राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

फिर राजस्थान में भारत-पाक सीमा से बरामद हुआ पाकिस्तानी गुब्बारा, मामले की जांच में जुटी पुलिस - बरामद हुआ पाकिस्तानी गुब्बारा

Pakistani balloon recovered from Rajasthan, राजस्थान के सरहदी जिले अनूपगढ़ स्थित एक खेत से पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने का मामला सामने आया है. सूचना के बाद पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Pakistani balloon recovered from Rajasthan
Pakistani balloon recovered from Rajasthan

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2024, 6:38 PM IST

अनूपगढ़.भारत-पाक सीमा से लगे राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के रावला मंडी स्थित एक खेत से सोमवार को पाकिस्तानी गुब्बारा बरामद हुआ. इसकी सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में लिया. साथ ही पुलिस व बीएसएफ के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

फिर मिला पाकिस्तानी गुब्बारा :प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामला अनूपगढ़ जिले के रावला मंडी के गांव खानूवाली के चक 5 बीडी का है, जहां एक खेत से पाकिस्तानी गुब्बारा बरामद हुआ. पुलिस की ओर से बताया गया कि सोमवार को जब किसान अपने खेत में काम करने के लिए गया तो उसे वहां पाकिस्तानी गुब्बारा दिखा. इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. ऐसे में पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गुब्बारे को अपने कब्जे में लिया. पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं. बता दें कि पहले भी भारत-पाक सीमा में इस तरह के गुब्बारे मिलते रहे हैं.

इसे भी पढ़ें -सीमा पार से आया पाकिस्तानी गुब्बारा, हरकत में आई सुरक्षा एजेंसियां

गुब्बारे पर अंग्रेजी में लिखा पकिस्तान और एसजीए :बताया गया कि सफेद व ऑरेंज रंग का ये गुब्बारा एयरोप्लेन की आकृति का है. इस गुब्बारे पर अंग्रेजी में पकिस्तान और एसजीए लिखा है. हालांकि, इस गुब्बारे के साथ कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन पुलिस हर एंगल से इसकी जांच कर रही है. पुलिस ने आसपास के इलाके में पूछताछ भी की और ग्रामीणों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने को कहा है.

दो दिन पहले ड्रोन मूवमेंट की आई थी सूचना :वहीं, भारत-पाक सीमा होने के कारण पुलिस और बीएसएफ के जवान हमेशा अलर्ट मोड पर रहते हैं. दो दिन पहले भी रायसिंहनगर थाना इलाके के एक गांव में ड्रोन मूवमेंट की सूचना आई थी, जिसके बाद पुलिस और बीएसएफ की ओर से सर्च अभियान चलाया गया था. हालांकि, ड्रोन के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details