ETV Bharat / bharat

बीकानेर में दर्दनाक हादसा, सरकारी स्कूल में बने वॉटर टैंक की पट्टियां टूटने से 3 छात्राओं की मौत - ACCIDENT IN GOVERNMENT SCHOOL

बीकानेर में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में बने वॉटर टैंक (कुंड) की पट्टियां टूटने से तीन बच्चियों की मौत हो गई.

सरकारी स्कूल में हादसा
सरकारी स्कूल में हादसा (ETV Bharat Bikaner)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 18, 2025, 2:23 PM IST

Updated : Feb 18, 2025, 2:52 PM IST

बीकानेर : पांचू तहसील के केडली गांव में एक सरकारी स्कूल में बने कुंड की पट्टियां टूट गई. इस दौरान वहां खेल रही तीन बच्चियां पानी में डूब गई और पट्टियां और पत्थर उनके ऊपर गिर गए. हादसे में तीनों बच्चियों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्कूल के बच्चों ने गांव वालों और स्कूल शिक्षकों को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. फिलहाल तीनों बच्चियों के शवों को बाहर निकाला गया है. मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.

बीकानेर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और स्कूल में दो शिक्षक तैनात हैं. यह कुंड कुछ साल पहले ही बनाया गया था और ग्राम पंचायत के स्तर पर इसका निर्माण किया गया था. फिलहाल जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रामगोपाल शर्मा को मौके पर भेजा गया है. उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई है.

पढे़ं. बीकानेर के नोखा में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत

तीनों आपस में परिचित : स्कूल में हुए हादसे की शिकार तीनों बच्चियों आपस में परिचित और रिश्तेदार भी बताई जा रही है. नोखा थानाधिकारी अमित स्वामी ने बताया कि स्कूल परिसर में बने कुंड के ऊपर लगी पट्टियों के टूटने के चलते यह हादसा हुआ है. इस दौरान वहां खेल रही तीन बच्चियां कुंड में गिर गई और उनकी मौत हो गई. फिलहाल तीनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया है. घटना में प्राथमिक स्कूल की छात्रा प्रज्ञा, भारती और रवीना की मौत हो गई है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसर गया है.

बीकानेर : पांचू तहसील के केडली गांव में एक सरकारी स्कूल में बने कुंड की पट्टियां टूट गई. इस दौरान वहां खेल रही तीन बच्चियां पानी में डूब गई और पट्टियां और पत्थर उनके ऊपर गिर गए. हादसे में तीनों बच्चियों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्कूल के बच्चों ने गांव वालों और स्कूल शिक्षकों को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. फिलहाल तीनों बच्चियों के शवों को बाहर निकाला गया है. मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.

बीकानेर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और स्कूल में दो शिक्षक तैनात हैं. यह कुंड कुछ साल पहले ही बनाया गया था और ग्राम पंचायत के स्तर पर इसका निर्माण किया गया था. फिलहाल जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रामगोपाल शर्मा को मौके पर भेजा गया है. उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई है.

पढे़ं. बीकानेर के नोखा में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत

तीनों आपस में परिचित : स्कूल में हुए हादसे की शिकार तीनों बच्चियों आपस में परिचित और रिश्तेदार भी बताई जा रही है. नोखा थानाधिकारी अमित स्वामी ने बताया कि स्कूल परिसर में बने कुंड के ऊपर लगी पट्टियों के टूटने के चलते यह हादसा हुआ है. इस दौरान वहां खेल रही तीन बच्चियां कुंड में गिर गई और उनकी मौत हो गई. फिलहाल तीनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया है. घटना में प्राथमिक स्कूल की छात्रा प्रज्ञा, भारती और रवीना की मौत हो गई है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसर गया है.

Last Updated : Feb 18, 2025, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.