राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

मानव कैलकुलेटर आर्यन शुक्ला पहुंचे कोटा, बोले- नहीं देखता टीवी, प्रेक्टिस से हासिल की जा सकती है महारथ - Human calculator Aaryan Shukla - HUMAN CALCULATOR AARYAN SHUKLA

मानव कैलकुलेटर के रूप में अपनी पहचान बना चुके नासिक महाराष्ट्र के आर्यन शुक्ला सोमवार को कोटा में थे. चौदह वर्षीय आर्यन ने यहां एक कोचिंग संस्था में छात्रों से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए.

Human calculator Aaryan Shukla
मानव कैलकुलेटर आर्यन शुक्ला पहुंचे कोटा (photo etv bharat kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 17, 2024, 7:14 PM IST

कोटा. नासिक में रहने वाले आर्यन शुक्ला मानव कैलकुलेटर के रूप में विख्यात हैं और मैथ्स की कैलकुलेशन में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डधारी हैं. वे सोमवार को अपने परिवार के साथ कोटा के एक कोचिंग संस्थान में आए. उन्होंने वहां स्टाफ और बच्चों के साथ बातचीत की. आर्यन ने यहां लंबी-लंबी कैलकुलेशन को त्वरित सॉल्व करते हुए सबको हैरत में डाल दिया. उन्होंने गणना के आधार पर यह भी बताया कि किस तारीख को क्या वार रहेगा.

आर्यन शुक्ला ने कहा कि प्रैक्टिस और फोकस करते हुए किसी भी विषय में महारथ हासिल की जा सकती है. उन्होंने छह साल की उम्र से ही अबेकस सीखना शुरू कर दिया था. उसके बाद उनकी रुचि संख्याओं और मेंटल मैथ्स कैलकुलेशन में विकसित हुई. वे मैथ्स में अपनी गति और सटीकता के लिए अबेकस, वैदिक गणित और सीखी गई तकनीकों, ट्रिक्स का इस्तेमाल करते हैं. आर्यन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं और आयोजनों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. इससे उन्हें प्रेरणा मिलती है. आर्यन के पिता नितिन शुक्ला ने बताया कि उनके घर में टीवी नहीं है. मोबाइल का भी संतुलित उपयोग किया जाता है. हमें आर्यन पर गर्व है और भारतीय के रूप में भी यह भी गौरव है.इस दौरान मोशन एजुकेशन की निदेशक डॉ. स्वाति विजय व डिप्टी डायरेक्टर निखिल श्रीवास्तव सहित अन्य ने आर्यन व उसके परिवार का स्वागत किया.

पढ़ें: हैदराबाद के गणितज्ञ नीलकंठ भानुप्रकाश फोर्ब्‍स की सूची में शामिल

कई देशों में लिया भाग: वर्तमान में आर्यन शुक्ला नवीं में पढ़ रहे हैं. उन्हें 29 फरवरी को इटली के मिलान में एक टीवी शो महज 25.19 सेकंड में मेंटल मैथ कैलकुलेशन में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले साल 2022 में आर्यन ने जर्मनी के पैडरबोर्न में आयोजित मेंटल मैथ कैलकुलेशन विश्व कप चैंपियन का खिताब जीता था. वे अभी तक 20 देशों के शीर्ष 40 ह्यूमन कैलकुलेटर के बीच भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

आठ साल की उम्र में किया भारत का प्रतिनिधित्व:आर्यन ने साल 2018 में केवल 8 की उम्र में तुर्की के इस्तांबुल में में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. वहां 7 स्वर्ण, 1 रजत और 2 कांस्य सहित 10 पदक जीते थे. आर्यन ग्लोबल मेंटल कैलकुलेटर एसोसिएशन के संस्थापक बोर्ड सदस्य भी हैं. यह मानसिक गणना कौशल के लिए प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय निकाय है. आर्यन ने महज 13 वर्ष की आयु में यह पदभार ग्रहण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details