पटना : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. इसी कड़ी में लोजपा (R) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के करीबी सहयोगी माने जाने वाले हुलास पांडे के तीन ठिकानों पर आज छापेमारी की कार्रवाई की गई है.
चिराग के करीबी के ठिकानों पर ED का छापा : सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने पटना और बेंगलुरु में कुल तीन स्थानों पर छापेमारी की है. पटना में कार्रवाई गोला रोड स्थित 'जी फ्लाइट' और दानापुर के एक्सप्रेशन एग्जॉटिका के ब्लॉक ए, फ्लैट नंबर 407 पर की जा रही है. वहीं, बेंगलुरु में भी एक ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है.
आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई : यह छापेमारी हालिया दिनों में हुई आय से अधिक संपत्ति मामलों की कड़ी में की जा रही है. इससे पहले, संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ भी इस तरह की कार्रवाई की गई थी. संजीव हंस अभी पटना के बेउर जेल में बंद हैं, और उनके कई करीबियों से पूछताछ की जा चुकी है.
हुलास पांडेय पर ईडी का शिकंजा : प्रवर्तन निदेशालय की यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामलों में भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. बताया जाता है कि आज सुबह ईडी की टीम ने पटना स्थित गोला रोड के घर पर पहुंची. दूसरी तरफ एक और टीम ने बेंगलुरु में उनके ठिकाने पर छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक, टीम को एलजेपीआर नेता से जुड़ी कई जानकारी मिली थी. जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई. बता दें कि हुलास पांडेय, सुनील पांडेय के भाई हैं. सुनील पांडे ने पिछले दिनों बीजेपी की सदस्यता ली थी.
ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक सुनील पांडेय और हुलास पांडेय बरी, 25 साल बाद रोहतास एमपी-एमएलए कोर्ट ने दिया फैसला