नवादा:बिहार केनवादा जिले के रजौली थानाक्षेत्र के जंगली इलाके से एक अजीबोगरीब और रोचक मामला सामने आया है. अंधविश्वास और दुस्साहस का अनोखा मिश्रण देखने को मिला. रजौली थानाक्षेत्र के जंगली इलाके में रेलवे लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. मंगलवार की देर रात को सभी मजदूर अपने बेस कैंप में सो रहे थे. इसी दौरान सांप ने झारखंड के लातेहार जिले के पाण्डुका निवासी संतोष लोहार को डंस लिया. इस घटना के बाद संतोष ने सांप को पकड़ा और उसे तीन बार काटा, जिससे सांप की मौत हो गई.
सांप को क्यों काटाः संतोष ने बताया कि उसके गांव में एक टोटका प्रचलित है कि अगर सांप काटे, तो उसे तीन बार काट लेना चाहिए. जिससे सांप का विष असर नहीं करेगा. इसी अंधविश्वास को मानते हुए संतोष ने यह दुस्साहसी कदम उठाया. घटना के बाद, बेस कैंप में मौजूद अन्य मजदूरों के बीच भी यह चर्चा का विषय बन गया. लोग इस घटना को हैरानी और डर के साथ सुनते रहे.
क्या कहते हैं चिकित्सक :संतोष को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.अनुमंडलीय अस्पताल में संतोष लोहार का इलाज कर रहे चिकित्सक सतीश चंद्र ने बताया कि सांप काटने की शिकायत थी, जिसके बाद इलाज किया गया है. युवक खतरे से बाहर है. वहीं ग्रामीणों का कहना था कि सांप विषधर नहीं रहा होगा. उनका मानना है कि अगर सांप विषधर होता, तो संतोष की जान जा सकती थी.