राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

उदयपुर में फूड प्वाइजनिंग से एक महिला समेत 4 लोगों की मौत, 35 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती - Food poisoning in Udaipur - FOOD POISONING IN UDAIPUR

उदयपुर के कोटड़ा थाना इलाके में एक कार्यक्रम में फूड प्वाइजनिंग के बाद करीब 35 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई. इस घटना में एक महिला समेत चार लोगों की मौत भी हो गई. वहीं, 12 लोगों को इलाज के लिए गुजरात रेफर किया गया है.

FOOD POISONING IN UDAIPUR
फूड प्वाइजनिंग से 4 लोगों की मौत (फोटो : ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 28, 2024, 11:46 AM IST

फूड पॉइजनिंग से 4 लोगों की मौत (वीडियो : ईटीवी भारत)

उदयपुर. जिले के कोटड़ा थाना इलाके में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है. फूड प्वाइजनिंग के कारण एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच सामने आ रहा है कि कार्यक्रम में लोगों ने खाने के साथ देसी शराब भी पी थी. फूड प्वॉइजनिंग किस कारण हुई यह जांच का विषय है, लेकिन एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोगों के अस्पताल पहुंचने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. लगभग 35 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें से 12 लोगों को इलजा के लिए गुजरात रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलने के साथ ही कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी भी अस्पताल में पहुंचे.

पुलिस अधिकारी अशोक ने बताया कि सोमवार रात को कोटड़ा के गांव सावन क्यारा में चतरा पिता पुना पारगी के घर पुत्र की सगाई के बाद का एक कार्यक्रम था. इस दौरान गांव बोर्डी कला से वधु पक्ष भी शामिल हुआ था. इस बीच लोगों का स्वास्थ्य खराब होने लगा. बड़ी संख्या में स्थानीय अस्पताल में लोगों को भर्ती कराया गया, जहां से कई पीड़ितों को गुजरात भी रेफर किया गया है. जानकारी में सामने आया कि दूषित भोजन करने से एक साथ कई लोगों की तबीयत खराब हो गई.

इसे भी पढ़ें-भात कार्यक्रम में मिश्री मावा खाने से बच्चों सहित 90 लोग फूड पॉइजनिंग के हुए शिकार - Food poisoning case in Dausa

कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने बताया कि सगाई के बाद में एक कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के परिवार के लोग शामिल हुए थे. खाना खाने के बाद सभी लोग अपने घरों की ओर लौटें, लेकिन देर रात को तबीयत खराब हो गई जिसमें आनन-फानन में दो-तीन लोगों की ज्यादा तबीयत खराब होने पर उन्हें भर्ती कराया गया. मंत्री ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग के कारण चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 35 से 40 लोग फिलहाल अस्पताल में भर्ती बताए गए हैं, जिनमें से 12 लोगों को गुजरात रेफर किया गया है, क्योंकि कोटडा इलाके के नजदीक गुजरात पड़ता है. मंत्री ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर जहां चिकित्सा विभाग की टीम जांच कर रही है तो वहीं उदयपुर से सीएमएचओ और उदयपुर जिला कलेक्टर को भी पूरी जानकारी से अवगत कराया गया है. फिलहाल दोनों ही परिवारों की लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. देखते ही देखते अस्पताल में फूड प्वाइजनिंग की घटना के बाद मरीजों की कतार लग गई. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोगों के स्वास्थ्य खराब होने के कारण उदयपुर से भी चिकित्सकों की टीम भेजी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details