ETV Bharat / bharat

महाकुंभ : डोम सिटी में रह सकेंगे श्रद्धालु, पर्यटन विभाग ने की तैयारी - DOME CITY IN MAHAKUMBH

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए डोम सिटी की तैयारी की गई है. क्या है खासियत, जानें

Mahakumbh (representative photo)
महाकुंभ (प्रतीकात्मक फोटो) (Getty Image)
author img

By PTI

Published : Dec 21, 2024, 5:02 PM IST

महाकुंभ नगर : आस्था के सबसे बड़े समागम महाकुम्भ में पहली बार आगंतुकों को डोम सिटी में रहने का आनंद मिलेगा. महाकुम्भ नगर के अरैल क्षेत्र में तैयार हो रही डोम सिटी में ठहर कर हिल स्टेशन की अनुभूति कर सकेंगे. यह डोम सिटी, पर्यटन विभाग के सहयोग से एक निजी कंपनी तैयार कर रही है.

कंपनी के निदेशक अमित जौहरी का कहना है कि पर्यटन विभाग की तरफ से सवा तीन हेक्टेयर जमीन कंपनी को मिली है जिसमें 51 करोड़ रुपये की लागत से देश की पहली डोम सिटी तैयार की जा रही है. जौहरी के मुताबिक, 15 से 18 फीट की ऊंचाई पर स्थापित की जा रही इस डोम सिटी में 360 डिग्री पोली कार्बन शीट के कुल 44 डोम बनाए जा रहे हैं. ये पूरी तरह बुलेट प्रूफ और फायर प्रूफ हैं.

पर्यटक इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ 24 घंटे रहकर कुम्भ का नजारा देख सकते हैं. इसका अनुभव किसी हिल स्टेशन से महाकुम्भ का अवलोकन करने जैसा है. उन्होंने बताया कि इस पूरी डोम सिटी में 176 कॉटेज भी बनाए जा रहे हैं जहां ठहरने की सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी. हर एक कॉटेज में एसी, गीजर और सात्विक आहार की व्यवस्था होगी. कॉटेज का किराया स्नान पर्व के दिन 81,000 रुपये प्रतिदिन और सामान्य दिनों में 41,000 रुपये प्रतिदिन होगा.

इसी तरह डोम का किराया स्नान पर्व के दिन 1.10 लाख रुपये प्रतिदिन और सामान्य दिनों में 81,000 रुपये प्रतिदिन निर्धारित किया गया है. कंपनी के मुताबिक, डोम की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है. कॉटेज के वातावरण को आध्यात्मिक बनाने के लिए यहां धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन की भी व्यवस्था होगी.

ये भी पढ़ें : 'महाकुंभ में हर श्रद्धालु को मिलेगा भरपेट भोजन'

महाकुंभ नगर : आस्था के सबसे बड़े समागम महाकुम्भ में पहली बार आगंतुकों को डोम सिटी में रहने का आनंद मिलेगा. महाकुम्भ नगर के अरैल क्षेत्र में तैयार हो रही डोम सिटी में ठहर कर हिल स्टेशन की अनुभूति कर सकेंगे. यह डोम सिटी, पर्यटन विभाग के सहयोग से एक निजी कंपनी तैयार कर रही है.

कंपनी के निदेशक अमित जौहरी का कहना है कि पर्यटन विभाग की तरफ से सवा तीन हेक्टेयर जमीन कंपनी को मिली है जिसमें 51 करोड़ रुपये की लागत से देश की पहली डोम सिटी तैयार की जा रही है. जौहरी के मुताबिक, 15 से 18 फीट की ऊंचाई पर स्थापित की जा रही इस डोम सिटी में 360 डिग्री पोली कार्बन शीट के कुल 44 डोम बनाए जा रहे हैं. ये पूरी तरह बुलेट प्रूफ और फायर प्रूफ हैं.

पर्यटक इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ 24 घंटे रहकर कुम्भ का नजारा देख सकते हैं. इसका अनुभव किसी हिल स्टेशन से महाकुम्भ का अवलोकन करने जैसा है. उन्होंने बताया कि इस पूरी डोम सिटी में 176 कॉटेज भी बनाए जा रहे हैं जहां ठहरने की सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी. हर एक कॉटेज में एसी, गीजर और सात्विक आहार की व्यवस्था होगी. कॉटेज का किराया स्नान पर्व के दिन 81,000 रुपये प्रतिदिन और सामान्य दिनों में 41,000 रुपये प्रतिदिन होगा.

इसी तरह डोम का किराया स्नान पर्व के दिन 1.10 लाख रुपये प्रतिदिन और सामान्य दिनों में 81,000 रुपये प्रतिदिन निर्धारित किया गया है. कंपनी के मुताबिक, डोम की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है. कॉटेज के वातावरण को आध्यात्मिक बनाने के लिए यहां धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन की भी व्यवस्था होगी.

ये भी पढ़ें : 'महाकुंभ में हर श्रद्धालु को मिलेगा भरपेट भोजन'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.