ETV Bharat / international

लॉस एंजिल्स के जंगल में फिर धधकी आग, 500 एकड़ जलकर खाक, जानें कैसे - LOS ANGELES FIRE

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में कास्टेइक झील, उसके आस- पास के जंगलो में भीषण आग लगी है. इसे काबू में करने के प्रयास जारी हैं.

New wildfire in Los Angeles grows over 500 acres
लॉस एंजिल्स के जंगलों में फिर धधकी आग (AP)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 23, 2025, 10:50 AM IST

Updated : Jan 23, 2025, 11:00 AM IST

लॉस एंजेल्स: लॉस एंजिल्स के जंगलों में एक बार फिर आग धधकने लगी है. इस बार आग नयी जगहों पर लगी है. ये आग बड़ी तेजी से फैली और 500 एकड़ से अधिक क्षेत्र में तबाही मचाई. इससे काफी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. आग पर काबू पाने के लिए आधुनिक हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

कैलिफोर्निया के फायर डिपार्टमेंट के अनुसार अमेरिका के लॉस एंजिल्स काउंटी में तेजी से फैलती हुई झाड़ियों में लगी आग 500 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैल गई है. इस पर काबू नहीं पाया जा सका है.

New wildfire in Los Angeles grows over 500 acres
लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग, पास से गुजरता वाहन (AP)

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ह्यूजेस फायर नामक यह आग बुधवार को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 10:30 बजे लॉस एंजिल्स शहर से लगभग 80 किमी उत्तर-पश्चिम में कास्टेइक झील के पास लेक ह्यूजेस रोड के क्षेत्र में लगी. ये आग बड़ी तेजी से फैली और डेढ़ घंटे से भी कम समय में इस क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया. मोटे सूखे पेड़ों से ईंधन मिलने तथा सांता एना की तेज हवा के कारण जंगली आग तेजी से फैली.

इलाका खाली करने की अपील

कास्टेइक झील क्षेत्र और निकटवर्ती दूरदराज के घाटी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को निकालने के आदेश जारी कर दिए गए. लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग के रॉबर्ट जेन्सन ने आग से प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों से तुरंत जगह खाली करने को कहा है. उन्होंने कहा कि हमने पैलिसेड्स और ईटन की आग में लोगों द्वारा आदेशों का पालन न करने के कारण हुई तबाही देखी है. उन्होंने कहा, 'यदि आपको निकासी का आदेश दिया गया है, तो कृपया बाहर निकल जाएं.

New wildfire in Los Angeles grows over 500 acres
हेलीकॉप्टर की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास (AP)

पुलिस को पड़ोस में घूमते हुए देखा गया जो आग फैलने के कारण लोगों को वहां से निकल जाने के लिए कह रही थी. फुटेज में हेलीकॉप्टरों और विमानों को आग पर पानी और आग बुझाने वाले पदार्थ गिराते हुए दिखाया गया.

बेड़े में दो सुपर स्कूपर्स शामिल है जो सैकड़ों गैलन (लीटर) पानी ले जा सकते हैं. लॉस एंजिल्स काउंटी अग्निशमन विभाग और एंजिल्स नेशनल फॉरेस्ट के अग्निशमन दल भी आग से लड़ने के लिए जमीन पर काम कर रहे थे. आग का सटीक कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह लाल झंडा स्थितियों के दौरान शुरू हुआ जब तेज हवा और कम आर्द्रता के कारण आग तेजी से फैलती है.

पहले लगी आग में हुई 28 लोगों की मौत

इससे पहले लॉस एंजिल्स में लगी आग में 28 लोगों की मौत हो गई थी. ये आग पैलिसेड्स और ईटन में लगी थी. काफी संख्या में लोगों का घर खाली कराना पड़ा और हजारों इमारतें नष्ट हो गई. इस आग में भारी तबाही मची. इसके चलते कई निवासियों को नए घर ढूंढने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. दो सप्ताह से अधिक समय तक चले व्यापक अग्निशामक प्रयासों के बाद अब काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया.

ये भी पढ़ें- अमेरिका में धधक रही है भयानक आग, लॉस एंजिल्स में 16 लोगों की मौत, 36,000 एकड़ जमीन नष्ट

लॉस एंजेल्स: लॉस एंजिल्स के जंगलों में एक बार फिर आग धधकने लगी है. इस बार आग नयी जगहों पर लगी है. ये आग बड़ी तेजी से फैली और 500 एकड़ से अधिक क्षेत्र में तबाही मचाई. इससे काफी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. आग पर काबू पाने के लिए आधुनिक हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

कैलिफोर्निया के फायर डिपार्टमेंट के अनुसार अमेरिका के लॉस एंजिल्स काउंटी में तेजी से फैलती हुई झाड़ियों में लगी आग 500 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैल गई है. इस पर काबू नहीं पाया जा सका है.

New wildfire in Los Angeles grows over 500 acres
लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग, पास से गुजरता वाहन (AP)

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ह्यूजेस फायर नामक यह आग बुधवार को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 10:30 बजे लॉस एंजिल्स शहर से लगभग 80 किमी उत्तर-पश्चिम में कास्टेइक झील के पास लेक ह्यूजेस रोड के क्षेत्र में लगी. ये आग बड़ी तेजी से फैली और डेढ़ घंटे से भी कम समय में इस क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया. मोटे सूखे पेड़ों से ईंधन मिलने तथा सांता एना की तेज हवा के कारण जंगली आग तेजी से फैली.

इलाका खाली करने की अपील

कास्टेइक झील क्षेत्र और निकटवर्ती दूरदराज के घाटी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को निकालने के आदेश जारी कर दिए गए. लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग के रॉबर्ट जेन्सन ने आग से प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों से तुरंत जगह खाली करने को कहा है. उन्होंने कहा कि हमने पैलिसेड्स और ईटन की आग में लोगों द्वारा आदेशों का पालन न करने के कारण हुई तबाही देखी है. उन्होंने कहा, 'यदि आपको निकासी का आदेश दिया गया है, तो कृपया बाहर निकल जाएं.

New wildfire in Los Angeles grows over 500 acres
हेलीकॉप्टर की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास (AP)

पुलिस को पड़ोस में घूमते हुए देखा गया जो आग फैलने के कारण लोगों को वहां से निकल जाने के लिए कह रही थी. फुटेज में हेलीकॉप्टरों और विमानों को आग पर पानी और आग बुझाने वाले पदार्थ गिराते हुए दिखाया गया.

बेड़े में दो सुपर स्कूपर्स शामिल है जो सैकड़ों गैलन (लीटर) पानी ले जा सकते हैं. लॉस एंजिल्स काउंटी अग्निशमन विभाग और एंजिल्स नेशनल फॉरेस्ट के अग्निशमन दल भी आग से लड़ने के लिए जमीन पर काम कर रहे थे. आग का सटीक कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह लाल झंडा स्थितियों के दौरान शुरू हुआ जब तेज हवा और कम आर्द्रता के कारण आग तेजी से फैलती है.

पहले लगी आग में हुई 28 लोगों की मौत

इससे पहले लॉस एंजिल्स में लगी आग में 28 लोगों की मौत हो गई थी. ये आग पैलिसेड्स और ईटन में लगी थी. काफी संख्या में लोगों का घर खाली कराना पड़ा और हजारों इमारतें नष्ट हो गई. इस आग में भारी तबाही मची. इसके चलते कई निवासियों को नए घर ढूंढने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. दो सप्ताह से अधिक समय तक चले व्यापक अग्निशामक प्रयासों के बाद अब काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया.

ये भी पढ़ें- अमेरिका में धधक रही है भयानक आग, लॉस एंजिल्स में 16 लोगों की मौत, 36,000 एकड़ जमीन नष्ट
Last Updated : Jan 23, 2025, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.