कोटा. नासिक में रहने वाले आर्यन शुक्ला मानव कैलकुलेटर के रूप में विख्यात हैं और मैथ्स की कैलकुलेशन में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डधारी हैं. वे सोमवार को अपने परिवार के साथ कोटा के एक कोचिंग संस्थान में आए. उन्होंने वहां स्टाफ और बच्चों के साथ बातचीत की. आर्यन ने यहां लंबी-लंबी कैलकुलेशन को त्वरित सॉल्व करते हुए सबको हैरत में डाल दिया. उन्होंने गणना के आधार पर यह भी बताया कि किस तारीख को क्या वार रहेगा.
आर्यन शुक्ला ने कहा कि प्रैक्टिस और फोकस करते हुए किसी भी विषय में महारथ हासिल की जा सकती है. उन्होंने छह साल की उम्र से ही अबेकस सीखना शुरू कर दिया था. उसके बाद उनकी रुचि संख्याओं और मेंटल मैथ्स कैलकुलेशन में विकसित हुई. वे मैथ्स में अपनी गति और सटीकता के लिए अबेकस, वैदिक गणित और सीखी गई तकनीकों, ट्रिक्स का इस्तेमाल करते हैं. आर्यन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं और आयोजनों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. इससे उन्हें प्रेरणा मिलती है. आर्यन के पिता नितिन शुक्ला ने बताया कि उनके घर में टीवी नहीं है. मोबाइल का भी संतुलित उपयोग किया जाता है. हमें आर्यन पर गर्व है और भारतीय के रूप में भी यह भी गौरव है.इस दौरान मोशन एजुकेशन की निदेशक डॉ. स्वाति विजय व डिप्टी डायरेक्टर निखिल श्रीवास्तव सहित अन्य ने आर्यन व उसके परिवार का स्वागत किया.