चूरू. राजस्थान के चूरू में एक ही घर के तीन सदस्यों की मौत मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, जहां एक सनकी व्यक्ति ने अपनी 82 वर्षीय दादी और दो मासूम बेटों की जहर देकर निर्ममता से हत्या कर दी. रहस्यमयी तरीके से आग और एक ही घर के तीन सदस्यों की एक माह में मौत के बाद से चर्चा में आए गांव भेंसली के इस हत्याकांड का मंगलवार को एसपी जय यादव ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया. ट्रिपल मर्डर कांड का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि अब-तक पीड़ित बन ग्रामीणों की सहानुभूति ले रहा भूप सिंह ही निकला.
एसपी जय यादव ने कहा कि आरोपी को पत्नी के चरित्र पर शक था कि यह दोनों बच्चे उसके नहीं, बल्कि किसी और के हैं. उसी के चलते उसने इस पूरी खूनी वारदात की साजिश को अंजाम दिया और दोनों बच्चों के खात्मे के बीच में आ रही सबसे पहले अपनी 82 वर्षीय दादी किस्तूरी देवी को जहर देकर मारा. उसके बाद अपने 8 साल के बेटे अनुराग और चार साल के गर्वित को जहर देकर मार डाला. एसपी ने बताया कि आरोपी ने इस घटना को छुपाने के लिए एवं गांव के लोगों से सहानुभूति प्राप्त करने के लिए अपने मकान में स्वयं ही सोडियम से आग लगाना शुरू कर दिया व दादी किस्तुरी देवी, गर्वित व अनुराग की मौत और घर में लग रही आग को तंत्र विद्या से लगना बताकर ग्रामीणों से सहानुभूति बटोरने का प्रयास किया. बरहाल, पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को तीनों हत्याओं के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.