समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. जिले में भूमाफियाओं ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है.
समस्तीपुर में दो लोगों की गोली मारकर हत्या : इधर, घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस कप्तान सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस में दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बता दें कि समस्तीपुर जिले में पहले भी जमीन विवाद को लेकर कई लोगों की हत्या हो चुकी है.
टोटो चालक और उसपर बैठे शख्स की हत्या : दरअसल, समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर मोइन के पास हथियारबंद अपराधियों ने टोटो चालक एवं टोटो पर बैठे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. मृत व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले विजय गुप्ता के रूप में की गई है. वहीं टोटो चालक की पहचान नहीं हो पाई है.
कहीं अपने ने ही तो नहीं रची हत्या की साजिश ! : परिजनों का आरोप है कि विजय गुप्ता को कोई घर से बुलाकर ले गया, इसके बाद उसकी हत्या करवा दी है. इस मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाना पर रखा गया है. सदर डीएसपी ने बताया कि जल्द ही इस मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
'भू माफियाओं ने वारदात को दिया अंजाम' : सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जमीन विवाद से जुड़े मामले को लेकर भू माफियाओं के द्वारा दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया. सदर डीएसपी ने बताया कि मृतक विजय गुप्ता को उनके दोस्त घर से बुलाकर एक जमीन दिखाने के लिए ले गए थे.
''जमीन दिखाकर जब वापस आ रहे थे. तब एक बाइक पर सवार 3 अपराध कर्मियों ने टोटो ड्राइवर एवं विजय गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी है. मामले की जांच की जा रही है.''- संजय कुमार पांडेय, सदर डीएसपी
ये भी पढ़ें :-
एक झाड़ू को लेकर खूनी खेल, बहू की मौत, सास अस्पताल में भर्ती
स्कूल में सातवीं क्लास के छात्र की हत्या, झगड़े के बाद दोस्तों ने पीट-पीटकर मार डाला
समस्तीपुर में मुखिया की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल
समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव, गल्ला पर बैठे कबाड़ी दुकानदार के सीने में उतारी गोली