ETV Bharat / state

गया में दो दारोगा निलंबित, नशे में धुत्त कार चालक को रिश्वत लेकर छोड़ने का आरोप - GAYA SSP

नशे में धुत्त कार चालक को रिश्वत लेकर छोड़ने और कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी ने दो दारोगा को सस्पेंड कर दिया.

Gaya SSP.
आशीष भारती. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 15 hours ago

गया: बिहार के गया में नशे में धुत्त कार सवार को पकड़ने के बाद रिश्वत लेकर छोड़ने और विभागीय कार्यों में लापरवाही के आरोप में अलग-अलग थानों में पोस्टेड दो दारोगा के खिलाफ एसएसपी कार्रवाई की है. दोनों सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है. गया एसएसपी का कहना है, कि लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

क्या है मामलाः गया एसएसपी आशीष भारती के सामने दो मामले आए थे. एक मामले में विष्णुपद थाना के सब इंस्पेक्टर पर पैसे लेकर शराब के नशे में रहे कार सवार को छोड़ देने का आरोप है. वहीं, दूसरा मामला महकार थाना का है. महकार थाना के सब इंस्पेक्टर पर जानबूझकर विभागीय कामों में लापरवाही और विलंब करने का आरोप है. इन दोनों मामले में दोनों पुलिस पदाधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है.

जांच रिपोर्ट पर कार्रवाईः गया एसएससी आशीष भारती ने शिकायत मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक नगर और नगर पुलिस उपाधीक्षक वन से जांच कराई. दोनों अधिकारियों ने जांच के उपरांत रिपोर्ट गया एसएसपी आशीष भारती को सौंप दी. जांच रिपोर्ट में विष्णुपद थाने के पुलिस अवर निरीक्षक गुलशन कुमार पर रिश्वत लेकर नशे में धुत व्यक्ति और वाहन को छोड़ने की पुष्टि हुई.

महकार एसआई पर क्या है आरोपः जानकारी के अनुसार महकार थाना कांड संख्या 25/24 के अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक महेश्वर प्रसाद के द्वारा जानबूझकर कांड के निष्पादन में विलंब किया जा रहा था. लापरवाही की शिकायत मिलने के बाद इसकी जांच कराई गई, तो लापरवाही बरतने की पुष्टि हुई. इसके बाद महकार थाना में पोस्टेड पुलिस अवर निरीक्षक महेश्वर प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया.

"विष्णुपद थाना के सब इंस्पेक्टर गुलशन कुमार को शराब के नशे में धुत कार चालक और उसके वाहन को रिश्वत लेकर छोड़ने के आरोप में सस्पेंड किया गया है. वहीं, महेश्वर प्रसाद को कांडों के निष्पादन में जानबूझकर लापरवाही बरतने को लेकर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है."- आशीष भारती, एसएसपी गया.

इसे भी पढ़ेंः 'साली के इश्क में सुपारी देकर करवाई थी पत्नी की हत्या': गया पुलिस का सनसनीखेज खुलासा

गया: बिहार के गया में नशे में धुत्त कार सवार को पकड़ने के बाद रिश्वत लेकर छोड़ने और विभागीय कार्यों में लापरवाही के आरोप में अलग-अलग थानों में पोस्टेड दो दारोगा के खिलाफ एसएसपी कार्रवाई की है. दोनों सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है. गया एसएसपी का कहना है, कि लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

क्या है मामलाः गया एसएसपी आशीष भारती के सामने दो मामले आए थे. एक मामले में विष्णुपद थाना के सब इंस्पेक्टर पर पैसे लेकर शराब के नशे में रहे कार सवार को छोड़ देने का आरोप है. वहीं, दूसरा मामला महकार थाना का है. महकार थाना के सब इंस्पेक्टर पर जानबूझकर विभागीय कामों में लापरवाही और विलंब करने का आरोप है. इन दोनों मामले में दोनों पुलिस पदाधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है.

जांच रिपोर्ट पर कार्रवाईः गया एसएससी आशीष भारती ने शिकायत मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक नगर और नगर पुलिस उपाधीक्षक वन से जांच कराई. दोनों अधिकारियों ने जांच के उपरांत रिपोर्ट गया एसएसपी आशीष भारती को सौंप दी. जांच रिपोर्ट में विष्णुपद थाने के पुलिस अवर निरीक्षक गुलशन कुमार पर रिश्वत लेकर नशे में धुत व्यक्ति और वाहन को छोड़ने की पुष्टि हुई.

महकार एसआई पर क्या है आरोपः जानकारी के अनुसार महकार थाना कांड संख्या 25/24 के अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक महेश्वर प्रसाद के द्वारा जानबूझकर कांड के निष्पादन में विलंब किया जा रहा था. लापरवाही की शिकायत मिलने के बाद इसकी जांच कराई गई, तो लापरवाही बरतने की पुष्टि हुई. इसके बाद महकार थाना में पोस्टेड पुलिस अवर निरीक्षक महेश्वर प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया.

"विष्णुपद थाना के सब इंस्पेक्टर गुलशन कुमार को शराब के नशे में धुत कार चालक और उसके वाहन को रिश्वत लेकर छोड़ने के आरोप में सस्पेंड किया गया है. वहीं, महेश्वर प्रसाद को कांडों के निष्पादन में जानबूझकर लापरवाही बरतने को लेकर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है."- आशीष भारती, एसएसपी गया.

इसे भी पढ़ेंः 'साली के इश्क में सुपारी देकर करवाई थी पत्नी की हत्या': गया पुलिस का सनसनीखेज खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.