नवादा: बिहार के नवादा में मारपीट की घटना सामने आयी है. जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चली. मारपीट में आधा दर्जन लोगों को जख्मी होने की सूचना है. 3 की हालत गंभीर बनी है.
फायरिंग की सूचना: जानकारी के मुताबिक मारपीट के पूर्व फायरिंग की बात कही गयी, लेकिन पुलिस इस घटना से इंकार कर रही है. मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इस घटना में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर अचानक लाठी चलाने लगे. सूचना पर सिरदला पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर तीन लोगों का इलाज के लिए स्थानीय अस्पातल में भर्ती कराया.
"मारपीट होने की सूचना मिली थी. जमीनी विवाद का मामला है. गोली चलने की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. अवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी गई है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी." -संगीत राम, थानाध्यक्ष, सिरदला
एक टुकड़ी जमीन के लिए मारपीट: करीब 15 से 20 लोग एक दूसरे की पिटाई की. एक महिला और एक बुजुर्ग व्यक्ति समेत तीन लोग को लाठी से गंभीर चोट लगी है. घटना की लिखित शिकायत दोनों पक्षों ने सिरदला पुलिस को दी है. सिरदला थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव निवासी चुलुबुद्ध कुमार ने कहा जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था. कहा कि पूर्वज पूर्व से ही खेत जोत रहे थे. इसी जमीन को लेकर मारपीट की गयी.
"जमीन का पटवन कर खेत जुताई कर रहे थे. उसी समय गांव के करीब 15 से 20 लोग आए और फायरिंग कर दी. मारपीट में सहदेव यादव, राजेश कुमार, चुग्लूकोज कुमार का हाथ टूट गया और सिर फट गया. तीन महिलाएं घायल हो गईं." -चुलुबुद्ध कुमार, पीड़ित
यह भी पढ़ेंः कार के अंदर नोट ही नोट, पैसे गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन, जमीन कारोबारी से पूछताछ