ETV Bharat / bharat

बिहार बिजनेस कनेक्ट में रिकॉर्ड 1.80 लाख करोड़ रुपए निवेश के प्रस्ताव, डबल इंजन की सरकार में उद्योगों को लगे पंख - BIHAR BUSINESS CONNECT 2024

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में 180,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव साइन हुए, मुख्यतः ऊर्जा, मैन्युफैक्चरिंग और फूड प्रोसेसिंग क्षेत्रों में, रोजगार के अवसर बढ़े.

बिजनेस कनेक्ट में रिकॉर्ड निवेशकों की दिलचस्पी
बिजनेस कनेक्ट में रिकॉर्ड निवेशकों की दिलचस्पी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

पटना : बिहार औद्योगीकरण के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. डबल इंजन सरकार का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिख रहा है, और उद्योग लगाने के लिए बड़ी संख्या में उद्योगपति बिहार की ओर आकर्षित हो रहे हैं. बिहार बिजनेस कनेक्ट ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की, जिसके परिणामस्वरूप सरकार को करोड़ों के निवेश प्रस्ताव मिले हैं.

बिजनेस कनेक्ट में रिकॉर्ड निवेशकों की दिलचस्पी : बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का समापन हो चुका है और इसने बिहारवासियों को एक बड़ी सौगात दी है. इस कार्यक्रम के जरिए बड़ी संख्या में उद्योगपति बिहार की ओर आकर्षित हुए हैं. बिहार सरकार ने कुल मिलाकर 180,000 करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले इतने बड़े निवेश प्रस्ताव कभी नहीं मिले थे.

बिहार बिजनेस कनेक्ट में रिकॉर्ड तोड़ निवेश प्रस्ताव (ETV Bharat)

ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक निवेश : ऊर्जा क्षेत्र में सबसे ज्यादा निवेश का प्रस्ताव आया है. रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 50% से ज्यादा निवेश की संभावना जताई जा रही है. कुल 17 यूनिट्स के लिए स्वीकृत निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. इस सेक्टर में सबसे बड़ा निवेश 90,734 करोड़ रुपये का है. सन पेट्रोकेमिकल प्राइवेट लिमिटेड ने ऊर्जा क्षेत्र में 36,700 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है, जबकि एनएचसी 5,500 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है.

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 31% निवेश : मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी उद्योगपतियों ने गहरी दिलचस्पी दिखाई है. इस सेक्टर में 57 यूनिट्स के लिए निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनका कुल मूल्य 5,588 करोड़ रुपये है. इस क्षेत्र में 30.89% निवेश की संभावना है. श्री सीमेंट 800 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में बढ़ती दिलचस्पी : फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में भी उद्योगपतियों ने काफी दिलचस्पी दिखाई है. 70 यूनिट्स के लिए निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनकी कुल मूल्य 13,663 करोड़ रुपये है. इस क्षेत्र से 7.55% निवेश आने की संभावना है. SLMG बेवरेज 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है.

अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर में करोड़ों के निवेश : इसके अतिरिक्त, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी 142 यूनिट्स लगाने के प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें 5,566 करोड़ रुपये का निवेश आने की संभावना है. इस क्षेत्र से 3% निवेश की उम्मीद है. स्वास्थ्य क्षेत्र में भी निवेशक दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जिसमें 35 यूनिट्स के लिए 3,360 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले हैं. टूरिज्म सेक्टर में 13 यूनिट्स के लिए 2,988 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं.

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का समापन
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का समापन (ETV Bharat)

सरकार की योजनाएं और भविष्य की दिशा : उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने कहा कि हम पिछले कई महीनों से इस दिशा में कड़ी मेहनत कर रहे थे, और अब इसका परिणाम सामने आया है. सोशल मीडिया पर भी बिहार बिजनेस कनेक्ट शीर्ष पर ट्रेंड कर रहा है.

''सरकार के सामने अब उद्योगों को धरातल पर लाने की चुनौती है. हालांकि, जमीन की समस्या अब नहीं आएगी, क्योंकि सरकार ने उद्योगपतियों के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध कराने का वचन दिया है. इससे अनुमानित रूप से लगभग 10,000 लोगों को विभिन्न उद्योगों में रोजगार मिलने की संभावना है.''- वंदना प्रेयसी, सचिव, उद्योग विभाग

बिहार को मिला छप्परफाड़ निवेश प्रस्ताव
बिहार को मिला छप्परफाड़ निवेश प्रस्ताव (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

पटना : बिहार औद्योगीकरण के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. डबल इंजन सरकार का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिख रहा है, और उद्योग लगाने के लिए बड़ी संख्या में उद्योगपति बिहार की ओर आकर्षित हो रहे हैं. बिहार बिजनेस कनेक्ट ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की, जिसके परिणामस्वरूप सरकार को करोड़ों के निवेश प्रस्ताव मिले हैं.

बिजनेस कनेक्ट में रिकॉर्ड निवेशकों की दिलचस्पी : बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का समापन हो चुका है और इसने बिहारवासियों को एक बड़ी सौगात दी है. इस कार्यक्रम के जरिए बड़ी संख्या में उद्योगपति बिहार की ओर आकर्षित हुए हैं. बिहार सरकार ने कुल मिलाकर 180,000 करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले इतने बड़े निवेश प्रस्ताव कभी नहीं मिले थे.

बिहार बिजनेस कनेक्ट में रिकॉर्ड तोड़ निवेश प्रस्ताव (ETV Bharat)

ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक निवेश : ऊर्जा क्षेत्र में सबसे ज्यादा निवेश का प्रस्ताव आया है. रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 50% से ज्यादा निवेश की संभावना जताई जा रही है. कुल 17 यूनिट्स के लिए स्वीकृत निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. इस सेक्टर में सबसे बड़ा निवेश 90,734 करोड़ रुपये का है. सन पेट्रोकेमिकल प्राइवेट लिमिटेड ने ऊर्जा क्षेत्र में 36,700 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है, जबकि एनएचसी 5,500 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है.

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 31% निवेश : मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी उद्योगपतियों ने गहरी दिलचस्पी दिखाई है. इस सेक्टर में 57 यूनिट्स के लिए निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनका कुल मूल्य 5,588 करोड़ रुपये है. इस क्षेत्र में 30.89% निवेश की संभावना है. श्री सीमेंट 800 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में बढ़ती दिलचस्पी : फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में भी उद्योगपतियों ने काफी दिलचस्पी दिखाई है. 70 यूनिट्स के लिए निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनकी कुल मूल्य 13,663 करोड़ रुपये है. इस क्षेत्र से 7.55% निवेश आने की संभावना है. SLMG बेवरेज 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है.

अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर में करोड़ों के निवेश : इसके अतिरिक्त, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी 142 यूनिट्स लगाने के प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें 5,566 करोड़ रुपये का निवेश आने की संभावना है. इस क्षेत्र से 3% निवेश की उम्मीद है. स्वास्थ्य क्षेत्र में भी निवेशक दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जिसमें 35 यूनिट्स के लिए 3,360 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले हैं. टूरिज्म सेक्टर में 13 यूनिट्स के लिए 2,988 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं.

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का समापन
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का समापन (ETV Bharat)

सरकार की योजनाएं और भविष्य की दिशा : उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने कहा कि हम पिछले कई महीनों से इस दिशा में कड़ी मेहनत कर रहे थे, और अब इसका परिणाम सामने आया है. सोशल मीडिया पर भी बिहार बिजनेस कनेक्ट शीर्ष पर ट्रेंड कर रहा है.

''सरकार के सामने अब उद्योगों को धरातल पर लाने की चुनौती है. हालांकि, जमीन की समस्या अब नहीं आएगी, क्योंकि सरकार ने उद्योगपतियों के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध कराने का वचन दिया है. इससे अनुमानित रूप से लगभग 10,000 लोगों को विभिन्न उद्योगों में रोजगार मिलने की संभावना है.''- वंदना प्रेयसी, सचिव, उद्योग विभाग

बिहार को मिला छप्परफाड़ निवेश प्रस्ताव
बिहार को मिला छप्परफाड़ निवेश प्रस्ताव (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.