पटना : विपक्ष की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एनडीए पर बाबा साहब अंबेडकर के मामले को लेकर लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं. लेकिन बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि बाबा साहब का अपमान हुआ है.
विपक्ष पर आरोप, भ्रम फैलाने का प्रयास : अशोक चौधरी ने कहा, "अगर विपक्ष कह रहा है कि बाबा साहब का अपमान हुआ है, तो हम उसे नहीं मानते हैं. विपक्ष सिर्फ कट-पेस्ट करके भ्रम फैला रहा है. अमित शाह का पूरा बयान सुनना चाहिए, और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्थिति स्पष्ट भी की है."
केजरीवाल और नीतीश कुमार के बीच पत्राचार पर कटाक्ष : अरविंद केजरीवाल द्वारा नीतीश कुमार को पत्र लिखे जाने के मामले पर भी अशोक चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "क्या अब केजरीवाल नीतीश कुमार का सीआर लिखेंगे? उनका राजनीतिक कैरियर ही कितना है?"
राहुल गांधी और कांग्रेस पर भी तंज : कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अशोक चौधरी ने कहा, "कांग्रेस ने कभी भी संसद भवन में बाबा साहब का तेल चित्र लगाने की अनुमति नहीं दी. अगर उन्हें बाबा साहब से सच्चा प्रेम था, तो वे उन्हें भारत रत्न क्यों नहीं देते? आज ये लोग ब्लू शर्ट पहनकर बाबा साहब का चित्र लेकर घूम रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने कभी दलित मुख्यमंत्री नहीं बनाया."
लालू यादव पर भी कसा तंज : मंत्री अशोक चौधरी ने लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बचाव में आकर यह स्पष्ट किया कि बाबा साहब का अपमान नहीं हुआ है. अशोक चौधरी को जदयू का एक बड़ा दलित चेहरा माना जाता है, और इस मामले में उन्होंने स्पष्ट रूप से अपनी पार्टी और अमित शाह के पक्ष का समर्थन किया है.
ये भी पढ़ें-