ETV Bharat / entertainment

17 साल पहले रिलीज हुई ये फिल्म, बच्चों में ढूंढी थी खतरनाक बीमारी, थिएटर से रोते हुए निकले थे पेरेंट्स, IMDb ने भी टॉप रेटिंग - HINDI FILM

इस फिल्म में बच्चों के अंदर ऐसी बीमारी का पता चला था, जिसे जानने के बाद देश और दुनिया के पेरेंट्स सहम गए थे.

Bollywood Film
बॉलीवुड फिल्म (Screen Grab (Film Trailer))
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 5 hours ago

हैदराबाद: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जो इंसान से जुड़ी खतरनाक बीमारियों पर बेस्ड हैं. कमाल की बात यह है कि बीमारी और शरीर से जुड़ी किसी मानसिक और शारीरिक कमियों पर बनी फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आई हैं. आज से 17 साल पहले बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म बनी थी, जिसे देखने के बाद हर दर्शक ने तालियां बजाई थी और कई पेरेंट्स तो थिएटर्स से बाहर रोते हुए निकले थे. बॉलीवुड के सुपरस्टार की यह फिल्म आज 21 दिसंबर के दिन ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसे,लोगों ने पहले तो हल्के में लिया और फिर जब फिल्म देखी तो यह देखते ही देखते लोगों के चिंता का विषय बन गई.

क्या है इस फिल्म का नाम?

बता दें, 21 दिसंबर 2007 को आमिर खान स्टारर फिल्म तारे जमीन पर रिलीज हुई थी. यह फिल्म आमिर खान के करियर की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं. आमिर खान फिल्म एक आर्ट टीचर रामशंकर निकुंभ के रोल में नजर आए थे. उनकी क्लास में एक ऐसा भी बच्चा था, जिसे पढ़ने-समझने में बढ़ी दिक्कते आती थीं, लेकिन टीचर रामशंकर निकुंभ ने देखा कि ईशान (दर्शील सफारी) नाम का बच्चा क्लास में सबसे अलग दिख रहा है. कोई भी टीचर ईशान की इस बीमारी को नहीं पकड़ पाया, वहीं, रामशंकर निकुंभ ने तुरंत इस बीमारी का पता लगा लिया.

क्या थी बच्चे में बीमारी?

फिल्म ईशान नाम के बच्चे के किरदार को डेस्लेक्सिया नामक बीमारी थी, जिसे पढ़ने और समझने में बहुत दिक्कत होती है. ऐसे में रामशंकर निकुंभ ने ईशान को क्लास में स्पेशल ट्रीटमेंट दिया और उसकी अंदर की छिपी कला का बाहर निकलवाया. इस फिल्म को देखने के बाद लोगों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे.

लोगों के नहीं रुके थे आंसू

रिपोर्ट्स की माने तो इस इंटरनेशनल डिस्लेक्सिया ऐसोसिएशन के लिए 29 अक्टूबर 2009 को यह फिल्म वॉशिंगटन में दिखाई गई. वहीं, एक आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी फिल्म को मामूली समझ थिएटर की बजाय एक कमरे में दिखा गया. आमिर ने आगे बताया कि इस फिल्म को देखने के बाद दर्शक रोते हुए बाहर निकले थे.

फिल्म की बजट और कमाई

रिपोर्ट्स की मानें तो, तारे जमीन पर को महज 12 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 131 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. तारे जमीन साल 2007 की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. फिल्म तारे जमीन को आईएमडीबी ने 10 में से 8.3 रेटिंग दी है इस फिल्म आमिर खान और अमोल गुप्ते ने डायरेक्ट किया था. आज आमिर खान उनकी टीम तारे जमीन पर के 17 साल पूरे होने का जश्नम मना रहे हैं.

ये भी पढे़ं :

WATCH: जयपुर में 'कुली' का 10 दिनों का शेड्यूल, 'पिंक सिटी' पहुंचे रजनीकांत और आमिर खान -

ऑस्कर की रेस से बाहर 'लापता लेडीज', फिल्म फेडरेशन पर भड़का ये डायरेक्टर, बोला- च्वॉइस ही गलत थी - OSCARS 2025

आमिर खान देखेंगे 'गदर 2' के डायरेक्टर की फिल्म 'वनवास', नाना पाटेकर होस्ट करेंगे स्पेशल स्क्रीनिंग - NANA PATEKAR

हैदराबाद: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जो इंसान से जुड़ी खतरनाक बीमारियों पर बेस्ड हैं. कमाल की बात यह है कि बीमारी और शरीर से जुड़ी किसी मानसिक और शारीरिक कमियों पर बनी फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आई हैं. आज से 17 साल पहले बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म बनी थी, जिसे देखने के बाद हर दर्शक ने तालियां बजाई थी और कई पेरेंट्स तो थिएटर्स से बाहर रोते हुए निकले थे. बॉलीवुड के सुपरस्टार की यह फिल्म आज 21 दिसंबर के दिन ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसे,लोगों ने पहले तो हल्के में लिया और फिर जब फिल्म देखी तो यह देखते ही देखते लोगों के चिंता का विषय बन गई.

क्या है इस फिल्म का नाम?

बता दें, 21 दिसंबर 2007 को आमिर खान स्टारर फिल्म तारे जमीन पर रिलीज हुई थी. यह फिल्म आमिर खान के करियर की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं. आमिर खान फिल्म एक आर्ट टीचर रामशंकर निकुंभ के रोल में नजर आए थे. उनकी क्लास में एक ऐसा भी बच्चा था, जिसे पढ़ने-समझने में बढ़ी दिक्कते आती थीं, लेकिन टीचर रामशंकर निकुंभ ने देखा कि ईशान (दर्शील सफारी) नाम का बच्चा क्लास में सबसे अलग दिख रहा है. कोई भी टीचर ईशान की इस बीमारी को नहीं पकड़ पाया, वहीं, रामशंकर निकुंभ ने तुरंत इस बीमारी का पता लगा लिया.

क्या थी बच्चे में बीमारी?

फिल्म ईशान नाम के बच्चे के किरदार को डेस्लेक्सिया नामक बीमारी थी, जिसे पढ़ने और समझने में बहुत दिक्कत होती है. ऐसे में रामशंकर निकुंभ ने ईशान को क्लास में स्पेशल ट्रीटमेंट दिया और उसकी अंदर की छिपी कला का बाहर निकलवाया. इस फिल्म को देखने के बाद लोगों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे.

लोगों के नहीं रुके थे आंसू

रिपोर्ट्स की माने तो इस इंटरनेशनल डिस्लेक्सिया ऐसोसिएशन के लिए 29 अक्टूबर 2009 को यह फिल्म वॉशिंगटन में दिखाई गई. वहीं, एक आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी फिल्म को मामूली समझ थिएटर की बजाय एक कमरे में दिखा गया. आमिर ने आगे बताया कि इस फिल्म को देखने के बाद दर्शक रोते हुए बाहर निकले थे.

फिल्म की बजट और कमाई

रिपोर्ट्स की मानें तो, तारे जमीन पर को महज 12 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 131 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. तारे जमीन साल 2007 की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. फिल्म तारे जमीन को आईएमडीबी ने 10 में से 8.3 रेटिंग दी है इस फिल्म आमिर खान और अमोल गुप्ते ने डायरेक्ट किया था. आज आमिर खान उनकी टीम तारे जमीन पर के 17 साल पूरे होने का जश्नम मना रहे हैं.

ये भी पढे़ं :

WATCH: जयपुर में 'कुली' का 10 दिनों का शेड्यूल, 'पिंक सिटी' पहुंचे रजनीकांत और आमिर खान -

ऑस्कर की रेस से बाहर 'लापता लेडीज', फिल्म फेडरेशन पर भड़का ये डायरेक्टर, बोला- च्वॉइस ही गलत थी - OSCARS 2025

आमिर खान देखेंगे 'गदर 2' के डायरेक्टर की फिल्म 'वनवास', नाना पाटेकर होस्ट करेंगे स्पेशल स्क्रीनिंग - NANA PATEKAR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.