ETV Bharat / state

दोस्तों ने ही ले ली दोस्त की जान: अस्पताल में शव छोड़कर भागते वक्त गार्ड ने एक को दबोचा - MURDER IN PATNA

पटना में युवक की हत्या उसके ही दोस्तों ने कर दी. शव को अस्पताल में छोड़कर भाग रहा था, एक को गार्ड ने पकड़ लिया.

murder in patna
पटना पुलिस और मृतक का फाइल फोटो. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 16 hours ago

पटना: राजधानी पटना के मनेर थानाक्षेत्र के गयासपुर इलाके में दोस्तों के बीच हुए विवाद में कथित रूप से एक युवक की उसके ही दोस्तों ने गोली मार कर हत्या कर दी. शव को अस्पताल में छोड़कर फरार हो रहे थे, तभी अस्पताल के गार्ड ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मृत युवक के परिजनों ने गांव के ही दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है.

क्या है घटनाः मृतक की पहचान मनेर थानाक्षेत्र के अहियापुर गांव निवासी मो. साहिल आलम के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि दोपहर 2:00 वह मनेर दरगाह पर था. अचानक शाम को सूचना मिलती है कि साहिल आलम को बिजली का करंट लगा है. इलाज के लिए बिहटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जब अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि गोली मार कर हत्या की गई है.

murder in patna
अस्पताल पहुंची पुलिस. (ETV Bharat)

अस्पताल प्रशासन ने क्या बतायाः दो युवक एक युवक को बाइक से लाए थे. जब जांच की गई तो युवक को गोली लगी हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने के बाद एक दोस्त बाइक स्टार्ट किया और फरार हो गया. जबकि दूसरे दोस्त को अस्पताल के गार्ड ने पकड़ लिया. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस पकड़ाये युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने की पूछताछः घटना की जानकारी मिलने के बाद पटना पश्चिम सिटी एसपी शरद आरएस, दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा के अलावा मनेर थानाध्यक्ष दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेजा गया. मृतक के परिजनों से सिटी एसपी ने पूछताछ की. पुलिस मृतक के परिवार के लोगों के द्वारा लिखित शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई करने की बात कही.

murder in patna
बिहटा अस्पताल. (ETV Bharat)

"मनेर थाना को शाम में सूचना मिली कि मनेर थानाक्षेत्र के गयासपुर इलाके में एक युवक को गोली मारकर घायल किया गया, अस्पताल में उसकी मौत हो गई. घटना की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दोस्तों के बीच विवाद में गोली मारी गई है. मृतक को एक गोली लगी थी."- शरद आरएस, सिटी एसपी, पटना पश्चिम

इसे भी पढ़ेंः पटना में एंबुलेंस चालक की हत्या, PMCH के गेट के पास दौड़ाकर मार दी गोली

पटना: राजधानी पटना के मनेर थानाक्षेत्र के गयासपुर इलाके में दोस्तों के बीच हुए विवाद में कथित रूप से एक युवक की उसके ही दोस्तों ने गोली मार कर हत्या कर दी. शव को अस्पताल में छोड़कर फरार हो रहे थे, तभी अस्पताल के गार्ड ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मृत युवक के परिजनों ने गांव के ही दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है.

क्या है घटनाः मृतक की पहचान मनेर थानाक्षेत्र के अहियापुर गांव निवासी मो. साहिल आलम के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि दोपहर 2:00 वह मनेर दरगाह पर था. अचानक शाम को सूचना मिलती है कि साहिल आलम को बिजली का करंट लगा है. इलाज के लिए बिहटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जब अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि गोली मार कर हत्या की गई है.

murder in patna
अस्पताल पहुंची पुलिस. (ETV Bharat)

अस्पताल प्रशासन ने क्या बतायाः दो युवक एक युवक को बाइक से लाए थे. जब जांच की गई तो युवक को गोली लगी हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने के बाद एक दोस्त बाइक स्टार्ट किया और फरार हो गया. जबकि दूसरे दोस्त को अस्पताल के गार्ड ने पकड़ लिया. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस पकड़ाये युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने की पूछताछः घटना की जानकारी मिलने के बाद पटना पश्चिम सिटी एसपी शरद आरएस, दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा के अलावा मनेर थानाध्यक्ष दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेजा गया. मृतक के परिजनों से सिटी एसपी ने पूछताछ की. पुलिस मृतक के परिवार के लोगों के द्वारा लिखित शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई करने की बात कही.

murder in patna
बिहटा अस्पताल. (ETV Bharat)

"मनेर थाना को शाम में सूचना मिली कि मनेर थानाक्षेत्र के गयासपुर इलाके में एक युवक को गोली मारकर घायल किया गया, अस्पताल में उसकी मौत हो गई. घटना की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दोस्तों के बीच विवाद में गोली मारी गई है. मृतक को एक गोली लगी थी."- शरद आरएस, सिटी एसपी, पटना पश्चिम

इसे भी पढ़ेंः पटना में एंबुलेंस चालक की हत्या, PMCH के गेट के पास दौड़ाकर मार दी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.