ETV Bharat / state

वाहन जांच में हेलमेट मांगा तो करने लगे पुलिस से हाथापाई! हैरान कर देगा वीडियो - BETTIAH ON ROAD FIGHT WITH POLICE

नरकटियागंज में वाहन जांच के दौरान दो युवकों ने ऑन ड्यूटी पुलिस से हाथापाई की, जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया-

Bettiah on road Fight with Police
पुलिस से हाथापाई (Bettiah on road Fight with Police)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 15 hours ago

बेतिया : बिहार के नरकटियागंज में शिकारपुर थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना की खबर आई है. यहां वाहन जांच के दौरान दो युवकों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की. पुलिस द्वारा वाहन रोकने पर दोनों युवक गाली-गलौज करने लगे और बाद में पुलिस अधिकारियों के साथ हाथापाई भी की. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों युवक पुलिस से झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

पुलिस ने किया दोनों को गिरफ्तार : पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नरकटियागंज के प्रकाश नगर मुहल्ला निवासी तंजीम आलम और अफरोज आलम के रूप में की गई है. पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने और ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों से दुर्व्यवहार करने के आरोप में उन्हें हिरासत में लिया और जेल भेज दिया.

सड़क पर दारोगा से उलझे युवक (ETV Bharat)

घटना की वजह : अपर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि शिकारपुर थाना के सामने वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल और एसआई अनील कुमार ने बाइक सवार युवकों को बिना हेलमेट के तेज रफ्तार में आते देखा और उन्हें रोकने का आदेश दिया. दोनों युवक न केवल गाली-गलौज करने लगे, बल्कि पुलिस अधिकारियों से उलझ गए और मारपीट भी की. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

''सरकारी काम में बाधा पहुंचाने तथा ऑन ड्यूटी पुलिस अधिकारी से दुर्व्यवहार करने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार दोनों युवकों को जेल भेजा जा रहा है.''- मिथिलेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष, शिकारपुर

पुलिस के प्रति बढ़ता असम्मान: इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस के प्रति असम्मान और डर का माहौल तेजी से बढ़ रहा है. लगातार पुलिस टीम पर हमले और वाहन जांच के दौरान ऐसे मामलों की बढ़ती संख्या यह दर्शाती है कि कुछ लोगों में पुलिस का खौफ समाप्त होता जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

बेतिया : बिहार के नरकटियागंज में शिकारपुर थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना की खबर आई है. यहां वाहन जांच के दौरान दो युवकों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की. पुलिस द्वारा वाहन रोकने पर दोनों युवक गाली-गलौज करने लगे और बाद में पुलिस अधिकारियों के साथ हाथापाई भी की. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों युवक पुलिस से झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

पुलिस ने किया दोनों को गिरफ्तार : पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नरकटियागंज के प्रकाश नगर मुहल्ला निवासी तंजीम आलम और अफरोज आलम के रूप में की गई है. पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने और ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों से दुर्व्यवहार करने के आरोप में उन्हें हिरासत में लिया और जेल भेज दिया.

सड़क पर दारोगा से उलझे युवक (ETV Bharat)

घटना की वजह : अपर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि शिकारपुर थाना के सामने वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल और एसआई अनील कुमार ने बाइक सवार युवकों को बिना हेलमेट के तेज रफ्तार में आते देखा और उन्हें रोकने का आदेश दिया. दोनों युवक न केवल गाली-गलौज करने लगे, बल्कि पुलिस अधिकारियों से उलझ गए और मारपीट भी की. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

''सरकारी काम में बाधा पहुंचाने तथा ऑन ड्यूटी पुलिस अधिकारी से दुर्व्यवहार करने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार दोनों युवकों को जेल भेजा जा रहा है.''- मिथिलेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष, शिकारपुर

पुलिस के प्रति बढ़ता असम्मान: इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस के प्रति असम्मान और डर का माहौल तेजी से बढ़ रहा है. लगातार पुलिस टीम पर हमले और वाहन जांच के दौरान ऐसे मामलों की बढ़ती संख्या यह दर्शाती है कि कुछ लोगों में पुलिस का खौफ समाप्त होता जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.