मेष- मेष राशि केेे जातकों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा, लेकिन वे नौकरी करने वाले जातक जो अपने कार्यक्षेत्र में बदलाव करना चाहते हैं उनके लिए ये समय अनुकूल नहीं कहा जा सकता. ऐसे में आप वर्तमान में जहां पर हैं वही बने रहे, उसी में आपकी भलाई है. इस सप्ताह बिजनेस करने वाले जातक ओवर कॉन्फिडेंस में आ सकते हैं. ऐसे में इस समय कोई बड़ा निर्णय ना लें. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो इस सप्ताह आपको किसी प्रकार का मानसिक तनाव परेशान कर सकता है, इसलिए आप अकेले में समय न बिताकर परिवार के साथ बैठकर बातचीत करें. शादीशुदा जातक अपने दांपत्य जीवन में तनाव का सामना कर सकते हैं, प्रेमी जातकों का भी रिलेशनशिप कुछ अच्छा नहीं चलेगा. ऐसे में समझदारी इसी में है कि हर हालात में धैर्य बनाए रखें. शिक्षा के बारे में बात करें तो फोकस होकर पढ़ाई करने पर ही आपको सफलता मिल पाएगी. ये सप्ताह आर्थिक तौर पर भी काफी खर्चीला साबित हो सकता है, आप सेविंग्स नहीं कर पाएंगे.
वृषभ- वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा. सबसे पहले आपकी सेहत की बात करें तो आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहे, उसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें. वरना आपको पेट के नीचे के भाग में कोई दर्द हो सकता है. नौकरी करने वाले जातक इस सप्ताह अपनी नौकरी से संबंधित कोई ट्रेवल कर सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकोंं को भी अपने व्यापार में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. आपके प्रेम संबंधों के लिए ये सप्ताह अच्छे परिणाम देने वाला होगा. आप अपनी साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएंगे. यह सप्ताह धन प्रॉपर्टी के लिए अच्छा रहेगा. यदि आप जमीन से जुड़ा हुआ कोई इंवेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आपको लाभ मिल सकता है. वे विद्यार्थी जो इस समय किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं उन्हें सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है.
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो वो एकदम फिट रहेगा, लेकिन अगर आप लापरवाही करेंगे तो आपकी पुरानी बीमारी फिर से उभर सकती है. नौकरी करने वाले जातकों के लिए समय अच्छा रहेगा. अगर आप अपने नौकरी को बदलना चाहते हैं तो सकारात्मक समय रहेगा, लेकिन बिजनेस करने वाले जातक थोड़ा सा सावधान रहे, क्यूंकि आपको बिजनेस में किसी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. जहां तक बात प्रेम संबंधों की है तो उसमें वहम और शक देखने को मिल सकता है. शादीशुदा जातकों के लिए समय अच्छा रहेगा,वो अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे. आर्थिक तौर पर ये सप्ताह संभलकर चलने का होगा. इस समय आपको कोई बाहरी चीज़ अपनी ओर आकर्षित कर सकती है. जिसमें आप अपना धन खर्च कर सकते हैं, परंतु इसमें आपको हानि नहीं होगी.
कर्क- कर्क राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह बहुत अधिक बढ़िया रहेगा. आपकी सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य वैसे तो ठीक रहेगा परंतु मौसम के बदलाव के कारण खांसी जुकाम इत्यादि से आप परेशान हो सकते हैं. इस सप्ताह आपके पास रुपए पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी, क्यूंकि आपकी इनकम में बहुत अधिक बढ़ोतरी हो सकती है. इस सप्ताह जॉब करने वाले जातकों को ऑफिस पॉलिटिक्स से थोड़ा सा सावधान रहना होगा. बिजनेस करने वाले भी हर निर्णय एक्सपर्ट की गाइडेंस से लें. आपके वैवाहिक जीवन की बात करें तो उसमें इस सप्ताह मधुरता बनी रहेगी. आपके प्रेम संबंधों की बात करें तो इस सप्ताह आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है जिससे मिलकर आपको बहुत अधिक प्रसन्नता होगी. जो लोग कुछ समय से किसी बात को लेकर तनाव में है तो उससे बाहर निकलने में काउंसलिंग आपकी मदद कर सकता है.
सिंह- सिंह राशि के नौकरीपेशा जातकों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा. उन्हें मनचाहा फल प्राप्त हो सकता है. व्यवसाय करने वाले जातक अपनी किसी हाई प्रोफाइल मीटिंग में जा सकते हैं, जिसका असर उनके व्यापार पर पड़ेगा. यदि आप अपने पैसों का इन्वेस्टमेंट किसी प्रॉपर्टी में करना चाहते हैं तो आपको लाभ प्राप्त हो सकता है, लेकिन अगर आप शेयर मार्केट या सट्टा मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो आपका पैसा डूब सकता है. आपके प्रेम संबंध की बात करें तो किसी बात को लेकर इस सप्ताह आपके और आपके प्रेमी के बीच में दूरियां आ सकती हैं. दाम्पत्य संबंध में भी परेशानियां और तनाव हो सकता है. जिसका कारण होगा आपका घमंड. ऐसे में इससे बचें. आपकी सेहत की बात करें तो आप किसी मानसिक तनाव के कारण परेशान हो सकते हैं. वहीं, गले का इन्फेक्शन भी इस समय आपको बहुत अधिक परेशान कर सकता है.
कन्या- कन्या राशि के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। बिजनेस करने वालों की मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है, जिसकी मार्केट से संबंधित बहुत अधिक नॉलेज होगी. नौकरी वाले जातकों को भी इस सप्ताह सितारों का पूरा सहयोग मिलेगा. आप पूरी मेहनत और मन से अपने कार्य को करेंगे. इस सप्ताह आपकी इनकम भी काफी अच्छी रहेगी, लेकिन इसके साथ ही आपके खर्च भी उतना ही अधिक हो सकते है. आपके प्रेम संबंधों की बात करें तो आप जिससे से प्रेम करते हैं उस पर किसी प्रकार का शक ना करें तो अच्छा रहेगा. शादीशुदा लोगों के लिए ये सप्ताह तभी अच्छा निकलेगा, जब आप अपने जीवन की किसी पुरानी बात को न उखाड़े. क्यूंकि ये घर में कलह का कारण बन सकते है. आपकी सेहत की बात करें तो सप्ताह की शुरुआत में आपका स्वास्थ्य थोड़ा सा नरम हो सकता है. ऐसे में स्वस्थ रहने के लिए मॉर्निंग वॉक और योगासन को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाए.
तुला- तुला राशि के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा. विद्यार्थी जातक इस सप्ताह पढ़ाई में अपना मन लगाने की पूरी कोशिश करेंगे. यदि आप प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है. प्रेम संबंधों की बात करें तो अपने व्यवहार में अहम की भावना आपके रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव ड़ाल सकती है. ऐसे में अपने व्यवहार को बदलने का प्रयास करें. इस सप्ताह विवाहित दंपति भी हर प्रकार के विवाद से दूर रहे तो अच्छा रहेगा. आप किसी बात को ज्यादा न खींचे और आपस में प्यार से बातचीत करें. करियर के मामले में आपको इस सप्ताह सावधानी के साथ अपनी मेहनत करते रहना होगा. इस समय आपको अपने आंख कान खुले रखने होंगे ताकि कोई आपकी योजनाओं पर पानी न फेर सके. आपकी सेहत की बात करें तो यह सप्ताह सेहत के लिए कुछ कमजोर रहेगा और आपको पेट दर्द की समस्या बहुत अधिक परेशान कर सकती है. ऐसे में खानपान का खास ख्याल रखे.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा. बिजनेस और करियर के बारे में बात करें तो आपकी मुलाकात कुछ नए लोगों से हो सकती है जो आपके व्यापार को आगे बढ़ाने में आपकी सहायता कर सकते हैं. नौकरी करने वाले जातकों को इस सप्ताह मान सम्मान और प्रतिष्ठा मिल सकती है. अगर पिछले कुछ समय से आपका कोई मित्र आपका पैसा नहीं लौटा रहा था, तो इस सप्ताह वो पैसा आपको वापस मिल सकता है. प्रेम संबंधों को अहमियत और समय देने पर उनमें मधुरता बनी रहेगी. अन्यथा आपके रिश्तों में कुछ दूरियां आ सकती हैं. शादीशुदा जातकों की बात करें आपके जीवन मे तनाव हो सकता है इसलिए आप बोलते समय थोड़ा सा ध्यान रहे. सेहत के लिहाज से देखें तो इस सप्ताह मौसम के बदलाव के कारण आपको खांसी जुकाम इत्यादि परेशान कर सकता है. ऐसे में अधिक ठंडा और गरम खाने से बच्चे.
धनु- धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. व्यवसाय करने वाले जातकों का कनेक्शन किसी विदेशी कंपनी के साथ हो सकता है. नौकरी करने वाले जातकों को इस सप्ताह किसी कार्य को अच्छा करने के कारण बहुत अधिक प्रशंसा मिल सकती है. यदि आप किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है. आपके प्रेम संबंधों के बारे में बात करें तो अपने प्रेमी के साथ रिश्ते में सामंजस्यय बनाने की हरसंभव कोशिश करें. आपके दांपत्य जीवन की बात करें तो उसमें इस सप्ताह मिठास बनी रहेगी. इस सप्ताह आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं. आपकी सेहत की बात करें तो इस सप्ताह आपको शरीर में दर्द परेशान कर सकता है. ऐसे में आप थोड़ी देर रोजाना धूप में बैठे और डॉक्टर की सलाह का पालन करें.
मकर- मकर राशि के जातकों के यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों को आपकी काबिलियत के कारण अपने कार्यस्थल पर प्रशंसा मिल सकती है. व्यापारियों के लिए समय अच्छा रहेगा. आपकी सेहत की बात करें तो इस सप्ताह आप बहुत अधिक कमजोरी महसूस कर सकते हैं, इसलिए आप काम के बीच-बीच में थोड़ा सा समय रिलेक्स होने के लिए निकालें. आर्थिक तौर पर समय आपके पक्ष में है. जिसमें आपकी दैनिक इनकम अच्छी रहेगी और आपके मित्र भी आपकी आर्थिक मदद कर सकते हैं. इस सप्ताह पढ़ाई में कुछ दिक्कतें आ सकती है और आपका ध्यान भी पढ़ाई में कम लगेगा. इस सप्ताह आपके प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. इसी तरह वैवाहिक जीवन की बात करें तो, इस सप्ताह आप अपने जीवन साथी के साथ बड़ा ही रोमांटिक समय बिताएंगे.
कुंभ- कुंभ राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह मध्यम फलदायी रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप जहां पर नौकरी करते हैं वहीं पर आपको काबिलियत प्राप्त हो सकती है. आपके कार्य क्षेत्र में आपके कार्य की बहुत अधिक प्रशंसा हो सकती है. आपकी सेहत की बात करें तो उसमें कुछ गिरावट आ सकती है, इसलिए आप खान-पान में संतुलन बरते अन्यथा, आप किसी बीमारी की चपेट में आ सकते है. बिजनेस करने वालों को इस सप्ताह अच्छा लाभ मिल सकता है. नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी समय अच्छा रहेगा, आपको प्रमोशन मिल सकता है. इस सप्ताह आपके खर्चे बहुत अधिक बढ़ सकते हैं. ऐसे में अपने खर्चों को कंट्रोल करें. प्रेमी जातकों के रिश्ते में किसी कारण से खटास आ सकती है. वैवाहिक जीवन में भी तनाव हो सकता है. ऐसे में जितना हो सकें शांत रहें और साथी के साथ रिश्ते में सामंजस्य बनाए रखें.
मीन- मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. बिजनेस करने वाले जातकों को सफलता की प्राप्ति हो सकती है. ये समय नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी अच्छा रहेगा, ऐसे में आप बेहतर परफोमेंस दे पाएंगे. इस समय आपको अपने बॉस और सहकर्मियों से प्रशंसा मिल सकती है. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो किसी काम से आपको मानसिक तनाव हो सकता है जिससे आप बीमार हो सकते हैं. आपके प्रेम संबंध की बात करें तो इस सप्ताह आप अपने प्रेमी के साथ रोमांटिक समय बिताएंगे। वहीं, दांपत्य जीवन में अगर कुछ दूरियां बढ़ गई थी, तो वो इस सप्ताह कुछ कम हो सकती है. आर्थिक तौर पर ये सप्ताह सबसे अच्छा रहेगा. यदि आपने किसी को धन उधार दे रखा था, तो वह धन इस सप्ताह आपको वापस मिल सकता है, जिससे आपको बहुत अधिक खुशी मिलेगी.