पटना:देश में चुनाव का माहौल है और इस राजनीतिक घड़ी में बिहार के लोग उत्साहित ना रहे ऐसा हो ही नहीं सकता. एक तरफ जहां सियासी पार्टियों चुनाव की तैयारी कर रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले लोग भी चुनावी तैयारी में जुड़ गए हैं. ऐसे लोग साल 2 साल पहले से अपनी चुनावी जमीन तैयार कर रहे हैं.
चुनावी समर के लिए तैयार हैं किरण प्रभाकर: अपनी चुनावी जमीन तैयार करने का मतलब यह है कि वह अपने टारगेट लोकसभा क्षेत्र में समाज सेवा कर रहे हैं. ऐसे ही एक समाजसेवी किरण प्रभाकर हैं. मल्टीनेशनल कंपनी की मालकिन है. लगातार दिल्ली में रहती थी, लेकिन, इस चुनावी माहौल में वह बिहार शिफ्ट कर चुकी हैं.
'नौकरी से समृद्धि आती है':किरण प्रभाकर ने अपना लोकसभा क्षेत्र काराकाट को चुना है और डंके के चोट पर यह कहती है कि वह काराकाट से चुनाव लड़ेंगी. किरण प्रभाकर ने ईटीवी से खास बातचीत करते हुए यह कहा कि मैं बिहार में पली बढ़ी हूं. रोहतास जिले की रहने वाली हूं. मेरे पास सारी सुख सुविधाएं हैं. लेकिन, जिस तरह से मेरे गांव में शिक्षा, बेरोजगारी,किसानों की पैदावार की कमी है. ऐसी स्थिति में मैंने तय किया कि मुझे अपने गांव के लिए कुछ करना है.
"मैं गांव के लिए काम कर रही हूं. हमने गांव के लिए जो समृद्धि के पैमाने तय किए हैं उसमें बेरोजगारों को रोजगार, किसानों का पैदावार बढ़ाना, जो हमारे गांव में ध्वस्त मंदिर है उनका जिर्णोद्धार करना, पर्यावरण बचाने के लिए पेड़ लगाना, लड़कियों की शिक्षा पर लगातार काम करना आदि शामिल हैं. इसी बीच मुझे एक बात लगी कि लोगों को नौकरी दी जाए. इससे वह समृद्ध होंगे."-किरण प्रभाकर, समाजसेवी
कैसे पड़ा नौकरी वाली दीदी नाम?: जब किरण प्रभाकर से यह पूछा गया कि आपको नौकरी वाली दीदी भी कहते हैं तो वह बताती है कि कि हमने गांव के लिए जो समृद्धि के पैमाने तय किए हैं उसमें बेरोजगारों को रोजगार, किसानों का पैदावार बढ़ाना, जो हमारे गांव में ध्वस्त मंदिर है उनका जीर्णोद्धार करना है. मुझे एक बात लगी कि लोगों को नौकरी दिया जाए तो वह समृद्ध होंगे और मैंने एक छोटा सा प्रयास शुरू किया है. अलग-अलग कंपनियों में 700 लोगों का सिलेक्शन हुआ था. यहां से 500 लोग काम करने गए हैं.
101 मंदिर केजीर्णोद्धारका लक्ष्य:किरण प्रभाकर से जब यह पूछा गया कि आखिर आप मंदिर क्यों बनवाती हैं? मंदिर का जीर्णोद्धार क्यों करती है, तो वह कहती है कि गांव में यह धारणा है कि गांव में एक मंदिर होता है जो गांव की रक्षा करती है और मैं उससे कनेक्ट हूं. इसलिए मैंने संकल्प लिया है कि 101 मंदिर का जीर्णोद्धार करूंगी और लगातार मैं प्रयासरत हूं.
काराकाट से चुनाव लड़ने का किरण ने बताया कारण: मैं 45 मंदिर की यात्रा कर चुकी हूं. इसमें 16-17 मंदिर में जीर्णोद्धार का काम कर रही हूं. जब उनसे पूछा गया कि आप कोई भी क्षेत्र चुन सकती थी फिर आपने काराकाट लोकसभा क्षेत्र ही क्यों चुना तो,उन्होंने बताया कि मेरा जन्म काराकाट में हुआ है. मेरे लोगों से काराकाट जुड़ा हुआ है, मैं वहीं पर काम करूंगी. मैं जो काम करने आई हूं मैने वहां से शुरुआत कर दिया है. मैं उसे साकार रूप दे रही हूं.
काराकाट से ही चुनाव लड़ूंगी:उनसे पूछा गया कि राजनीति में आना चाहती हैं तो किरण प्रभाकर ने बताया कि बिना राजनीति में आये इतने बड़े सपने को मैं पूरा नहीं कर सकती हूं. हम काम करते रहेंगे, पूरा जीवन बिता देंगे, जो सपना साकार करने की बात में लगातार कर रही हूं, वह बिना राजनीति में आए नहीं हो सकता है.
'मैं सबसे अलग हूं': किरण प्रभाकर से जब यह पूछा गया कि काराकाट का सामाजिक समीकरण आपके मुताबिक नहीं है क्योंकि, बिहार में रोटी-बेटी और वोट जात में ही दी जाती है तो उन्होंने कहा कि मैं सबसे अलग हूं. मैं उस तरह से नहीं सोचती हूं. लोग बार-बार इस चीज को रिपीट करते हैं, मैं उससे अलग हूं. मुझे उसकी परवाह नहीं है.
'जाति व्यवस्था खराब':समाजसेवी ने कहा कि मैं जाति बंधन को तोड़ना और हटाना चाहती हूं. जाति व्यवस्था बहुत ही खराब है. यह हमारे राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए बहुत ही खराब है. एक तरह से जहर है. जब क्षेत्र का वर्गीकरण किया जाता है तो जाति के नेता को लाया जाता है. लेकिन, एक जाति का नेता तमाम क्षेत्र जातियों का विकास नहीं कर सकता है.