ETV Bharat / technology

iPhone SE 4 में मिलेगा Dynamic Island? देखें लीक रेंडर्स और जानें संभावित स्पेसिफिकेशन्स - IPHONE SE 4 LATEST LEAK

iPhone SE 4 के रेंडर्स लीक हुए हैं, जिनके मुताबिक इस फोन में डायनमिक आइलैंड फीचर मिल सकता है.

iPhone SE 4 leaked dummy pictures
iPhone SE 4 की लीक डमी पिक्चर्स (फोटो - Sonny Dickson)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 22, 2025, 2:07 PM IST

हैदराबाद: iPhone SE 4 का इंतजार भारत समेत दुनियाभर के कई स्मार्टफोन यूज़र्स कर रहे हैं. एप्पल ने अपनी इस लाइनअप के आईफोन को आखिरी बार 2022 में लॉन्च किया था, जिसका नाम iPhone SE 3 था. इस लाइनअप के फोन्स में काफी पुराना डिजाइन और फीचर्स देखने को मिला करते थे, लेकिन इस बार शायद एप्पल अपनी रणनीति में बदलाव करने वाला है.

iPhone SE 4 को कंपनी नए डिजाइन और कुछ लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है. इस फोन के बारे में पिछले कई हफ्तों से बहुत सारी लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही है. अब एक नई लीक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक आईफोन के इस अपकमिंग मॉडल में डायनमिक आईलैंड फीचर मिल सकता है.

iPhone SE 4 के रेंडर्स लीक

फोन के बारे में जानकारी देने वाले टिप्स्टर एवन ब्लैस ने अपने प्राइवेट एक्स (पुराना नाम ट्विटर) अकाउंट पर iPhone SE 4 के संभावित डिजाइन रेंडर्स शेयर किए हैं. इन रेंडर्स में दिखने वाले फोन की टॉप डिस्प्ले पर स्टेटिक नॉच की जगह डायनमिक आईलैंड दिखाई दे रहा है. बता दें कि डायनमिक आईलैंड आईफोन की डिस्प्ले पर टॉप-सेंटर में कैप्शूल साइज का एक नॉच होता है, जिसमें लॉक स्क्रीन पर भी नोटिफिकेशन्स या अलर्ट्स जैसी चीजें दिखाई देती है. एप्पल ने 2022 में iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max फोन्स में पहली बार यह फीचर शामिल किया था.

Dynamic Island On iPhone SE 4? Leaked Renders Suggest Apple Is Parting Ways With Notch
अपकमिंग iPhone SE 4 और iPad के लीक रेंडर्स (फोटो क्रेडिट: X.com/Evan Blass (@evleaks))

हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 16 में भी डायनमिक आईलैंड फीचर देखने को मिला था, लेकिन आईफोन के एसई मॉडल्स में पहले कभी भी यह फीचर देखने को नहीं मिला है, लेकिन iPhone SE 4 में पहली बार डायनमिक आईलैंड फीचर देखने को मिल सकता है. हालांकि, टिप्स्टर द्वारा शेयर किए गए रेंडर्स में iPhone SE 4 के अलावा M3 चिपसेट के साथ iPad Air के 11 और 13 इंच वाले वेरिएंट्स के रेंडर्स भी दिखाई दे रहे हैं, जो 11th जेनरेशन आईपैड हो सकते हैं.

बहरहाल, iPhone SE 4 की बात करें तो इसकी एक पुरानी लीक में कुछ डमी पिक्चर्स भी देखने को मिली थी, जिससे यह पता चला था कि एप्पल अपने इस सस्ते आईफोन को ब्लैक और व्हाइट कलर्स में लॉन्च कर सकता है. इस फोन के साइड्स फ्लैट हो सकते हैं. फोन के बाए साइड में सिम ट्रे के साथ वॉल्यूम बटन और म्यूट स्विच हो सकता है. फोन के पिछले हिस्से पर टॉप लेफ्ट की ओर एकमात्र कैमरा सेंसर दिखाई दे रहा है, जो एक एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आ सकता है.

संभावित फीचर्स की लिस्ट

इनके अलावा कुछ पुरानी लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone SE 4 में एलूमिनियम फ्रेम के साथ वाटरप्रूफ बिल्ड बॉडी जी जा सकती है. फोन में 6.06 इंच की फुल एचडी प्लस LTPS OLED स्क्रीन दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz हो सकता है. फोन में प्रोसेसर के लिए A18 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 6GB और 8GB रैम सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा iPhone SE 4 में यूज़र्स को एप्पल इंटेलीजेंस फीचर्स और फेस आईडी सपोर्ट भी दिए जा सकते हैं.

एप्पल हर बार अपनी एसई मॉडल्स को मार्च-अप्रैल के महीने में ही लॉन्च करता था. लिहाजा, इस साल भी कंपनी अपने इस फोन को मार्च या अप्रैल में ही लॉन्च कर सकती है. अमेरिका में इस फोन को 500 डॉलर (करीब 42,000 रुपये) और साउथ कोरिया में KRW 8,00,000 (करीब 46,000 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं, भारत में भी इस फोन की कीमत 45 से 50 हजार रुपये के बीच हो सकती है.

ये भी पढ़ें:

हैदराबाद: iPhone SE 4 का इंतजार भारत समेत दुनियाभर के कई स्मार्टफोन यूज़र्स कर रहे हैं. एप्पल ने अपनी इस लाइनअप के आईफोन को आखिरी बार 2022 में लॉन्च किया था, जिसका नाम iPhone SE 3 था. इस लाइनअप के फोन्स में काफी पुराना डिजाइन और फीचर्स देखने को मिला करते थे, लेकिन इस बार शायद एप्पल अपनी रणनीति में बदलाव करने वाला है.

iPhone SE 4 को कंपनी नए डिजाइन और कुछ लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है. इस फोन के बारे में पिछले कई हफ्तों से बहुत सारी लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही है. अब एक नई लीक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक आईफोन के इस अपकमिंग मॉडल में डायनमिक आईलैंड फीचर मिल सकता है.

iPhone SE 4 के रेंडर्स लीक

फोन के बारे में जानकारी देने वाले टिप्स्टर एवन ब्लैस ने अपने प्राइवेट एक्स (पुराना नाम ट्विटर) अकाउंट पर iPhone SE 4 के संभावित डिजाइन रेंडर्स शेयर किए हैं. इन रेंडर्स में दिखने वाले फोन की टॉप डिस्प्ले पर स्टेटिक नॉच की जगह डायनमिक आईलैंड दिखाई दे रहा है. बता दें कि डायनमिक आईलैंड आईफोन की डिस्प्ले पर टॉप-सेंटर में कैप्शूल साइज का एक नॉच होता है, जिसमें लॉक स्क्रीन पर भी नोटिफिकेशन्स या अलर्ट्स जैसी चीजें दिखाई देती है. एप्पल ने 2022 में iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max फोन्स में पहली बार यह फीचर शामिल किया था.

Dynamic Island On iPhone SE 4? Leaked Renders Suggest Apple Is Parting Ways With Notch
अपकमिंग iPhone SE 4 और iPad के लीक रेंडर्स (फोटो क्रेडिट: X.com/Evan Blass (@evleaks))

हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 16 में भी डायनमिक आईलैंड फीचर देखने को मिला था, लेकिन आईफोन के एसई मॉडल्स में पहले कभी भी यह फीचर देखने को नहीं मिला है, लेकिन iPhone SE 4 में पहली बार डायनमिक आईलैंड फीचर देखने को मिल सकता है. हालांकि, टिप्स्टर द्वारा शेयर किए गए रेंडर्स में iPhone SE 4 के अलावा M3 चिपसेट के साथ iPad Air के 11 और 13 इंच वाले वेरिएंट्स के रेंडर्स भी दिखाई दे रहे हैं, जो 11th जेनरेशन आईपैड हो सकते हैं.

बहरहाल, iPhone SE 4 की बात करें तो इसकी एक पुरानी लीक में कुछ डमी पिक्चर्स भी देखने को मिली थी, जिससे यह पता चला था कि एप्पल अपने इस सस्ते आईफोन को ब्लैक और व्हाइट कलर्स में लॉन्च कर सकता है. इस फोन के साइड्स फ्लैट हो सकते हैं. फोन के बाए साइड में सिम ट्रे के साथ वॉल्यूम बटन और म्यूट स्विच हो सकता है. फोन के पिछले हिस्से पर टॉप लेफ्ट की ओर एकमात्र कैमरा सेंसर दिखाई दे रहा है, जो एक एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आ सकता है.

संभावित फीचर्स की लिस्ट

इनके अलावा कुछ पुरानी लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone SE 4 में एलूमिनियम फ्रेम के साथ वाटरप्रूफ बिल्ड बॉडी जी जा सकती है. फोन में 6.06 इंच की फुल एचडी प्लस LTPS OLED स्क्रीन दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz हो सकता है. फोन में प्रोसेसर के लिए A18 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 6GB और 8GB रैम सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा iPhone SE 4 में यूज़र्स को एप्पल इंटेलीजेंस फीचर्स और फेस आईडी सपोर्ट भी दिए जा सकते हैं.

एप्पल हर बार अपनी एसई मॉडल्स को मार्च-अप्रैल के महीने में ही लॉन्च करता था. लिहाजा, इस साल भी कंपनी अपने इस फोन को मार्च या अप्रैल में ही लॉन्च कर सकती है. अमेरिका में इस फोन को 500 डॉलर (करीब 42,000 रुपये) और साउथ कोरिया में KRW 8,00,000 (करीब 46,000 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं, भारत में भी इस फोन की कीमत 45 से 50 हजार रुपये के बीच हो सकती है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.