ETV Bharat / state

केजरीवाल की Love Story है खास, सुनीता केजरीवाल से कुछ यूं किया था शादी का इजहार - ARVIND KEJRIWAL LOVE STORY

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और 14 फरवरी का खास कनेक्शन है. आइए जानते हैं उनकी लव स्टोरी के बारे में...

पत्नी सुनीता के साथ अरविंद केजरीवाल
पत्नी सुनीता के साथ अरविंद केजरीवाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 14, 2025, 10:11 AM IST

Updated : Feb 14, 2025, 5:36 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की लव मैरिज है. उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल मुश्किल समय में हमेशा साथ खड़ी दिखीं. खुद केजरीवाल भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते. दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है. चाहे ट्रेनिंग का दौर रहा हो या फिर राजनीति का समय. या फिर घरेलू मामले. आइए जानते हैं...केजरीवाल की लव स्टोरी...

ट्रेनिंग में हुई थी मुलाकात: सुनीता केजरीवाल उनकी जिंदगी में हर फैसले में मजबूती से उनके साथ खड़ी रही हैं. आईआरएस की नौकरी छोड़कर उन्होंने जो भी काम किया, उसमें उनकी पत्नी ने बड़ी भूमिका निभाई. दिल्ली में जब भी चुनाव हुए सुनीता केजरीवाल प्रचार के लिए अरविंद केजरीवाल के साथ उतरीं. इस दौरान ही उन्होंने बताया था कि उनकी दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दिनों में हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच मुलाकातों का दौर बढ़ता गया और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे.

मिला था पूरा साथ: आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने बताया, अरविंद केजरीवाल को अपने फैसलों में आज भी सुनीता केजरीवाल का पूरा साथ मिलता है. उन्हीं की वजह से वे आईआरएस की नौकरी छोड़कर समाज सेवा के काम में निकल पाए. घर से बेफिक्र होकर राजनीति की ओर कदम बढ़ाया. दिल्ली विधानसभा चुनाव या पंजाब व अन्य राज्यों में पार्टी का विस्तार, केजरीवाल कहते हैं कि अगर वह नहीं होती तो उनके लिए कुछ भी हासिल करना संभव नहीं था.

यहां हुई दोनों की मुलाकात: दोनों की मुलाकात भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की परीक्षा पास करने के बाद ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. महाराष्ट्र के नागपुर स्थित राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में दोनों पहली बार मिले थे. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. दोस्ती के बाद दोनों रोजाना एक दूसरे के साथ गुजारने लगे. अरविंद केजरीवाल कई बार इंटरव्यू में इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि कैसे उन्होंने अपने प्यार का इजहार किया था.

ऐसे किया था प्रपोज: उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान ही एक रोज रात करीब 9 बजे के आसपास वह सुनीता के दरवाजे पर गए और दरवाजा खटखटाया, सुनीता ने जैसे ही दरवाजा खोला उन्होंने तुरंत पूछा, विल यू मैरी मी? उन्होंने सीधे तरीके से प्रपोज कर दिया और सामने से हां का जवाब मिला. वर्ष 1994 में अरविंद केजरीवाल और सुनीता की शादी हुई और वे एक दूजे के हो गए. अरविंद केजरीवाल से सुनीता काफी प्रभावित थी. ट्रेनिंग के दौरान दोनों की परिवार की मंजूरी के बाद अगस्त 1994 में दोनों की सगाई हो गई, जिसके दो महीने बाद नवंबर 1994 में आईआरएस के प्रशिक्षण के दौरान दोनों विवाह के बंधन में बंध गए.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की लव मैरिज है. उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल मुश्किल समय में हमेशा साथ खड़ी दिखीं. खुद केजरीवाल भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते. दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है. चाहे ट्रेनिंग का दौर रहा हो या फिर राजनीति का समय. या फिर घरेलू मामले. आइए जानते हैं...केजरीवाल की लव स्टोरी...

ट्रेनिंग में हुई थी मुलाकात: सुनीता केजरीवाल उनकी जिंदगी में हर फैसले में मजबूती से उनके साथ खड़ी रही हैं. आईआरएस की नौकरी छोड़कर उन्होंने जो भी काम किया, उसमें उनकी पत्नी ने बड़ी भूमिका निभाई. दिल्ली में जब भी चुनाव हुए सुनीता केजरीवाल प्रचार के लिए अरविंद केजरीवाल के साथ उतरीं. इस दौरान ही उन्होंने बताया था कि उनकी दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दिनों में हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच मुलाकातों का दौर बढ़ता गया और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे.

मिला था पूरा साथ: आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने बताया, अरविंद केजरीवाल को अपने फैसलों में आज भी सुनीता केजरीवाल का पूरा साथ मिलता है. उन्हीं की वजह से वे आईआरएस की नौकरी छोड़कर समाज सेवा के काम में निकल पाए. घर से बेफिक्र होकर राजनीति की ओर कदम बढ़ाया. दिल्ली विधानसभा चुनाव या पंजाब व अन्य राज्यों में पार्टी का विस्तार, केजरीवाल कहते हैं कि अगर वह नहीं होती तो उनके लिए कुछ भी हासिल करना संभव नहीं था.

यहां हुई दोनों की मुलाकात: दोनों की मुलाकात भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की परीक्षा पास करने के बाद ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. महाराष्ट्र के नागपुर स्थित राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में दोनों पहली बार मिले थे. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. दोस्ती के बाद दोनों रोजाना एक दूसरे के साथ गुजारने लगे. अरविंद केजरीवाल कई बार इंटरव्यू में इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि कैसे उन्होंने अपने प्यार का इजहार किया था.

ऐसे किया था प्रपोज: उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान ही एक रोज रात करीब 9 बजे के आसपास वह सुनीता के दरवाजे पर गए और दरवाजा खटखटाया, सुनीता ने जैसे ही दरवाजा खोला उन्होंने तुरंत पूछा, विल यू मैरी मी? उन्होंने सीधे तरीके से प्रपोज कर दिया और सामने से हां का जवाब मिला. वर्ष 1994 में अरविंद केजरीवाल और सुनीता की शादी हुई और वे एक दूजे के हो गए. अरविंद केजरीवाल से सुनीता काफी प्रभावित थी. ट्रेनिंग के दौरान दोनों की परिवार की मंजूरी के बाद अगस्त 1994 में दोनों की सगाई हो गई, जिसके दो महीने बाद नवंबर 1994 में आईआरएस के प्रशिक्षण के दौरान दोनों विवाह के बंधन में बंध गए.

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 14, 2025, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.