे से विजिबिलिटी 100 मीटर रह गई (Etv Bharat)

11 से 12 जनवरी को छाएंगे बादल, बारिश के आसार

मौसम विभाग की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, '' दिसंबर अंत की तरह मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश की संभावना भी बन रही है. 11 से 12 जनवरी को कई मौसम प्रणालियों के सक्रिय होने से प्रदेश के कई जिलों में बादल छाएंगे और बूंदाबांदी होगी. इस वर्ष ला नीना के प्रभाव से जनवरी के बाद फरवरी और मार्च में भी बारिश के आसार बन रहे हैं. कई जिलों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका है.''

madhya pradesh winter update
ठंड से बचने दिन में भी अलाव का सहारा ले रहे लोग (Etv Bharat)

घने कोहरो के आगोश में कई शहर

पिछले 48 घंटों में प्रदेश के कई शहर घने कोहरे के आगोश में रहे. शनिवार और रविवार को ग्वालियर, चंबल और रीवा संभाग के जिलों में घना कोहरा छाया रहा तो वहीं जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर समेत कई जिलों में हल्का कोहरा देखने मिला. मौसम के बिगड़ते मिजाज को देखते हुए ग्वालियर चंबल के स्कूलों में सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है और मंगलवार से स्कूल शुरू होने का समय बढ़ा दिया गया है. वही 7 जनवरी से स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है.

कल यहां रहेगा कोहरा

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी, रीवा, सतना, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर और मंडला में हल्का कोहरा छाया रहेगा.

Fog alert mp
मध्यप्रदेश के अधिकांश शहर घने कोहरे की चपेट में (Etv Bharat)

पन्ना में 100 मीटर रही विजिबिलिटी

पन्ना में रविवार सुबह घने कोहरे से विजिबिलिटी 100 मीटर तक रह हई, जिससे शहर व ग्रामीण इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ. सुबह आठ बजे तक इतना घना कोहरा था कि जमीन धूप पहुंचना भी मुश्किल हो गया था. कंपकंपी भरी ठंड ने लोगों को घरों पर रहने मजबूर कर दिया. मौसम विभाग ने यहां भी अगले चार दिनों तक तेज ठंड और कोहरे की संभावना जताई है. किसानों के लिए यह स्थिति चिंता का विषय बन रही है, क्योंकि नमी और ठंड का असर फसलों पर पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें-

Mp Weather Update : मध्यप्रदेश में फिलहाल कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. अगले 7 से 10 दिनों में मध्यप्रदेश के मौसम का मिजाज कई बार बदलेगा. अगले 24 घंटों में जहां तेज ठंड का तीसरा दौर शुरू होगा तो वहीं सप्ताह के अंत में प्रदेश में एक बार फिर बारिश होने की संभावना है. ऐसे में माना जा रहा है कि जनवरी के पूरे महीने में प्रदेश में तेज ठंड रहेगी.

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस फिर बढ़ाएगा ठंड

प्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिनों से न्यूनतम तापमान में 2 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई थी लेकिन अगले 48 घंटों में पारा फिर बड़ा गोता लगाने वाला है. दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के असर के साथ उतरी से आ रही हवाओं को गति मिली है, जिस वजह से तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट देखने मिलेगी. ऐसे में एक बार फिर मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में कड़ाके की ठंड़ पड़ेगी. हालांकि, 11 से 12 जनवरी को तापमान फिर बढ़ेगा.

panna temp today
पन्ना में घने कोहरे से विजिबिलिटी 100 मीटर रह गई (Etv Bharat)

11 से 12 जनवरी को छाएंगे बादल, बारिश के आसार

मौसम विभाग की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, '' दिसंबर अंत की तरह मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश की संभावना भी बन रही है. 11 से 12 जनवरी को कई मौसम प्रणालियों के सक्रिय होने से प्रदेश के कई जिलों में बादल छाएंगे और बूंदाबांदी होगी. इस वर्ष ला नीना के प्रभाव से जनवरी के बाद फरवरी और मार्च में भी बारिश के आसार बन रहे हैं. कई जिलों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका है.''

madhya pradesh winter update
ठंड से बचने दिन में भी अलाव का सहारा ले रहे लोग (Etv Bharat)

घने कोहरो के आगोश में कई शहर

पिछले 48 घंटों में प्रदेश के कई शहर घने कोहरे के आगोश में रहे. शनिवार और रविवार को ग्वालियर, चंबल और रीवा संभाग के जिलों में घना कोहरा छाया रहा तो वहीं जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर समेत कई जिलों में हल्का कोहरा देखने मिला. मौसम के बिगड़ते मिजाज को देखते हुए ग्वालियर चंबल के स्कूलों में सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है और मंगलवार से स्कूल शुरू होने का समय बढ़ा दिया गया है. वही 7 जनवरी से स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है.

कल यहां रहेगा कोहरा

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी, रीवा, सतना, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर और मंडला में हल्का कोहरा छाया रहेगा.

Fog alert mp
मध्यप्रदेश के अधिकांश शहर घने कोहरे की चपेट में (Etv Bharat)

पन्ना में 100 मीटर रही विजिबिलिटी

पन्ना में रविवार सुबह घने कोहरे से विजिबिलिटी 100 मीटर तक रह हई, जिससे शहर व ग्रामीण इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ. सुबह आठ बजे तक इतना घना कोहरा था कि जमीन धूप पहुंचना भी मुश्किल हो गया था. कंपकंपी भरी ठंड ने लोगों को घरों पर रहने मजबूर कर दिया. मौसम विभाग ने यहां भी अगले चार दिनों तक तेज ठंड और कोहरे की संभावना जताई है. किसानों के लिए यह स्थिति चिंता का विषय बन रही है, क्योंकि नमी और ठंड का असर फसलों पर पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 6, 2025, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.