ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में राज्य परिवहन की बसें हर रूट पर, CM मोहन यादव का सरकारी बसें दौड़ाने का ऐलान - MADHYA PRADESH BUS SEVA

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश राज्य परिवहन सेवा की बसों को फिर से शुरू करने की घोषणा की. हालांकि समय सीमा नहीं बताई.

MOHAN YADAV ANNOUNCE START BUS
मोहन यादव ने राज्य बस सेवा की फिर से शुरुआत करने की घोषणा की (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 6:23 PM IST

Updated : Jan 5, 2025, 7:59 PM IST

विदिशा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को विदिशा के लटेरी में विकास कार्यों का शिलान्यास करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने विदिशा सहित पूरे प्रदेश वासियों को कई सौगातें दीं. साथ ही उन्होंने प्रदेश वासियों के लिए एक बड़ी घोषणा की. मोहन यादव ने प्रदेश में फिर से राज्य परिवहन बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया. दरअसल, मध्य प्रदेश में करीब 2 दशक पहले राज्य परिवहन बस सेवा को बंद कर दिया गया था, जिसे फिर से डॉ. यादव ने शुरू करने की बात कही है. हालांकि उन्होंने इसके लिए कोई तय समय सीमा नहीं बताई.

मोहन यादव ने सरकारी बसें शुरू करने का किया ऐलान

लटेरी में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे डॉ. मोहन यादव ने कहा, "अमीर लोग यात्रा करने के लिए अपने वाहन का उपयोग करते हैं, लेकिन गरीबों को बस सेवाओं की आवश्यकता होती है. याद कीजिए, 20 साल पहले राज्य परिवहन निगम की बसें चलती थीं. इन सेवाओं को फिर शुरू करने की जरुर है. हम सरकारी बस सेवाएं फिर से शुरू करने जा रहे हैं." बता दें कि, 2 दशक पहले मध्य प्रदेश में सरकारी बस सेवाएं बंद हो गईं थीं. राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई बड़े शहरों में नगर निकायों द्वारा बस सेवाएं संचालित की जाती हैं.

विदिशा को दी कई परियोजनाओं की सौगात

सीएम मोहन यादव ने विदिशा वासियों के लिए 132 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी. इनमें 80 करोड़ 16 लाख रुपये के 54 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 51 करोड़ 96 लाख रुपए के 198 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है. उन्होंने 99.80 करोड़ रुपये की लागत से सिरोंज में सीएम राइज स्कूल की आधारशिला रखी. मुख्यमंत्री ने 12 करोड़ रुपये की लागत से सिरोंज बायपास निर्माण की भी घोषणा की. नल जल परियोजना के तहत 360 गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विशेष योजनाओं की जानकारी सीएम ने दी.

विदिशा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को विदिशा के लटेरी में विकास कार्यों का शिलान्यास करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने विदिशा सहित पूरे प्रदेश वासियों को कई सौगातें दीं. साथ ही उन्होंने प्रदेश वासियों के लिए एक बड़ी घोषणा की. मोहन यादव ने प्रदेश में फिर से राज्य परिवहन बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया. दरअसल, मध्य प्रदेश में करीब 2 दशक पहले राज्य परिवहन बस सेवा को बंद कर दिया गया था, जिसे फिर से डॉ. यादव ने शुरू करने की बात कही है. हालांकि उन्होंने इसके लिए कोई तय समय सीमा नहीं बताई.

मोहन यादव ने सरकारी बसें शुरू करने का किया ऐलान

लटेरी में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे डॉ. मोहन यादव ने कहा, "अमीर लोग यात्रा करने के लिए अपने वाहन का उपयोग करते हैं, लेकिन गरीबों को बस सेवाओं की आवश्यकता होती है. याद कीजिए, 20 साल पहले राज्य परिवहन निगम की बसें चलती थीं. इन सेवाओं को फिर शुरू करने की जरुर है. हम सरकारी बस सेवाएं फिर से शुरू करने जा रहे हैं." बता दें कि, 2 दशक पहले मध्य प्रदेश में सरकारी बस सेवाएं बंद हो गईं थीं. राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई बड़े शहरों में नगर निकायों द्वारा बस सेवाएं संचालित की जाती हैं.

विदिशा को दी कई परियोजनाओं की सौगात

सीएम मोहन यादव ने विदिशा वासियों के लिए 132 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी. इनमें 80 करोड़ 16 लाख रुपये के 54 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 51 करोड़ 96 लाख रुपए के 198 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है. उन्होंने 99.80 करोड़ रुपये की लागत से सिरोंज में सीएम राइज स्कूल की आधारशिला रखी. मुख्यमंत्री ने 12 करोड़ रुपये की लागत से सिरोंज बायपास निर्माण की भी घोषणा की. नल जल परियोजना के तहत 360 गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विशेष योजनाओं की जानकारी सीएम ने दी.

Last Updated : Jan 5, 2025, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.