नई दिल्ली: विश्व क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी है, जिनको इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. लेकिन वो दुनिया भर की अन्य लीग्स में अपना बल्ले से तूफान मचा रहे हैं. आईपीएल नीलामी में ये खिलाड़ी रजिट्रेशन तो कराते हैं लेकिन उन्हें बढ़ती उम्र और खराब फॉर्म का हवाला देकर खरीदा नहीं जाता है.
आईपीएल से दरकिनार होने के बाद यही बल्लेबाज दुनिया भर की अन्य लीग्स में गेंद और बल्ले के साथ तूफान मचाते हुए नजर आते हैं. अब एक ऐसे ही खिलाड़ी ने फिर से सुर्खियां बटोर ली हैं, जिसे आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहना पड़ा था, लेकिन अब उसने बिग बैश लीग में बल्ले के साथ तूफान मचा दिया है.
यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं. स्मिथ ने बिग बैग लीग में आज खेल जा रहे सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कोचर्स के मैच में तूफानी पारी खेली. आईपीएल फ्रेंचाइजियों को करारा जवाब दिया है. इस मैच में सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 220 रन बनाए.
100 FOR STEVE SMITH!
— KFC Big Bash League (@BBL) January 11, 2025
That's his third BBL hundred, and he's done this one off just 58 balls 👏 #BBL14 pic.twitter.com/K6iqJ7HmYN
इस दौरान स्टीव स्मिथ ने 58 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्कों के साथ अपना शतक पूरा किया. उन्होंने पारी की शुरुआत की और वह अंत तक नाबाद रहे. स्मिथ ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से 121 रनों की नाबाद पारी खेली. सिडनी सिक्सर्स से मिले 221 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पर्थ स्कोचर्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 206 रन बना पाई और 14 रनों से मैच हार गई.
Steve Smith is something else 😲
— KFC Big Bash League (@BBL) January 11, 2025
Here's all the highlights from his 121* off 64 balls. #BBL14 pic.twitter.com/MTo82oWAv1
आपको बता दे कि स्मिथ ने अंतिम आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला था, इसके बाद से उन्हें आईपीएल में खरीदा नहीं गया और वो आईपीएल नहीं खेल पाए. लेकिन अब उन्होंने फिर से टी20 क्रिकेट में तूफानी पारी खेली अपने नाम का डंका चारों ओर मचा दिया है. स्मिथ ने आईपीएल में 103 मैचों में 1 शतक और 11 अर्धशतकों के साथ 2485 रन बनाए हैं.
Steve Smith at his very best!#BBL14 pic.twitter.com/yrScFZAiyW
— KFC Big Bash League (@BBL) January 11, 2025