पटना: बिहार के पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार से ही फ्लाइट की लैंडिंग में परेशानी हो रही है. अनुमति मांगने के बाद भी एटीसी लैंडिंग नहीं करा रही है. बुधवार को भी बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट विलंब से पटना पहुंची. वहीं दिल्ली से आने वाली कोई भी फ्लाइट लैंड नहीं हो रही है. इसका खामियाजा केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय को भी भुगतना पड़ा.
वापस दिल्ली चले गए मंत्री: दरअसल, नित्यानंद राय दिल्ली से पटना के लिए इंडिगो की फ्लाइट में थे. फ्लाइट पटना तो पहुंची लेकिन लैंड नहीं कर सकी. पायलट ने एटीसी से लैंड करने की अनुमति मांगी लेकिन अधिकारियों ने लैंडिंग की अनुमति नहीं दी. इस दौरान आसमान में भी कई चक्कर लगाती रही. फ्लाइट को फिर से दिल्ली वापस भेज दिया गया. नित्यानंद राय फिर से दिल्ली चले गए.
तीन दिनों से मौसम खराब: दरअसल, बिहार में पिछले तीन दिनों से मौसम खराब चल रहा है. घना कोहरा के कारण एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंडिंग में काफी परेशानी हो रही है. रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण विमान विलंब भी हो रहे हैं. मंगलवार को कई विमान को डाइवर्ट कर दिल्ली वापस भेज दिया गया.
कई फ्लाइट लखनऊ डायवर्ट: दिल्ली से पटना आने वाली इंडिगो 6e 5008 में कुल 152 यात्री सवार थे. इसमें केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी शामिल थे. रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण फ्लाइट आसमान में चक्कर लगाती रही. विमान को फिर से दिल्ली भेज दिया गया. मंगलवार की रात ही मुंबई से पटना आने वाली फ्लाइट को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया.
विजिबिलिटी कम: बुधवार की सुबह बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट दो घंटे 10 मिनट विलंब से पहुंची. दिल्ली से आने वाली कोई भी विमान पटना एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सकी है. रनवे पर विजिबिलिटी सुबह और शाम के समय में 500 मीटर से भी कम हो जा रही है. इंडिगो के अधिकारियों ने यह सूचना नहीं दी कि कल देर रात जो फ्लाइट डाइवर्ट करके दिल्ली ले जाया गया था, उसे कब पटना लाया जाएगा.
#6ETravelAdvisory: For the latest updates on your flight status, please visit: https://t.co/ll3K8Px1Ht. If your flight is cancelled, you can explore alternate flight options or claim a refund here: https://t.co/51Q3oUeybn pic.twitter.com/VKz69rZprx
— IndiGo (@IndiGo6E) January 22, 2025
दरभंगा एयरपोर्ट से भी परिचालन प्रभावित: बता दें कि पटना के साथ-साथ दरभंगा एयरपोर्ट पर भी उड़ान प्रभावित है. इंडिगो ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. मौसम खराब के कारण बुधवार को दरभंगा से परिचालन में परेशानी हुई.
ये भी पढ़ें: बिहार में इस दिन होगी झमाझम बारिश, 30 जिलों में अलर्ट जारी, खूब कंपकंपाएगी सर्दी